जिला पुनर्वास केंद्र का लाभ उठाएं दिव्यांगजन : अमरजीत सिंह
उपायुक्त ने अधरंग से ग्रस्त प्रीतम चंद को भेंट की व्हील चेयर
हमीरपुर 25 फरवरी। दिव्यांगजनों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने के लिए उपायुक्त कार्यालय परिसर के हमीर भवन में स्थापित जिला पुनर्वास केंद्र दिव्यांगजनों के लिए काफी सुविधाजनक साबित हो रहा है। इस केंद्र के माध्यम से दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं अन्य उपकरण, फिजियोथैरेपी, व्हील चेयर्स और बैशाखी इत्यादि मुहैया करवाई जा रही हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को उपायुक्त अमरजीत सिंह ने ग्राम पंचायत मुंडखर के गांव ठारा के प्रीतम चंद को व्हील चेयर प्रदान की। प्रीतम चंद लंबे समय से अधरंग से ग्रस्त हैं और चलने-फिरने में असमर्थ हैं। उन्होंने व्हील चेयर प्रदान करने के लिए उपायुक्त और जिला पुनर्वास केंद्र के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
उपायुक्त ने बताया कि जिला पुनर्वास केंद्र में दिव्यांगजनों को कई सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। दिव्यांगजनों को इस केंद्र का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।
इस अवसर पर डीआरडीए की परियोजना अधिकारी अस्मिता ठाकुर, ज़िला पुनर्वास केंद्र के प्रभारी अधिकारी पवन बन्याल, तकनीशियन मनोज कुमार, अनिल कुमार तथा अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।