ज़िला स्तरीय मासिक मूल्यांकन बैठक का आयोजन
HAMIRPUR-18.03.25-आज दिनाक 18 /03 /2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ प्रवीण चौधरी की अध्यक्षता में सी ऍम ओ ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में ज़िला स्तरीय
मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिला स्वास्थ्य अधिकारी
डा. संजय जगोता, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील वर्मा, डा. अजय
अत्री, डा. राकेश ठाकुर व डा. कमलजीत और सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी,
स्वास्थ्य शिक्षक, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक , लेखाकार, ब्लाक प्रोग्राम
मैनेजर उपस्थित रहे l
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चौधरी
द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की विस्तार से
चर्चा की गई l और उन्होंने खंड स्तर पर आयुष्मान और हिमकेयर में होने
वाले खर्चे के बारे में विस्तार से चर्चा की इसके अलावा उन्होंने कहा कि
गर्भवती महिलाएं अपना शीघ्र पंजीकरण अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में
करवाएं तथा गर्भावस्था के दौरान चार दौरे सुनिश्चित करें और प्रसव पूर्व
जो भी महिलाएं जाँच के लिए आती हैं उन्हें परिवार नियोजन के उपायों के
बारे में भी जानकारी दें l
और कहा की नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लान के हिसाब से होना चाहिए और कहा
की तय किये दिन पर ही टीकाकरण होना चाहिए और टीकाकरण के दिन स्वास्थ्य
पर्यवेक्षक वहां पर पर्यवेक्षण के लिए जरुर जाएं और सत्र के दौरान
लाभार्थी को अगले टीकाकरण के बारे में जरुर बताएं और कहा की राष्ट्रीय
बाल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत काम कर रही टीमों द्वारा बच्चों की
जाँच करते समय बच्चे में जो बीमारी पाई जाती है उनको सही परामर्श देकर
बड़े अस्पताल में भेजें और राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के दौरे की
योजना का खण्ड चिकित्सा अधिकारी को जानकारी होना चाहिए l
उन्होंने कहा कि उपलब्ध स्वास्थ्य सम्बन्धी आंकड़ों का गहन
विशलेषण करें तथा आवश्यक सुधारात्मक कदम तत्काल उठाएं तथा विभिन्न
कार्यक्रमों के अंतर्गत आबंटित धनराशी का समय पर खर्च करना भी सुनिश्चित
करें l
=================================
टौणी देवी मंे आंगनवाड़ी के पदों के लिए आवेदन अब 22 तक
कनूनगो-पटवारियों की हड़ताल के कारण बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि
हमीरपुर 18 मार्च। बाल विकास परियोजना टौणी देवी के अंतर्गत ग्राम पंचायत समीरपुर के आंगनवाड़ी केंद्र जोल दर्जियां, ग्राम पंचायत काले अंब के आंगनवाड़ी केंद्र भलेड़ा, ग्राम पंचायत कक्कड़ के आंगनवाड़ी केंद्र छंब और ग्राम पंचायत लग-कढियार के आंगनवाड़ी केंद्र कढियार में आंगनवाड़ी सहायिका के एक-एक पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 22 मार्च कर दी गई है।
टौणी देवी खंड के बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि इन पदों के लिए पात्र एवं इच्छुक महिलाओं से 17 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। लेकिन, बीते दिनों कानूनगो एवं पटवारियों की हड़ताल के कारण कई उम्मीदवारों को आय प्रमाण पत्र बनवाने में दिक्कतें आ रही थीं। इसलिए, अब आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।
अब ये आवेदन 22 मार्च शाम 5 बजे तक सीडीपीओ कार्यालय टौणी देवी में जमा करवाए जा सकते हैं। इसी प्रकार दस्तावेजों के सत्यापन, साक्षात्कार और चयन की प्रक्रिया की तिथि को 20 मार्च के बजाय 27 मार्च को निर्धारित किया गया है। यह प्रक्रिया अब 27 मार्च को सुबह 10 बजे एसडीएम कार्यालय हमीरपुर में होगी। इसके लिए अलग से व्यक्तिगत बुलावा पत्र नहीं भेजे जाएंगे। भर्ती की अन्य शर्तें पूर्ववत ही रहंेगी।
====================================
झलाण, किटपल और अन्य गांवों में 4 दिन आंशिक रूप से बाधित रहेगी बिजली
नादौन 18 मार्च। विद्युत उपमंडल धनेटा के अंतर्गत बदारन फीडर की लाइनों को बदलने के कार्य के चलते गांव झलाण, लुहारली, चेली, अनसरा, किटपल, भियांबी और आसपास के अन्य गांवों में 19 से 22 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। सहायक अभियंता सुशील कुमार ने इस दौरान क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
====================================
27 मार्च को होगी शिमला में होगी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक
धर्मशाला, 18 मार्च। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, प्रदीप कुमार ने जारी प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी दी कि प्रकाशित 55-बस रूटों के आबंटन हेतु 27 मार्च को दोपहर 12ः30 बजे क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कांगड़ा स्थित धर्मशाला की विशेष बैठक निदेशक परिवहन कार्यालय शिमला में प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि जिन प्रार्थियों व वाहन मालिकों ने 10 मार्च, 2025 तक धर्मशाला क्षेत्र के अधीन प्रकाशित रूटों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वे स्वयं इस बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें, ताकि उपरोक्त ई-बस रूटों के आबंटन बारे क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा निर्णय लिया जा सके।