सोलन-दिनांक 21.03.2025-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सेठी की धर्म पत्नी रेणु सेठी के असामायिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
रेणु सेठी का आज प्रातः लम्बी बीमार के उपरांत निधन हो गया।
डॉ. शांडिल श्रीमती रेणु सेठी के निधन की जानकारी मिलने के उपरांत आज सुरेन्द्र सेठी के सोलन स्थित आवास पहुंचे और दिवंगत रेणु सेठी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
उन्होंने कहा कि रेणु सेठी जीवन भर समाज के दीन एवं दुखी व्यक्तियों की सेवा में समर्पित रहीं और उन्होंने सभी को समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रेणु सेठी के सामाजिक कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा।
डॉ. शांडिल ने शोक संतप्त परिजनों के साथ अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की।
उन्होंने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।