राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के अंतर्गत आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारंभ उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने उनका स्वागत किया।

बिलासपुर, 21 मार्च: राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के अंतर्गत आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारंभ उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने उनका स्वागत किया।
उपायुक्त ने पहलवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कुश्ती भारत की प्राचीन खेल परंपरा का अभिन्न अंग है और यह युवा पीढ़ी में अनुशासन, शारीरिक मजबूती और मानसिक दृढ़ता को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में सहायक होते हैं।
इस कुश्ती प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों के मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता 23 मार्च को फाइनल मुकाबलों के साथ संपन्न होगी।
इस अवसर पर मेला आयोजन समिति के सदस्य, बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।