23 मार्च को बिलासपुर में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बैठक आयोजित

बिलासपुर, 18 मार्च – आगामी 23 मार्च को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक अध्यक्षता में आज बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा भी बैठक में की गई। मुख्यमंत्री 23 मार्च को कोल डैम में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का शुभारंभ करेंगे।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में प्रदेश के पहले ग्रीन डीसी कार्यालय सोलर प्लांट का उद्घाटन का उद्घाटन करेंगे।

और अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप (बिलासपुर पैराग्लाइडिंग फिएस्टा-2025) का उद्घाटन शामिल है। इसके अलावा, नलवाड़ी मेले के समापन समारोह के लिए भाग लेंगे।

बैठक में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, अग्निशमन उपाय, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति, अतिथियों के लिए बैठक व्यवस्था पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।

===========================================

उपायुक्त बिलासपुर ने एम्स पहुंचकर घायल पीएसओ संजीव कुमार का जाना कुशलक्षेम

बिलासपुर, 18 मार्च – पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए जानलेवा हमले में घायल हुए पीएसओ संजीव कुमार से मिलने आज उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक एम्स बिलासपुर पहुंचे। उन्होंने संजीव कुमार की कुशलक्षेम पूछी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

संजीव कुमार की हालत में सुधार
उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि संजीव कुमार की हालत में लगातार सुधार हो रहा है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उन्होंने कहा कि संजीव कुमार ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला करने आए हमलावरों का डटकर सामना किया और अपनी जान की परवाह किए बिना उनकी रक्षा की।


उपायुक्त ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में यह संभवतः पहली घटना है जब किसी पुलिस जवान ने अपनी जान जोखिम में डालकर किसी व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की हो। उन्होंने कहा कि संजीव कुमार का यह साहसिक कार्य विभाग के अन्य कर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

संजीव कुमार का पुलिस करियर
संजीव कुमार जिला बिलासपुर की सदर तहसील के लोहार निहाल गांव के निवासी हैं। वे वर्ष 2011 में हिमाचल प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे और 2016 से जिला में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

उपायुक्त ने संजीव कुमार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि उनका यह साहसिक कार्य हमेशा याद रखा जाएगा और जिला प्रशासन उनके योगदान की सराहना करता है।