*कॉलेजों में 55 प्रतिशत से उपर लेक्चरर के पद पड़े हैं खाली, बीजेपी सरकार सत्ता के नशे में बनी बैठी है अंधी: अभय सिंह चौटाला

*गंभीर विषय यह है कि जो 45 प्रतिशत नियमित लेक्चरर पढ़ा रहे हैं उनमें से भी 60 प्रतिशत से उपर अतिथि और एक्सटेंशन लेक्चरर हैं

*बीजेपी सरकार अपनी आंखें खोले और जल्द से जल्द स्थाई लेक्चरर की भर्तियां करे ताकि बच्चों के भविष्य को बचाया जा सके

चंडीगढ़, 24 फरवरी। इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार हरियाणा में शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से खत्म करके प्रदेश के युवाओं का भविष्य खराब करने पर तुली है। जहां सरकारी स्कूलों में अध्यापकों समेत अन्य सुविधाओं की भारी कमी है वहीं अब एक आरटीआई द्वारा उच्चतर शिक्षा विभाग से मिली बेहद चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि हरियाणा के 281 कॉलेजों में लेक्चरर के करीब साढ़े चार हजार पद खाली पड़े हैं जिनकी संख्या कुल स्वीकृत पदों की 55 प्रतिशत से उपर बनती है। इससे भी गंभीर विषय यह है कि जो 45 प्रतिशत नियमित लेक्चरर पढ़ा रहे हैं उनमें से भी 60 प्रतिशत से उपर अतिथि और एक्सटेंशन लेक्चरर हैं। यही नहीं करीब सौ एडेड कॉलेजों में 39 प्रिंसिपल ही नहीं हैं जिनकी संख्या भी लगभग 40 प्रतिशत बनती है। हर साल सेवानिवृत्ति के कारण लेक्चरर और प्रिंसिपल के पद खाली हो रहे हैं। लेकिन बीजेपी सरकार ने लेक्चरर की स्थाई भर्ती करने के बजाय कॉलेजों की शिक्षा का जिम्मा अतिथि और एक्सटेंशन लेक्चरर के उपर छोड़ रखा है। ऐसे में विद्यार्थी अच्छी शिक्षा कैसे पाएंगे और कैसे आगे अपने भविष्य को संवारेंगे?। बीजेपी सरकार को यह समझना होगा कि बिना लेक्चरर के विभिन्न विषयों में कॉलेज की पढ़ाई कर रहे बच्चे संबंधित विषयों का ज्ञान प्राप्त करने से महरूम हो रहे हैं अथवा महंगी कोचिंग लेने पर मजबूर हैं। शिक्षा व्यवस्था ठप्प होने के कगार पर है और बीजेपी सरकार पूरी तरह से सत्ता के नशे में अंधी बनी बैठी है। बीजेपी सरकार अपनी आंखें खोले और जल्द से जल्द स्थाई लेक्चरर की भर्तियां करे ताकि बच्चों के भविष्य को बचाया जा सके