सोलन-दिनांक 25.02.2025

एक दिवसीय एम.एस.एम.ई. तथा कृषि ऋण मेला आयोजित

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि युवा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एम.एस.एम.ई.) से ऋण लेकर स्वरोज़गार प्रदाता बनकर अपने भविष्य को सवारे। मनमोहन शर्मा आज यहां अग्रणी बैंक (यूको) द्वारा आयोजित एक दिवसीय एम.एस.एम.ई. तथा कृषि ऋण मेले को सम्बोधित कर रहे थे।
मनमोहन शर्मा ने अग्रणी बैंक के अधिकारियों को एम.एस.एम.ई. के तहत दिए जाने वाले ऋण की जानकारी ग्राम स्तर तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एम.एस.एम.ई. युवाओं को ऋण प्रदान कर उनके लिए रोज़गार के अवसर सृजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि सोलन एक औद्योगिक ज़िला है, यहां पर युवा ऋण लेकर रोज़गार प्रदाता बन सकता है।
उन्होंने कहा कि अग्रणी यूको बैंक द्वारा ज़िला में सूक्ष्म लघु और मध्यम क्षेत्र के विकास के लिए वित्तपोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने किसानों से केसीसी सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह भी किया।
उपायुक्त ने इस अवसर पर पात्र लाभार्थियों को एम.एस.एम.ई. के तहत स्वीकृत किए गए लगभग 50 करोड़ रुपए के ऋण के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
यूको बैंक शिमला के अंचल प्रमुख प्रदीप आनन्द केसरी ने कहा कि इस वित्त वर्ष में एम.एस.एम.ई. के तहत सोलन ज़िला में 383.87 करोड़ रुपए का ऋण देने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इसमें से अभी तक 1556 पात्र लाभार्थियों को 193.49 करोड़ रुपए के ऋण प्रदान किए जा चुके हैं।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति निगम एवं महिला विकास निगम के प्रबंध निदेशक अजय कुमार यादव, यूको बैंक कलकता के उप महाप्रबंधक जयदीप चटर्जी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम सोलन के विकास एवं सुविधा अधिकारी अलोक गौतम, सहायक आयुक्त नीरजा शर्मा, उप निदेशक कृषि देवराज कश्यप, खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश कुमार सहित ज़िला के विभिन्न यूको बैंक के प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
=====================================
सोलन-दिनांक 25.02.2025
मासिक धर्म व स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम

ज़िला कार्यक्रम अधिकारी के सौजन्य से संस्कृत महाविद्यालय सोलन में आज मासिक धर्म व स्वच्छता विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह जानकारी ज़िला कार्यक्रम अधिकारी सोलन डॉ. पदम देव शर्मा ने दी।
डॉ. पदम देव शर्मा ने कहा कि जागरूक कार्यक्रम का उद्देश्य मासिक धर्म व स्वच्छता के विषय पर जागरूक करना है।
आयुष चिकित्सक डॉ. अनीता शर्मा ने मासिक धर्म व स्वच्छता के विषय में सभी को विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने जीवन में पोषण का ध्यान रखते हुए मासिक धर्म व स्वच्छता का पालन करना चाहिए।
इस अवसर पर मासिक धर्म व स्वच्छता विषय पर नारा लेखन तथा चित्र लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम में पोषण अभियान की ज़िला समन्वयक रेखा शर्मा, मिशन समन्वयक रेनू शर्मा तथा स्वयं सेवक मीनाक्षी शर्मा, व स्वास्थ्य विभाग से पदम मणि नेगी तथा राधा ने भाग लिया।
================================
सोलन -दिनांक 25.02.2025
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत शिविर आयोजित

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत आज कृषि विभाग द्वारा सोलन, कण्डाघाट, कुनिहार, नालागढ़ व धर्मपुर में शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी उप निदेशक कृषि सोलन देव राज कश्यप ने दी।
उन्होंने कहा कि शिविर में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।
शिविर में लगभग 100 किसानों ने भाग लिया।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र चम्बाघाट के प्रभारी डॉ. अमित, ज़िला कृषि अधिकारी डॉ. सीमा कंसल, कृषि विकास अधिकारी सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।