अग्रणी बैंक चंबा की जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित,
उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता,
उपायुक्त ने विभिन्न बैंकों को ऋण-जमा अनुपात बढ़ाने के दिए निर्देश
चंबा 20 मार्च 2025,अग्रणी बैंक जिला चंबा की जिला स्तरीय परामर्श दात्री एवं समीक्षा समिति की अक्टूबर से दिसंबर तक की तिमाही बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने कहा कि जिला के सभी बैंक जमा ऋण अनुपात को बढ़ाने के लिए प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों को ऋण निक्षेप अनुपात बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त बैंक प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला के सभी बैंक विशेष कर भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और राज्य सहकारी बैंक सामाजिक दायित्व का अनुसरण करते हुए एक कारगर रणनीति अपनाएं और नियमित अंतराल पर इसका विश्लेषण करें ताकि सरकारी योजनाओं के तहत प्रायोजित ऋण प्रस्तावों का शीघ्र और समय बद्ध तरीके से निपटारा सुनिश्चित बनाया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि बैंकों ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वर्षिक ऋण योजना के तहत 1410.41 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसमें वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही दिसम्बर तक 1184.48 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है जो कि निर्धारित लक्ष्य का 84 प्रतिशत है।
उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला के सभी किसानों को क्रेडिट कार्ड से जोड़ने के साथ सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम आदमी तक पहुंचना सुनिश्चित बनाएं। उन्होने कहा कि चूंकि चम्बा एक आकांक्षी ज़िला है जिसके मुख्य संकेतक प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , अटल पेंशन योजना, आधार सीडिंग तथा शिक्षा ऋण की अधिक से अधिक जागरूकता के लिये जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं ताकि सभी संकेतकों का नीति आयोग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित की सके।
उपायुक्त ने सभी जिला बैंक समन्वयकों को निर्देश दिए की प्रदेश सरकार की लघु दुकानदार कल्याण योजना के अंतर्गत प्राप्त सभी लंबित आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण करना भी सुनिश्चित बनाएं। इसके अलावा उन्होंने जिला के सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिये कि सरकारी योजनाओं के अंतर्गत प्रायोजित ऋण प्रस्तावों जैसे ग्रामीण आजीविका मिशन, शहरी आजीविका मिशन व पीएम स्वनिधि इत्यादि का भी शीघ्र निपटारा करें।
बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक शिमला के एलडीओ आशीष सांगरा ने बैंकों को निर्देश दिये कि मासिक कैंप में डिजिटल साक्षरता पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कुछ बैंक विशेष क्षेत्रों में ही ऋण उपलब्ध करवा रहें हैं जबकि उन्हें सभी क्षेत्रों पर ध्यान देना आवश्यक है।
बैठक का संचालन प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक डीसी चौहान ने किया।
इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक से एलडीओ आशीष सांगरा, उपनिदेशक कृषि भूपेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, महाप्रबंधक उद्योग चंद्रभूषण, प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक डीसी चौहान व जिला के सभी बैंकों के प्रबंधक उपस्थित रहे।