स्वयं सहायता समूह त्योहारों के अनुरूप तैयार करें खाद्य उत्पाद : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल
लोन दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए उपायुक्त चंबा,
112 स्वंय सहायता समूहों को वितरित की 3 करोड़ 5 लाख 20 हज़ार रुपये की ऋण राशि
चंबा 22 मार्च 2025,ग्रामीण विकास अभिकरण चंबा के सौजन्य से आज डीआरडीए सभागार में स्वयं सहायता समूहों के लिए लोन दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में स्वयं सहायता समूहों के लिए लोन दिवस का आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस विशेष आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों को आजीविका अर्जित करवाने वाली गतिविधियों के लिए ऋण उपलब्ध करवाना है ताकि मिशन से जुड़ी समस्त महिलाएं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बैंकों और स्वयं सहायता समूहों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा और भविष्य में अधिक से अधिक समूहों को ऋण की सुविधा का लाभ भी प्राप्त होगा।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 112 महिलाओं को 3 करोड़ 5 लाख 20 हज़ार रुपए की ऋण राशि वितरित की। इसके अलावा उपायुक्त ने उन वित्तीय साक्षरता समुदाय संसाधन व्यक्तियों को भी प्रशस्ति पत्र और समृद्धि चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जिन्होंने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को ऋण आवेदन प्रक्रिया के लिए प्रेरित किया तथा साथ ही बैंकों में सबसे अधिक ऋण प्रकरण प्रस्तुत करवाया।
उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं अपनी आर्थिकी को मजबूत करने के लिए अनकों प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के द्वारा तैयार किए गए अनेकों उत्पादों की बिक्री के लिए जिला के ऐतिहासिक चौगान नंबर-2 में प्रत्येक सोमवार को हिम-ईरा की दुकानें लगाई जाएंगी ताकि महिलाएं अपने उत्पादों की बिक्री करना सुनिश्चित बना सकें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस संदर्भ में निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक सोमवार को चौगान नंबर-2 में उक्त व्यवस्था करना सुनिश्चित बनाएं ताकि महिलाएं अपने उत्पादों की बिक्री कर सकें। उन्होंने सभी समूहों से जुडी महिलाओं से यह भी आग्रह किया कि त्योहारों के अनुरूप भी अपने उत्पाद तैयार करें ताकि उत्पादों की विक्री को ओर भी बढ़ाई जा सके।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ संवाद किया जिसमें उनके अनुभव और विभिन्न समस्याओं के बारे विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने महिलाओं को स्वंय सहायता समूह लोन दिवस के साथ विश्व जल दिवस की शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, जिला विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, अर्थशास्त्री विनोद कुमार, समन्वयक स्वयं सहायता समूह निशा कुमारी, बड़ी संख्या में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रही।
=====================================
वाहन मालिक 31 मार्च 2025 तक जमा करवाएं पैसेंजर व गुड्स टैक्स-आरटीओ चंबा
चंबा 22 मार्च 2025,ऐसे वाहन मालिक जिन्होंने बकाया पैसेंजर व गुड्स टैक्स अभी तक जमा नहीं करवाया है उसके लिए सरकार द्वारा अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दी गई है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबा ने सभी मालवाहक वाहनों, टैक्सी - मैक्सी व कांट्रेक्ट कैरिज बसों के मालिकों को सूचित किया है कि बकाया पैसेंजर व गुड्स टैक्स के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विशेष नीति के तहत जुर्माना राशि पर 10% की छूट वाहन मालिकों को 31 मार्च 2025 तक दी गई है उन्होंने सभी वाहन मालिकों से अपील की है कि वे 31 मार्च 2025 तक अपना पूरा बकाया पैसेंजर व गुड्स टैक्स 10% छूट के साथ जमा करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा 31 मार्च 2025 के पश्चात 100% जुर्माना राशि के साथ विशेष पथ कर वसूला जाएगा।
उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2022 से पूर्व यह पैसेंजर व गुड्स टैक्स राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा लिया जाता था तथा अब इसे परिवहन विभाग द्वारा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2022 से पूर्व में अदा किए गए टैक्स के भुगतान का विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एन ओ सी) प्राप्त कर संबंधित वाहन पंजीकरण, लाइसेंस प्राधिकरण तथा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जहां पर वाहन पंजीकृत है में जमा करवा सकते हैं।
=================================
भटियात उपमंडल में अवैध कब्जों को हटाने की प्रक्रिया जारी,
अब तक हटाए जा चुके हैं 10 अवैध कब्जे-एसडीएम भटियात,
चंबा 22 मार्च 2025,भटियात उपमंडल के अंतर्गत इन दिनों सरकारी भूमि पर किए गए अबैध कब्जों / निर्माण को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी (ना) भटियात पारस अग्रवाल द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि उपमण्डल भटियात में जितने भी अबैध कब्जाधारियों के खिलाफ राजस्व अदालत द्वारा वेदखली के आदेश पारित किए गए हैं उन सभी के द्वारा किए गए अबैध कब्जों को हटाया जा रहा है। इस कड़ी में अब तक उपमण्डल भटियात की तहसील चुवाड़ी के 2 अबैध कब्जे नगर पंचायत चुवाड़ी में व एक मलूण्डा गांव में अबैध कब्जों को हटाया जा चुका है। तहसील सिहुन्ता के गांव डैंठा, सरोग, सिहुन्ता व समोट तथा उप तहसील ककीरा के ककीरा बाजार में 3 तथा नैनीखड में 1 अबैध कब्जा को उखाड़ा जा चुका है। इस प्रकार अब तक कुल 10 अवैध कब्जों को हटाया जा चुका है।