ऊना में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
ऊना, 20 मार्च। ऊना जिला में नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शहरी स्थानीय निकायों के लिए नगर निगम के आयुक्त एवं एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिला के सभी नगर परिषद व नगर पंचायतों के प्रतिनिधियों, अधिकारियों और नगर निगम के सफाई कर्मियों ने भाग लिया।
नगर निगम आयुक्त ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रय आयोजित करने का उद्देश्य ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों, अपशिष्ट पृथक्करण, पुनर्चक्रण और वैज्ञानिक निस्तारण को बढ़ावा देना था। प्रशिक्षण सत्र में विशेषज्ञों द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन के कानूनी प्रावधानों, पर्यावरणीय प्रभावों और व्यवहार परिवर्तन के महत्व पर भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छ शहर समृद्ध शहर मुहिम के तहत डोर-टू-डोर जाकर लोगों को सूखे और गीले कचरे के बेहतर निस्तारण को लेकर लगातार जागरूकत किया जा रहा है ताकि नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके।

इस अवसर पर नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 के अनुरूप ठोस अपशिष्ट के कुशल प्रबंधन की आवश्यकता पर बल दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत संसाधन दक्षता सलाहकार विभोर सूद ने की। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला तथा जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और कार्बन बाजारों की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।

शहरी विकास विभाग शिमला के नोडल अधिकारी अक्षय टंडन ने नागरिकों को सिटीजन सेवा पोर्टल की सुविधाओं की जानकारी दी जिसमें गार्बेज आईडी, संपत्ति कर, पालतू जानवरों का पंजीकरण, नगरपालिका शिकायत निवारण, कम्युनिटी हॉल व ग्राउंड बुकिंग जैसी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

व्यवहार परिवर्तन विशेषज्ञ रीतियज कश्यप ने प्रभावी सूचना, शिक्षा और संचार के साथ-साथ व्यवहार परिवर्तन रणनीतियों पर अपने विचार साझा किए ताकि अपशिष्ट पृथक्करण को प्रोत्साहित किया जा सके और नागरिकों में जागरूकता व जिम्मेदारी की भावना विकसित हो सके।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आंचल खेड़ा ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों, उसके संग्रह, परिवहन, हैंडलिंग, सुरक्षा और स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए, स्वच्छ और सुरक्षित कार्यप्रणाली अपनाने के महत्व पर जोर दिया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्भय कुमार सिंह ने सूखा अपशिष्ट प्रसंस्करण, जैविक अपशिष्ट प्रबंधन और सामग्री पुनर्प्राप्ति सुविधा के प्रभावी संचालन पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने अपशिष्ट पृथक्करण, पुनर्चक्रण की प्रक्रिया और संसाधनों की अधिकतम पुनर्प्राप्ति के महत्व पर जोर दिया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के ज्ञान मूल्यांकन और उनके प्रश्नों के समाधान के लिए खुले मंच का आयोजन किया गया तथा पृथक्करण की महत्ता को समझाने के लिए सहभागी शिक्षण गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं।

इस अवसर पर नगर निगम ऊना के एसडीओ राजिंद्र सैनी, ईओ मैहतपुर वर्षा चौधरी, नगर परिषद मैहतपुर अध्यक्षा अंजू बाला, नगर पंचायत अंब अध्यक्षा इंदू धीमान, नगर पंचायत गगरेट अध्यक्ष अनिल कुमार, नगर पंचायत तहलीवाल अध्यक्ष प्रकाश चंद, नगर पंचायत व नगर परिषद के सभी प्रतिनिधि, सभी पंचायतों और खंड विकासों से जेई तथा सेक्रेटरी सहित अन्य उपस्थित रहे।
===================================
ऊना जिले में लॉन्च हुआ ‘मेरे शहर के 100 रत्न’ स्कॉलरशिप प्रोग्राम
ऊना, 20 मार्च। हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से क्रैक एकेडमी ने ऊना जिले में ‘मेरे शहर के 100 रत्न’ स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेशभर के 6,800 छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। क्रैक एकेडमी के सह संस्थापक ऋषि भारग्वा ने ऊना स्थित माया होटल में आयोजित प्रैस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के प्रदेशव्यापी लॉन्च के अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि यह पहल मेधावी छात्रों को लाभ पहुंचाने के साथ-साथ राज्य में रोजगार के अवसर भी सृजित करेगी।

*प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 100 छात्रों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग
ऋषि भारग्वा ने बताया कि इस योजना के तहत क्रैक एकेडमी प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 100 मेधावी छात्रों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करेगी। इस योजना पर लगभग 34 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें कक्षा 6 और उससे ऊपर के छात्र भाग ले सकेंगे।

*54,400 बच्चों को मिलेगी की कोचिंग की सुविधा
इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में 54,400 बच्चों को कोचिंग प्रदान की जाएगी। इसमें हर विस क्षेत्र से टॉप 100 छात्रों के लिए कोचिंग निःशुल्क रहेगी। अगले 200 छात्रों को 75 प्रतिशत तथा 500 छात्रों को 50 प्रतिशत की फीस में छूट दी जाएगी। ऋषि भारग्वा ने बताया कि इस योजना को सफल बनाने में राज्य सरकार पूरी सहायता प्रदान करेगी। परीक्षा की निगरानी शिक्षा विभाग करेगा, जबकि टेस्ट पेपर क्रैक एकेडमी तैयार करेगी।

*पायलट प्रोजेक्ट ज्वालामुखी में सफल, अब पूरे प्रदेश में विस्तार
इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट सबसे पहले कांगड़ा जिले की ज्वालामुखी विधानसभा में लागू किया गया था जिसमें 50 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। वर्तमान में ज्वालामुखी के 220 चयनित छात्रों को इस योजना के तहत मेरिट-आधारित कोचिंग दी जा रही है।

*प्रदेश में 90 से अधिक कोचिंग सेंटर, 5 हज़ार को मिलेगा रोजगार
क्रेक एकेडमी न केवल छात्रों को कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाएगी बल्कि प्रदेश में लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। क्रैक एकेडमी 90 से अधिक कोचिंग सेंटर स्थापित करेगी जिससे 5 हजार लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा तथा अन्यों को अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे।

*छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सुनहरा अवसर
ऋषि भारग्वा ने कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ हमारी यह साझेदारी छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह केवल एक परीक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि छात्रों को सशक्त बनाने और उनके भविष्य को संवारने का मौका है। उन्होंने छात्रों से इस सुनहरे मौके का पूरा लाभ उठाने और अपने करियर को मजबूती से आगे बढ़ाने का आग्रह किया।

*शिमला के ऐतिहासिक पुस्तकालय का होगा नवीनीकरण
क्रैक एकेडमी शिमला के रिज पर स्थित ऐतिहासिक पुस्तकालय के नवीनीकरण और रखरखाव पर 1.5 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस पुस्तकालय को आधुनिक तकनीक से लैस किया जाएगा ताकि छात्रों को बेहतर अध्ययन सुविधा मिल सके। इसके अलावा क्रैक एकेडमी राज्य के 4,500 अनाथ बच्चों को भी सहयोग प्रदान कर रही है जिससे वे उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त कर सके।
=====================================
सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर के लिए साक्षात्कार 25 और 27 को
ऊना, 20 मार्च। मैसर्ज सिस इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 100 पद पुरुष वर्ग से भरे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 25 मार्च को प्रातः 10 बजे रोजगार कार्यालय ऊना और 27 मार्च को उप रोजगार कार्यालय हरोली में आयोजित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं होने के साथ-साथ आयु सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
अक्षय शर्मा ने बताया कि कम्पनी द्वारा मासिक वेतन 17 से 22 हजार रुपये, ईएसआई, ग्रेच्युटी, ईपीएफ, बोनस और इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड व बायोडाटा सहित उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में आने के लिए किसी भी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 85580-62252 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
==================================
जिला परिषद ऊना की त्रैमासिक बैठक आयोजित
ऊना, 20 मार्च। जिला परिषद ऊना की त्रैमासिक बैठक वीरवार को जिला परिषद सभागार में जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा अपने-अपने जिला परिषद क्षेत्र से सम्बन्धित विभिन्न समस्याएं संबंधित कार्यालयाध्यक्षों के समक्ष रखी। इसके अलावा जिला परिषद के आय व्यय के अनुमोदन, 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत अनुमोदित कार्य योजनाओं के अलावा अनेक अन्य विभागों से संबंधित मदों बारे चर्चा की गई। साथ ही वित्त वर्ष 2025-26 के लिए लगभग 12.91 करोड़ रूपये का प्राकलित बजट का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा जिला विकास अधिकारी ऊना द्वारा मनरेगा वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन भी किया गया जिसमें कुल 54,597 कार्यों के लिए 361 करोड़ रूपये के बजट सहित 11,91,576 मैनडेज का प्रावधान किया गया है।
बैठक में जिला परिषद् सदस्यों द्वारा नवम्बर 2024 से फरवरी 2025 तक किए गए आय व्यय का अनुमोदन किया गया। बैठक सभी सदस्यों को अवगत करवाया गया कि 15वें वित्तायोग के वित्त वर्ष 2025-26 की जिला पंचायत विकास योजना के शैल्फ ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने की अन्तिम दिनांक 31 मार्च निर्धारित की गई है। सभी सदस्य 25 मार्च तक अपना वार्षिक शैल्फ कार्यालय में जमा करवाने को कहा।
बैठक में जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा द्वारा सदन में 15वें वित्तायोग की वित्त वर्ष 2023-24 की अनटाइड फंड की किस्त से संबंधित मुद्दा उठाया। उन्होंने अपने क्षेत्र में ऊना भोटा मुख्य मार्ग तथा नलवाड़ी तलमेड़ा सड़क मार्ग की मुरम्मत करवाने तथा तलमेड़ा डीहर राजपुर सड़क पर क्षतिग्रस्त पुली की मुरम्मत करवाने का अनुरोध किया ।

बैठक में जिला परिषद् की भड़ोलियां खुर्द स्थित भूमी की चारदीवारी करने के निर्देश दिए गए और जिला परिषद् में लिफ्ट को विभागीय स्तर पर शीघ्र लगवाने के निर्देश दिए गए। साथ ही सहायक पंजीयक सहकारी सभाओं से सम्बन्धित कुठेड़ा खैरला बार्ड के अधीन सोसाईटियों द्वारा किसानों को वितरित किए गए कृषि लोन की सूचना प्रदान करवाने के विभाग को निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर एएसपी संजीव भाटिया सहित विभिन्न कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्षों, जिप उपाध्यक्ष ओंकार नाथ, जिप सदस्य कृष्णपाल शर्मा, रजनी मनकोटिया, सतीश शर्मा, नरेश कुमारी (दियाड़ा वार्ड), सत्या देवी, उर्मिला शर्मा, अशोक कुमार, रमा कुमारी, संगीता देवी तथा सुशील कालिया सहित अन्य उपस्थित रहे।