ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज की कार्यशैली से प्रभावित होकर चित्रा सरवारा समर्थक गुरपाल माजरा व विस चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेश सूद ने भाजपा का दामन थामा
वहीं, वार्ड नंबर 10 से चित्रा सरवारा के कई समर्थक भी भाजपा में शामिल हुए
अम्बाला/चंडीगढ़, 24 फरवरी- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज की कार्यशैली से प्रभावित होकर आज भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में चित्रा सरवारा समर्थक गुरपाल माजरा तथा विधानसभा सभा चुनाव निर्दलीय लड़ने वाले प्रत्याशी धर्मेश सूद ने भाजपा का दामन थामा। इसके अलावा वार्ड नंबर 10 से भी चित्रा सरवारा कई समर्थक भाजपा में शामिल हुए।
भाजपा में शामिल हुए सभी लोगों का कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पार्टी के पटके पहनाते हुए स्वागत किया व कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद चुनाव में पूरी ताकत से भाजपा पार्टी उम्मीदवारों के साथ वह कार्य करते हुए उन्हें विजयी श्री दिलाने का कार्य करें।
इस दौरान वार्ड नंबर 10 से भाजपा प्रत्याशी रमन छतवाल की मौजूदगी में चित्रा सरवारा कई समर्थक भाजपा में शामिल हुए जिनमें वेद प्रकाश, अशोक राय, सतीश मेहंदीरत्ता, आनंद प्रकाश, बलविंद्र, रोहन, साहिल, अशोक सैनी, किरणपाल, रमेश शर्मा, सुरेंद्र, इंतजार, महेंद्र सिंह, रतनलाल, विनीत, रोहित, राजेश, इमतियाज, अनिल गुप्ता व अन्य ने भाजपा का दामन थामा।