मुझे जन्मदिन पर भेंट किए फूलों से खाद बनेगी जो पौधों में डाली जाएगी जिससे फूल खिलेंगे और लोगों में मुस्कान बिखेरेंगे : ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज
ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज को जन्मदिन पर भेंट किए गए फूलों के गुलदस्तों से बनाई जाएगी खाद व अगरबत्ती
जन्मदिन पर शुभकामनाओं के हर संदेश ने मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी व मेरे दिन को और भी खास बना दिया : ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज को जन्मदिन पर भेंट किए गए फूलों के गुलदस्तों से कैंटोनमेंट बोर्ड बनाएगा खाद व अगरबत्ती, बोर्ड को दिए गुलदस्ते
अम्बाला/चंडीगढ़, 16 मार्च-हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज के 15 मार्च को जन्मदिन के अवसर पर उन्हें हजारों लोगों द्वारा भेंट किए गए फूलों के गुलदस्तों का सार्थक उपयोग करते हुए उसकी खाद और अगरबत्ती बनाई जाएगी।
ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि “मेरे जन्मदिन पर लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में प्यार के गुलदस्ते भेंट किए थे, हम नहीं चाहते कि यह फूल सड़कों पर गिरे, इन फूलों की खाद और अगरबत्ती बनाने के लिए इन्हें हर साल दिया जाता है, कैंटोनमेंट बोर्ड में खाद बनाने की नई मशीन लगी है, खाद बनने के बाद ये पौधों में डाली जाएगी जिससे फूल खिलेंगे और यह फूल लोगों में और मुस्कान बिखेरते रहेंगे”।
आज प्रात: कैंटोनमेंट बोर्ड से आए कर्मचारियों के सुपुर्द फूलों के गुलदस्ते किए गए। बड़ी संख्या में भेंट किए गए गुलदस्तों से ट्राली भर गई जिन्हें तोपखाना स्थित बोर्ड के कम्पोस्ट एरिया में ले जाया गया जहां पर फूलों को अब कम्पोस्ट करते हुए खाद और अगरबत्ती बनाई जाएगी।
शुभकामनाओं के हर संदेश ने मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी व मेरे दिन को और भी खास बना दिया : ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपने जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए आभार व्यक्त किया है। श्री विज ने कहा कि “मैं इस साल मुझे मिले जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए वास्तव में आभारी हूँ। हर संदेश ने मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी और मेरे दिन को और भी खास बना दिया। यह जानकर बहुत खुशी हुई कि इतने सारे लोगों ने मेरे बारे में सोचने और अपने प्यार भरे शब्द साझा करने के लिए समय निकाला। जीवन के एक और वर्ष का जश्न मनाना हमेशा मेरे पास मौजूद अद्भुत रिश्तों की याद दिलाता है, और आपके विचारशील संदेशों ने यह पुख्ता किया कि मैं आप सभी के लिए कितना आभारी हूँ। अपनी हार्दिक शुभकामनाओं के साथ मेरे जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए धन्यवाद”।
उत्सव की तरह मनाया गया मंत्री अनिल विज का जन्मदिन
कैबिनेट मंत्री अनिल विज का 15 मार्च को जन्मदिन पूरे अंबाला में बड़े ही हर्षोल्लास व उत्सव की तरह मनाया गया। जन्मदिवस के अवसर पर हरियाणा और अन्य राज्यों से भी लोगों द्वारा उनको बधाई व शुभकामनाएं देने वाले लोगों/प्रशंसकों का तांता दिनभर लगा रहा है।
बता दें कि कंपोस्ट खाद को बनाने के लिए फूल व पत्तों को एकत्रित कर कंपोस्ट खाद अर्थात जैविक खाद तैयार की जाती है।
=====================================
सात राज्यों के मरीजों को मिलेगा फायदा, अम्बाला छावनी में निर्माणाधीन एनसीडीसी में होगी रोगों की टेस्टिंग व रिसर्च वर्क : ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज
17 करोड़ रुपए की लागत से अम्बाला छावनी में बन रहा राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), यहां वैज्ञानिक करेंगे रिसर्च : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
चार एकड़ में एनसीडीसी बनाने का कार्य प्रगति पर, दूसरे फेज में बनेगी मुख्य बिल्डिंग : अनिल विज
ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने आज दोपहर अम्बाला छावनी के नग्गल में निर्माणाधीन एनसीडीसी का निरीक्षण किया
अम्बाला/चंडीगढ़, 16 मार्च-हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के नग्गल में बनाई जा रहे राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) में जहां विभिन्न रोगों से संबंधित टेस्ट की सुविधा होगी, वहीं बीमारियों से संबंधित रिसर्च वर्क भी होगा, रिसर्च वर्क होने से देश व विश्व को फायदा होगा।
ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज रविवार को नग्गल में निर्माणाधीन राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र (एनसीडीसी) का निरीक्षण कर रहें थे। उन्होंने इस केन्द्र का निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद सीपीडब्ल्यूडी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से यहां पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रयोगशाला बनाने के लिए चार एकड़ जमीन खरीदकर दी गई है ताकि टेस्ट के साथ-साथ रोगों पर रिसर्च हो सकें। लगभग 17 करोड़ रूपए की लागत से यह प्रयोगशाला बनाई जाएगी। यहां सभी वैज्ञानिक बैठेंगे जो रिसर्च व टेस्टिंग करेंगे। हरियाणा सहित आसपास के सात राज्यों के विभिन्न रोगों से संबंधित टेस्ट यहां हुआ करेंगे और उन्हें दिल्ली या पूना आदि प्रयोगशाला नहीं जाना पड़ेगा। इसके बनने से प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू, पंजाब, राजस्थान, पश्चिमी उत्तरी पूर्वी के लोगों को फायदा होगा।
पहले फेज का कार्य प्रगति पर जल्द नई मुख्य बिल्डिंग भी बनेगी : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रयोगशाला निर्माण के पहले फेज के तहत यहां पर कार्य चल रहा है जोकि जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। उसके बाद यहां चार एकड़ में मुख्य बिल्डिंग बननी है। एनसीडीसी के प्रावधानों के तहत लैबे बनाई जाएगी और सीपीडब्ल्यूडी इसपर कार्य कर रही है।
मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए
ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों से परियोजना के तहत पहले फेज का कार्य कब तक पूरा होगा और उसके बाद यहां पर क्या-क्या कार्य किए जाएंगे उसकी भी जानकारी ली।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. राकेश सहल, डॉ. हितेश वर्मा, डॉ. संजीव अग्रवाल, डॉ. संजीव हरि, नायब तहसीलदार सुनिल कुमार, पार्षद श्याम सुन्दर अरोड़ा, भाजपा नेता परमजीत सिंह, जसबीर जस्सी, फकीरचंद सैनी, राजीव त्यागी, संजीव वालिया, दीपचंद के साथ-साथ अन्य अधिकारी लोग मौजूद रहें।
अम्बाला छावनी को इसलिए चुना एनसीडीसी के लिए
अम्बाला छावनी में एनसीडीसी का निर्माण इसलिए हुआ क्योंकि यह हवाई, रेलवे जंक्शन और रोड नेटवर्क से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। छावनी में अटल कैंसर देखभाल केंद्र, सिविल अस्पताल अंबाला छावनी और तीन मेडिकल कॉलेज इसके नजदीक है, जहां से नियमित नमूने लिए जा सकते हैं।
नई बीमारियों का पता लगाने, नियंत्रित करने व रोकने में मदद करेगी शाखा
एनसीडीसी शाखा में इबोला वायरस रोग (2014), महामारी इन्फ्लुएंजा ए एच1एन1 (2009-10), सार्स प्रकोप जैसी नई संक्रामक बीमारियों का पता लगाने, नियंत्रित करने और रोकने में मदद करेंगी। शाखा में डायरिया, हैजा, टाइफाइड, हेपेटाइटिस ए और ई, चिकनपॉक्स और खसरा आदि जैसी हवा, पानी और खाद्य जनित बीमारियों के प्रकोप का पता लगाने, इलाज करने और रोकने का कार्य होगा।
एनसीडीसी में हर फ्लोर पर यह सुविधाएं होगी
ग्राउंड फ्लोर:-
रिसेप्शन, वेटिंग एरिया रूम, लॉबी, कांफ्रेंस हॉल, एडमिन आफिस, सिक्योरिटी रूम, आईटी वीडियो रूम, हेड आफ एनसीडीसी रूम एवं अन्य प्रशासनिक कार्यालय होंगे।
फर्स्ट फ्लोर:-
सेम्पल कलेक्शन एवं यूटीलिटी रूम, वेटिंग रूम, लॉबी के अलावा, क्लाइमेट चेंज रूम, ईओसी रूम, ट्रेनिंग रूम, आईडीएसपी, ईपीडीमिलॉजी स्टाफ रूम, पैंट्री एवं अन्य रूम होंगे।
सेकेंड फ्लोर:-
इस फ्लोर में लैब व अन्य उपकरण लगाए जाएंगे जिनमें क्लाईमेट चेंज रूम, माक्रो लैब बैक्टीरयोलॉजी, एएमआर लैब, लैब टीचिंग एंड डेमो रूम, एएमआर आफिसर रूम, वीरोलॉजी, लौबी एवं अन्य रूम होंगे।
थर्ड फ्लोर:-
नॉन बीएसएल लैब एरिया, बीएसएल-2 लैब एरिया, स्टाफ कॉमन रूम, ओपन टैरेस, पैंट्री एवं अन्य रूम होंगे तथा पूरी बिल्डिंग में दो लिफ्टों का प्रावधान भी हैं।