सोलन-दिनांक 18.02.2025
ज़िला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति एवं ज़िला स्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक आयोजित
सोलन-दिनांक 18.02.2025-उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्यानों की गुणवत्ता व भण्डार तथा एल.पी.जी. के सिलेंडरों के भार की समय-समय पर जांच करना सुनिश्चित करें। मनमोहन शर्मा ज़िला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति एवं ज़िला स्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि सोलन ज़िला में 340 उचित मूल्य की दुकाने हैं। उन्होंने कहा कि ज़िला में 340 उचित मूल्य की दुकानों में से 202 दुकानें सहकारी सभाओं, 130 व्यक्तिगत, 02 महिला मण्डलों तथा 06 ग्राम पंचायतों द्वारा संचालित की जा रही हैं।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि सोलन ज़िला में वर्तमान में 19 गैस एजेन्सियों के माध्यम उपभोक्ताओं को गैस उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ज़िला में उपभोक्ताओं तक घरेलू गैस वितरित करने की जानकारी पूर्व में पहुंचनी चाहिए ताकि सभी बिना किसी परेशानी के घरेलू गैस प्राप्त कर सकें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को रूट चार्ट के अनुसार रसोई गैस वितरण सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में ज़िला के विभिन्न स्थानों पर आवश्यकता एवं मांग के अनुसार उचित मूल्य की दुकानें खोलने के लिए चयनित स्थानों पर विचार-विमर्श भी किया गया।
उपायुक्त ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उचित मूल्य की दुकानों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहें ताकि उचित मूल्य पर बेहतर गुणवत्ता की खाद्य सामग्री बिल के साथ उपभोक्ताओं को उपलब्ध हो। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से उचित मूल्य की दुकाने समय पर खुलने की समय सारणी का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
बैठक में स्कूली बच्चों की मिड डे मील, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा 06 माह से 06 वर्ष तक के बच्चों को पोषाहार सहित अन्य विषयों पर सारगर्भित चर्चा की गई।
उपायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को मिड डे मील के राशन का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
ज़िला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले श्रवण कुमार हिमालयन ने विभागीय कार्य प्रणाली एवं आवश्यक मदों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर ज़िला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शालिनी पूरी, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) पदम देव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
==============================
सोलन दिनांक 18.02.2025
सोलन शहर में ‘नक्शा’ कार्यक्रम का पायलट आधार पर शुभारम्भ
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा एवं अतिरिक्त महासर्वेक्षक (उत्तर क्षेत्र) महेश चंद गौड़ ने संयुक्त रूप से आज यहां ड्रोन के माध्यम से ‘नक्शा’ (नेशनल जीयोस्पेशियल नॉलीज बेस्ड लैंड सर्वे ऑफ अर्बन हैबिटेशन) कार्यक्रम का पायलट आधार पर शुभारम्भ किया।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि ‘नक्शा’ कार्यक्रम पूर्ण होने पर भूस्वामियों को अपनी भूमि व भवनों की पूरी जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि नक्शा कार्यक्रम से शहरी निकाय भूमि का रिकॉर्ड बना रहेगा जिससे भूस्वामी की भूमि की सही पहचान हो सकेगी। उन्होंने कहा कि नक्शा कार्यक्रम पूर्ण होने के उपरांत भविष्य में शहर में विकसित की जाने वाली विभिन्न योजनाएं जैसे जल निकासी, मल निकासी तथा अन्य भवन निर्माण कार्य में सुगमता मिलेगी।
महेश चंद गौड़ा ने कहा कि नक्शा कार्यक्रम आज से देश के 150 शहरों में आरम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा आधुनिक तकनीक से सोलन नगर निगम क्षेत्र की मेपिंग की जाएगी। इस कार्य को पूरा करने में एक वर्ष का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि सर्वे ऑफ इंडिया ‘नक्शा’ कार्यक्रम में तकनीकी सहयोगी है।
उन्होंने कहा कि ‘नक्शा’ कार्यक्रम शहरी क्षेत्र निकायों के भूमि सम्बन्धित रिकॉर्ड के आधुनिकीकरण की दिशा में नवीनतम तकनीक के माध्यम से एक नई पहल है। इससे जहां भूस्वामियों को भवन निर्माण में सुविधा मिलेगी वहीं राजस्व रिकॉर्ड की जानकारी भी मिलेगी।
इस अवसर पर सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों द्वारा ‘नक्शा’ कार्यक्रम के विषय में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।
नगर निगम सोलन की महापौर ऊषा शर्मा, नगर निगम सोलन की आयुक्त एकता काप्टा, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन, नगर निगम सोलन की संयुक्त आयुक्त बिमला, सहायक आयुक्त नीरजा शर्मा, ज़िला राजस्व अधिकारी सुमेध शर्मा, नगर निगम सोलन के पार्षदगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।