बजट सत्र के नौवें दिन बजट पर चर्चा के दौरान इनेलो विधायक दल के नेता अदित्य देवीलाल ने कृषि, कानून व्यवस्था, यातायात सडक़ एवं परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से संबंधित विभागों से जुड़े अति महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया
कुल मिलाकर बजट में प्रदेश के लोगों को छलने का काम किया है: अदित्य देवीलाल
अदित्य देवीलाल ने उनके खुद के साथ घटी रोडरेज की घटना का किया जिक्र: 10 मार्च को पंचकूला में यह घटना घटी जिसकी उन्होंने विडियो बनाकर तुरंत पंचकूला के एसपी और डीसी को भेजी लेकिन आजतक किसी ने उनसे संपर्क तक नहीं किया है
चंडीगढ़, 20 मार्च। वीरवार को बजट सत्र के नौवें दिन बजट पर चर्चा के दौरान इनेलो विधायक दल के नेता अदित्य देवीलाल ने कृषि, कानून व्यवस्था, यातायात सडक़ एवं परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रदेश पर कर्ज आदि से संबंधित विभागों से जुड़े अति महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने हरियाणा के गरीब, मजदूरों और छोटे व्यापारियों समेत सभी वर्गों की अनदेख्री की है। कुल मिलाकर बजट में प्रदेश के लोगों को छलने का काम किया है। सरकार ने सदन में कहा कि इस वित्त वर्ष के लिए 13 प्रतिशत बजट बढ़ाया है लेकिन असल में बजट में 7.9 प्रतिशत की बढ़ौत्री की गई है। कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़ परिवहन, जनस्वास्थ्य जैसे विभागों के बजट को पिछले साल के बजट की तुलना में घटाया गया है। सकल उधोग में कमी की गई है। राजकोषिय घाटा बढ़ा है। 2005 में जब स्वर्गीय ओपी चौटाला मुख्यमंत्री थे तब प्रदेश पर कर्ज 23319 करोड़ रूपए था जो 2014-15 में बढक़र 70943 करोड़ रूपए हो गया था। अब बीजेपी के साढ़े दस साल के राज में राजकीय सार्वजनिक उपक्रमों को मिलाकर प्रदेश पर कुल कर्ज 4 लाख 21 हजार करोड़ को पार कर गया है। सरकार ने जिन फसलों पर एमएसपी देने की घोषणा की है उनमें से खोपरा, जूट और रागी जैसी फसलें हरियाणा में होती ही नहीं हैं। एक तरफ बीजेपी सरकार कहती है कि किसान रीड की हड्डी है और दूसरी तरफ उसी किसान को खाद के लिए लाइन में खड़ा रखती है और उनपे लाठीचार्ज करती है। हरियाणा रूरल डेवलपमेंट इंडेक्स में पूरे देश में 15वें स्थान पर है। रोड़ एवं पुल के मामले में 23वें स्थान पर है।
कानून व्यवस्था की पोल खोलते हुए अदित्य देवीलाल ने उनके खुद के साथ घटी रोडरेज की घटना बताते हुए कहा कि उनके साथ 10 मार्च को पंचकूला में यह घटना घटी जिसकी उन्होंने विडियो बनाकर तुरंत पंचकूला के एसपी और डीसी को भेजी। लेकिन उनसे तीन बार काल करने के बाद भी आजतक किसी ने उनसे संपर्क तक नहीं किया है। अगर एक विधायक के साथ ऐसी घटना घटने के बाद कोई सुनवाई नहीं होती तो बीजेपी सरकार में आमजन की सुनवाई कैसे होगी? और सरकार लोगों का क्या भला करेगी? उन्होंने पूर्व विधायकों की पेंशन और मानदेय बढ़ाने की मांग भी रखी। साथ ही राजस्थान की तर्ज पर हरियाणा के विधायकों को हर साल विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रूपए देने की भी मांग रखी।
देश का सबसे बड़ा धन युवा है लेकिन युवाओं को मौका नहीं मिलने के चलते विदेश जाने को हैं मजबूर: अर्जुन चौटाला
हमारी अपनी विचारधारा है, हमारी विचारधारा ना तो कांग्रेस से मिलती है ना ही बीजेपी से मिलती है
इनेलो के विधायक अर्जुन चौटाला ने बजट चर्चा पर अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि सरकार बजट में बड़े-बड़े दावे कर रही है जबकि बजट पढऩे से पता लगता है कि आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया है। 13 प्रतिशत सालाना दर से सरकार पर कर्ज बढ़ रहा है। आज हमारा कर्ज जीडीपी के मुकाबले 26 प्रतिशत से ज्यादा है। इसके अलावा राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों के कर्ज की गारंटी भी सरकार देती है। अगर बात करें तो हरियाणा का कर्ज जीडीपी के मुकाबले 28 प्रतिशत बनता है। जीडीपी और कर्ज के बीच में अंतर 20 प्रतिशत है। जो नियमों के हिसाब से बहुत ज्यादा है। अगर सरकार पर कर्ज चढ़ता है तो जनता के ऊपर ही वजन बढ़ेगा। इससे भविष्य में हरियाणा का विकास भी प्रभावित होगा। हमारे पड़ोसी राज्य पंजाब के ऊपर बहुत कर्जा चढ़ा है। उनके हालात ऐसे हैं कि उनके पास कर्मचारियों को वेतन देने का पैसा भी नहीं है।
यदि हम रेवेन्यू पैदा नहीं करेंगे तो हमारा नुकसान होगा। सरकार कहती है कि प्राइमरी सेक्टर से 18 प्रतिशत, सेकेंडरी सेक्टर से 29 प्रतिशत और सर्विस सेक्टर से 53 फीसदी रेवेन्यू कमाया है। सुनने में बड़ा अच्छा लगता है लेकिन सरकार ने इंडस्ट्री सेक्टर को बढ़ाने का काम नहीं किया है। यदि हम इंडस्ट्री सेक्टर को बढ़ाने का काम नहीं करेंगे। तो अर्थव्यवस्था तरक्की कैसे करेगी। औद्योगिक क्षेत्र में विकास तब आएगा जब प्राइवेट प्लेयर्स बाजार में आएंगे। सरकार ने अपने ही उपक्रमों को बेचने का लक्ष्य रख दिया है। देश का सबसे बड़ा धन युवा है। लेकिन वह युवा मौका नहीं मिलने के चलते विदेश में जाने को मजबूर है। आज हम सुनीता विलियम्स के धरती पर वापस आने की खुशी मना रहे हैं लेकिन हकीकत यह है कि ना तो हम सुनीता विलियम्स को पढऩे वाले थे और ना ही उनको अंतरिक्ष में भेजने वाले थे। हमारे देश के युवा देश की तरक्की को एक मुकाम तक पहुंचा सकते हैं। लेकिन मौका नहीं मिलने के चलते वह देश छोड़ने को मजबूर है। यह बहुत गंभीर हालत है। बजट में शिक्षा में 2000 करोड़ की कटौती की गई है। जबकि हमारी आबादी बढ़ती जा रही है।
सदन में इनेलो ही विपक्ष की भूमिका निभाने का काम कर रहा है। कांग्रेस का कोई भरोसा नहीं वह कब वॉकआउट करके चले जाएं। इसलिए बोलने का अतिरिक्त समय मांगने पर स्पीकर ने विधायक अर्जुन चौटाला को 2 मिनट बोलने का अतिरिक्त समय दिया। अर्जुन चौटाला ने कहा कि जब हाउस चलता है तो इस पर खर्च होता है और यह खर्च जनता के पैसे से निकलता है। हमारी अपनी विचारधारा है, हमारी विचारधारा ना तो कांग्रेस से मिलती है ना ही बीजेपी से मिलती है। कांग्रेस को बजट में इतनी ही कमियां दिखती है तो उन्हें मुख्यमंत्री का जवाब भाषण पर सुनना चाहिए था। अगर हम यहां नहीं बैठते हैं तो जनता का पैसा बर्बाद करते हैं।
बजट में ऊर्जा क्षेत्र के अंदर 23 प्रतिशत की कमी की गई है जबकि ऊर्जा तो अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी होती है। आज हमें ऊर्जा खरीदनी पड़ती है रही है। सरकारी उद्योगों को ग्रीन सब्सिडी देने का काम करती है लेकिन हरियाणा में ऐसा कुछ नहीं हो रहा। आज दुनिया में 90 प्रतिशत सौर ऊर्जा की सेल चीन से मिल रहे हैं यदि हम इस दिशा में काम करेंगे तो ऊर्जा का वजन सरकार से कम होगा।