अधिकारी सफाई कर्मियों का सुरक्षा उपकरणों के साथ कार्य करना करें सुनिश्चित- उपायुक्त
रणनीति बनाकर निपटाए जाएंगे यूडीआइडी के लंबित मामले
मंडी, 20 मार्च। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने मंडी जिला के सभी नगर निकायों के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए कि साफ-सफाई करने वाले कर्मी सुरक्षा उपकरणों के साथ ही कार्य करें। इसके लिए सफाई कर्मियों को लगातार जागरूक करते रहें।
उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने आज (वीरवार) को यहां मैनुअल स्कैवेंजर एक्ट 2013 के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक की भी अध्यक्षता की। इसके अलावा उन्होंने अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम की जिला स्तरीय बैठक और दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के अंतर्गत जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति की बैठक भी ली।
उन्होंने इस दौरान सफाई कर्मियों की स्वास्थ्य जांच करने और इसकी सूचना जिला कल्याण विभाग को देने के आदेश दिए। उपायुक्त ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत लंबित पुराने मामलों के जल्द निपटारे पर बल दिया। उन्होंने बताया कि अधिनियम के अंतर्गत जिले के विभिन्न न्यायालयों में 132 मामले लंबित हैं। 29 मामलों में अभियुक्त बरी हुए हैं और 8 मामलों को न्यायालय द्वारा रद्द किया गया है।
अपूर्व देवगन ने कहा कि जिला में विभिन्न थानों से 54 मामलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें से 22 मामले अन्वेषण अधीन हैं और 23 मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं। 8 मामलों की क्लोजर रिपोर्ट, एक मामलों की कैंसिलेशन रिपोर्ट आई है। इन 54 मामलों में 53 को प्रथम किश्त प्रदान कर दी गई है। एक मामले का चालान की प्रति आने पर राहत राशि स्वीकृत कर दी जाएगी।
*रणनीति बनाकर निपटाए जाएंगे यूडीआइडी के लंबित मामले
उपायुक्त ने बैठक में युडीआइडी के लंबित मामलों को रणनीति बनाकर निपटारा करने पर जोर देते हुए बताया कि 19419 दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड जारी किए जा चुके हैं। जिला में पूर्व में 12938 दिव्यांगजनों के पास मैनुअली बने दिव्यांगता प्रमाण में से 12616 के यूडीआईडी कार्ड बनाए जा चुके हैं। केवल 73 प्रमाण पत्र लंबित हैं और 249 प्रमाण पत्र रिजेक्ट कर दिए गए हैं। 9904 नए प्रार्थना पत्रों में से 6803 के यूडीआईडी कार्ड जनरेट हो चुके हैं। 2788 मामले लंबित हैं जबकि 313 मामलों को रिजेक्ट कर दिया गया है।
*13230 दिव्यांगों को दी जा रही दिव्यांग पेंशन
उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में दिव्यांगजन छात्रवृत्ति योजना के अर्न्तगत कल्याण विभाग द्वारा ही 160 दिव्यांग विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। 20 दिव्यांगों को दिव्यांग विवाह योजना के अंतर्गत 50-50 हजार रुपये की राशि दी गई। 13230 दिव्यांगों को दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन दी जा रही है। कल्याण विभाग द्वारा एलिम्को के सहयोग से 283 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरित किए गए।
*स्कूल ड्रॉप आउट पर रखें विशेष ध्यान
उन्होंने अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम में जिला में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए विभिन्न विभागों की योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नए शैक्षणिक सत्र में स्कूल ड्रॉप आउट पर विशेष ध्यान रखने को भी कहा।
*ये रहे उपस्थित
इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, महापौर नगर निगम विरेन्द्र भट्ट, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम मंडी विजय कुमार, एएसपी सागर चंद, डीएसपी रश्मि शर्मा, जिला विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक, उप निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क मंजुला मुरीद, उप निदेशक शिक्षा हरी चंद और धीरज कुमार, जिला कल्याण अधिकारी समीर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और समितियों के सदस्य उपस्थित रहे।
====================================
नशे जैसी सामाजिक बुराइयों के खात्मे के लिए एकजुट प्रयास जरूरी: राजेन्द्र मोहन
मण्डी 20 मार्च। जिला बाल संरक्षण इकाई मंडी द्वारा मंडी नगर निगम के नेला वार्ड में नशा मुक्ति पर एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया, जिसकी अध्यक्षता नेला वार्ड के पार्षद राजिंदर मोहन ने की।
इस मौके पर राजेन्द्र मोहन ने प्रतिभागियों को नशे के कारणों, बचाव के तरीकों और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की अपील की।उन्होंने कहा कि नशे के कुप्रभावों के बारे में युवाओं को जागरूक करना समय की मांग है।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी मंडी एन.आर. ठाकुर ने कहा कि आज हमारे नौजवान नशे के चुंगल में फंसते जा रहे है, जिससे उनका जीवन बर्बाद हो रहा है। चिट्टा हर दिन बच्चों की जान ले रहा है। चिट्टा और मोबाइल मीठा जहर बनकर बच्चों को अकेलेपन और डिप्रेशन का शिकार भी बना रहा है। नशा कोई भी हो, वह आदमी को बर्बादी की तरफ धकेलता है।
उन्होंने कहा कि नशे के खात्मे के लिए समाज को एकजुट होना होगा और चिटटे पर चोट जरूरी है।बच्चों को नशे के मकड़जाल से बचाने के लिए प्यार, प्रेम, देखभाल, ठीक इलाज और उपयुक्त सलाह की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अभिभावक व समाज को बच्चों की समय रहते सम्भाल लेनी चाहिए ताकि वे नशे जैसी बुराई की ओर आकृष्ट न होने पाए ।
उन्होंने इस मौके पर बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति और बाल शोषण जैसी सामाजिक बुराइयों पर भी चोट की तथा जनमानस से इसे खत्म करने के लिए सहयोग का आह्वान किया।
संरक्षण अधिकारी शैलजा अवस्थी और प्रोबेशन ऑफिसर रमा कुमारी ने प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना, मिशन वात्सल्य, बाल यौन उत्पीड़न और पॉक्सो अधिनियम के प्रत्येक पहलू की बड़ी बारीकी से जानकारी दी।
==============================
अग्निवीर भर्ती में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की प्री-डॉक्यूमेंटेशन 21 मार्च से होगी शुरू
मंडी, 20 मार्च। भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल डीएस सामंत ने बताया है कि पड्डल ग्राउंड मंडी में मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिलों के उम्मीदवारों के लिए 18 नवंबर से 23 नवम्बर, 2024 को आयोजित अग्निवीर सेना भर्ती रैली में चयनित 373 उम्मीदवारों की प्री-डॉयूमंेटेशन प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू होगी। 21 मार्च को अग्निवीर सामान्य डयूटी के 60 सफल उम्मीदवारों रोल नम्बर 100004 से लेकर 100700 को सेना भर्ती कार्यालय मंडी बुलाया गया है। 22 मार्च को रोल नम्बर 100706 से 101675 तक के 60 उम्मीदवारों को, रोल नम्बर 101683 से 102437 तक 60 उम्मीदवारों को 24 मार्च को, रोल नम्बर 102447 से 103577 तक के 60 उम्मीदवारों को 25 मार्च को, रोल नम्बर 103589 से 104705 तक के 60 उम्मीदवारों को 26 मार्च को और रोल नम्बर 104727 से 107377 तक के सफल 64 उम्मीदवारों तथा रोल नम्बर 100019 से लेकर 100122 तक अग्निवीर टेक्निकल के 7 उम्मीदवारों तथा अग्निवीर ट्रेडमैन रोल नंबर 100006 से लेकर 100034 के दो उम्मीदवारों को प्री-डॉक्यूमेंटेशन के लिए 27 मार्च को मंडी भर्ती कार्यालय बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेडमैन में 373 उम्मीदवार चयनित हुए हैं। उम्मीदवार अपना परिणाम ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर लागइन कर के देख सकते है और सेना भर्ती कार्यालय मंडी के सूचना पट्ट पर भी देख सकते है।
===================================
मंडी जिला में शराब के ठेकों के 9 यूनिटों की नीलामी प्रक्रिया पूरी
1.20 प्रतिशत अधिक दर पर हुए नीलाम
मंडी, 20 मार्च। मंडी जिला में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शराब के ठेकों की नीलामी प्रक्रिया के पहले चरण में 20 यूनिटों में 9 यूनिटों की नीलामी प्रक्रिया का पहला चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। यह नीलामी प्रक्रिया जिला परिषद सभागार में जिला प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा पूरी की गई।
अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने बताया कि इस वर्ष जिला में 20 यूनिट नीलामी के लिए प्रस्तावित हैं। जिनमें पहले चरण में 9 यूनिटों की कुल 178 दुकानें नीलाम की गई। इनका आरक्षित मूल्य 73 करोड़ 65 लाख 63 हजार और 895 रुपये था। ये यूनिटें 1.20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 74 करोड़ 54 लाख और 9000 रुपये में नीलाम हो गई। शेष 11 यूनिटों की नीलामी अगली निर्धारित तिथि को आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि मंडी-पंडोह यूनिट 9.85 करोड़, सुन्दरनगर टाउन 10.83 करोड़, जरोल 8.99 करोड़, चैलचौक 13.54 करोड़, चुराग 9.85 करोड़, पधर-बरोट 6.6 करोड़, चौंतरा-भरोल 6.9 करोड़, चौलथरा-संधोल 8 करोड़ और एहजु खलियार एल-20बी 2.77 लाख रुपये में नीलाम हुई।
नीलामी प्रक्रिया के दौरान राज्य आबकारी एव कराधान उपायुक्त मंडी वरूण कटोच, संयुक्त आयुक्त मध्य जोन मंडी विवेक महाजन और संयुक्त आयुक्त परवाणु गणेश दत्त ठाकुर भी मौजूद रहे।
===============================================
नेरचौक से पंडोह मार्ग 31 मार्च तक दो घंटे रहेगा बंद
मंडी 20 मार्च। नेरचौक से पंडोह मार्ग फोरलेनिंग के लिए की जा रही कटिंग व ब्लास्टिंग के कारण कुछ चिन्हित स्थानों पर 31 मार्च तक दिन में दो घंटे बंद रहेगा।
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी अपूर्व देवगन ने इस आशय के आदेश जारी करते हुए बताया कि परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग पीआइयू मंडी ने एनएच-21 के नेरचौक से पंडोह खंड के 4 मील के हिस्से में फोरलेनिंग कार्य के लिए कटिंग और ब्लास्टिंग करने के लिए सड़क पर यातायात सीमित अवधि के लिए बंद रखने का आग्रह किया था।
उन्होंने बताया कि आम जनता और वाहनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते कटिंग और ब्लास्टिंग कार्य के दौरान 31 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 11.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक तथा दोहपर बाद 2 बजे से 3 बजे तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। इस अवधि में निर्माण कंपनी द्वारा 4 मील के आस-पास कार्य किया जायेगा।