हरियाणा, पंजाब और केंद्र की सरकारों को किसानों की चिंता नहीं – पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

24 फसलों को एमएसपी देने का दावा झूठा, हरियाणा की मंडियों में फसलें खरीद के लिए पड़ी और गेहूं खरीद की तैयारी भी लटकी हुई – दुष्यंत चौटाला

कांग्रेस का अपने केडर पर कंट्रोल नहीं, व्यक्ति विशेष के चलते नहीं बना पा रही नेता प्रतिपक्ष – दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़, 21 मार्च। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि आज हरियाणा, पंजाब और केंद्र सरकार किसानों को कमजोर करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मांगों पर चर्चा करके गौर करने की बजाय धरने पर बैठे किसानों को जबरन रातों-रात उठा रही है और उनके साधनों को क्षति पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि तीनों सरकारे किसानों के हित में नहीं है। शुक्रवार को वे जींद में पत्रकारों से रूबरू थे। जींद स्थित जेजेपी कार्यालय पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का दावा करते है, जबकि हैरानी की बात है कि केंद्र सरकार 23 फसलों को एमएसपी पर खरीदने की बात करती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भावांतर भरपाई योजना पर खरीदे जाने वाली फसलों को भी एमएसपी से जोड़ती है, जबकि मंडियों में आज हालात ये है कि कई दिनों से फसलों की खरीद ठप पड़ी है। उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद को लेकर भी सीएम गंभीर नहीं है इसीलिए चार दौर की वार्ता के बावजूद लेबर और ट्रांसपोर्ट के टेंडर लंबित पड़े है। एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधानसभा बजट सत्र में जो कुछ हो रहा है, उसे जनता अच्छे से देख रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बजट में भी कुछ नया देखने को नहीं मिला। सरकार न तो कोई नई योजना लेकर आई और न ही पुरानी योजनाओं को बजट दिया।

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज कांग्रेस की हालत दयनीय है। उन्होंने कहा कि दिल्ली, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बन गए है और बिहार में भी चुनाव होकर सीएम बन जाएगा, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति नहीं कर पाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि व्यक्ति विशेष के दबाव के चलते कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष का निर्णय नहीं ले पा रही है और ये दिखाता है कि केडर पर कंट्रोल नहीं होने के कारण संगठन का क्या हाल हो जाता है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने संगठन विस्तार का काम शुरू कर दिया है और हर जिले में कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी संगठन में नियुक्तियों की प्रक्रिया को तेजी से बढ़ाया जाएगा और अप्रैल-मई में प्रदेशभर में सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा। इस अवसर पर अनेक लोगों ने जेजेपी ज्वाइन की। गांव धमतान साहिब से इनेलो छोड़कर धर्मपाल, होशियार सिंह नैन, चरण सिंह, अनिल नैन आदि जेजेपी में आए।