राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में तीन दिवसीय कहलूर लोकोत्सव का समापन
बिलासपुर,20 मार्च : राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में आयोजित तीन दिवसीय कहलूर लोकोत्सव का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस अवसर पर उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हमारी समृद्ध लोकसंस्कृति को संजोने और संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे उत्सव न केवल हमारी संस्कृति को संजोते हैं बल्कि नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ने में भी सहायक होते हैं।
लोकोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा। गिद्दा, धाजा, संस्कार गीत, तुम्बा गाथा, लोक गीत, गुगा गाथा, लोक नृत्य और युगल गीत जैसी प्रस्तुतियाँ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं। इन प्रस्तुतियों ने हिमाचल प्रदेश की परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शकों ने भाग लिया और लोकनृत्य एवं लोकगीतों का भरपूर आनंद लिया।