उपायुक्त ने फील्ड प्रचार जागरूकता अभियान के लिए मोबाइल वैन को किया रवाना
मंडी, 18 मार्च। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व गृह मंत्रालय के सहयोग से समुदायों में आपदा तैयारी और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फील्ड प्रचार जागरूकता अभियान आरंभ किया गया है। इसके शुभारंभ अवसर पर आज उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपूर्व देवगन ने उपायुक्त कार्यालय परिसर सेरी मंच से मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर भी मौजूद थे।
उपायुक्त ने बताया कि यह अभियान 18 से 24 मार्च, 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य भूस्खलन, भूकंप, सुरक्षित निर्माण प्रथाओं जैसे महत्वपूर्ण आपदा तैयारी विषयों पर जनता को जागरूक करना है। अभियान के तहत मंडी जिले के 14 विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि व्यापक स्तर पर लोगों तक पहुंच बनाई जा सके तथा इसमें समुदायों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
अभियान के पहले दिन आज सेरी मंच, इंदिरा मार्केट तथा पड्डल मैदान में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जबकि 19 मार्च को बस स्टैंड, सुन्दरनगर व एमएलएसएम कॉलेज, 20 मार्च को मेला मैदान, भंगरोटू, कनैड व भोैर, 21 मार्च को एसडीएम कार्यालय, गोहर और चैलचौक, 22 मार्च को कोटली और रिवालसर बस स्टैंड, 23 मार्च को पधर बस स्टैंड व आईआईटी कमांद तथा 24 मार्च को मिनी सचिवालय सरकाघाट और धर्मपुर में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
======================================
ग्रामीण योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए खंड विकास अधिकारियों की अहम् भूमिका ः
अपूर्व देवगन
मंडी, 18 मार्च। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के वीसी रूम में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त अपूर्व देवगन ने की।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा, जिला विकास अधिकारी ग्रामीण विकास विभाग गोपी चंद पाठक सहित मंडी जिला के समस्त खंड विकास अधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए खंड विकास अधिकारियों की बेहतर भूमिका रहती है। उन्होंने निर्देश दिए कि विकास कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूरा करें तथा लम्बित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। उन्होंने मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की।
उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 15वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि के तहत किए जा रहे कार्यों को बेहतर समन्वय स्थापित करके शीघ्र पूरा करें तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र भी जारी करें। उन्होंने शिकायतों के त्वरित निपटारे के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने पंचायतों में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन का सही से निष्पादन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायतों को जारी धनराशि का शीघ्र उपयोग करें। पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों का नियमित तौर पर निरीक्षण करें तथा गुणवता का भी विशेष ध्यान रखें।