सोलन-दिनांक 22.03.2025-अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ युवाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार सतत् कार्यशील है। संजय अवस्थी आज द सोलन डिस्ट्रिक्ट ट्रक ऑपरेटर को-ऑपरेटिव ट्रांसपोर्ट सोसायटी लिमिटेड (एस.डी.टी.ओ.) और द अर्की तहसील ट्रक ऑपरेटर यूनियन (ए.टी.टी.ओ) द्वारा दाड़लाघाट में आयोजित 31वें वार्षिक देव जातरा समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
31वें वार्षिक देव जातरा समारोह में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आए 11 देवताओं ने उपस्थित होकर सभी को आशीर्वाद दिया।
संजय अवस्थी ने अवसर उपस्थित देवताओं के समक्ष शीश नवाया और सभी के सुख और समृद्धि की कामना की।
विधायक ने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है और प्रदेश सरकार संस्कृति संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि युवा आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ अपनी संस्कृति को आत्मसात करें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में युवाओं के लिए रोज़गार व स्वरोज़गार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोज़गार प्रदान करने के लिए ‘राजीव गांधी ई-टैक्सी योजना’ आरम्भ की गई है। योजना के तहत युवाओं को ई-टैक्सी खरीदने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह योजना जहां युवाओं को स्वरोज़गार उपलब्ध करवाने में सहायक सिद्ध होगी वहीं प्रदेश को ग्रीन राज्य बनाने में भी अहम भूमिका निभाएगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत तीसरा बजट हिमाचल के विकास को मज़बूत आधार प्रदान करेगा।
संजय अवस्थी ने कहा कि दाड़लाघाट क्षेत्र परिवहन तथा औद्योगिक विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट के निर्माण कार्य पर 14.50 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। शीघ्र ही यहां कक्षाएं आरम्भ होंगी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के खाता गांव को सम्पर्क मार्ग से जोड़ने के लिए इसी वर्ष कार्य आरम्भ किया जाएगा।
संजय अवस्थी ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को समुचित रूप से क्रियाशील करने के लिए विभिन्न पद सृजित करने की अधिसूचना जारी हो गई है। शीघ्र ही यहां चिकित्सक, पैरा मेडिकल कर्मी एवं अन्य पद भरे जाएंगे और प्रयोगशाला भी क्रियाशील होगी।
उन्होंने दाड़लाघाट में कार्यरत सीमेंट कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रक ऑपरेटरों की विभिन्न समस्याओं को शीघ्र उचित स्तर पर निपटाएं।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनी तथा इनके शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत नवगांव के प्रधान कृष्ण देव गौतम, ग्राम पंचायत रौड़ी की प्रधान रीना शर्मा, ग्राम पंचायत कोटली के उप प्रधान जय प्रकाश ठाकुर, ग्राम पंचायत क्यारडु के उप प्रधान मोहन सिंह ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप व रमेश ठाकुर, एस.डी.टी.ओ. ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष जय देव कौंडल, ए.डी.के.एम. ट्रक ओपरेटर यूनियन के अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ला, बाघल लैंड लूजर ट्रक ओपरेटर सोसायटी दाड़लाघाट के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, ए.टी.टी.ओ. ट्रक ओपरेटर यूनियन के अध्यक्ष ऋषी देव शर्मा, एक्स सर्विसमेन ट्रक ओपरेटर यूनियन के अध्यक्ष रोशन लाल ठाकुर, विद्या सागर ठाकुर, अडानी सीमेंट कंपनी से राजेंद्र कूर्मी, पुलिस उप-अधीक्षक दाड़लाघाट संदीप शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता शशिपाल, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड अर्की के अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार, नायब तहसीलदार दाड़लाघाट प्रेम लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति, विभिन्न ट्रक ऑपरेटर यूनियन के सदस्य व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।