उपायुक्त ने किया पीएम श्री राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय सलूनी का निरीक्षण
चंबा 18 मार्च 2025,उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने पीएम श्री राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला सलूनी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं तथा शिक्षण के तौर तरीकों का विस्तृत निरीक्षण करने के अलावा विद्यालय में विद्यार्थियों के सीखने के स्तर की जाँच भी की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों का शिक्षा का स्तर संतोषजनक पाया गया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों को शिक्षा स्तर को निरंतर सुधारने तथा बच्चों को समझाने के आसान तौर तरीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों को निर्देश दिए कि वे रोजाना विद्यार्थियों की विभिन्न विषयों से संबंधित कॉपियों की विस्तृत जांच करें तथा हिंदी में अंग्रेजी व विषयों में स्पेलिंग का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिए कि बच्चों को हिंदी व अंग्रेजी विषय से संबंधित रोजाना एक नया शब्द अवश्य सिखाएं। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा विद्यालयों के भवन व खेल मैदान का भी जायजा लिया गया जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक बलबीर सिंह, ओएसडी उमाकांत, जिला विज्ञान पर्यवेक्षक गौरव वैद्य तथा स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार भी मौजूद रहे।
====================================

जिला चंबा में 16 आबकारी यूनिटों का आवंटन 20 मार्च को,
आवंटन प्रक्रिया के लिए आवेदन 19 मार्च को प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
चंबा 18 मार्च 2025,जिला चम्बा के वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आबकारी यूनिटों के आबंटन हेतू कुल 16 यूनिटों का गठन किया गया है जिनका आरक्षित मूल्य 104,46,58,960/- है जोकि वित्त वर्ष 2024-25 से 1.42 प्रतिशत अधिक है। आबंटन/निविदा प्रक्रिया हेतू आवेदन दिनांक 19-03-2025 को सुबह 09:00 बजे से शुरू हो जाएगी व इच्छुक व्यक्ति या फर्म का आवेदन शाम 06:00 बजे तक स्वीकार किया जाएगा। दिनांक 20-03-2025 को 11:30 बजे बचत भवन चम्बा में उपायुक्त चम्बा, जिला चम्बा की अध्यक्षता में आबकारी यूनिटों का आबंटन किया जाएगा। इस जिला से सम्बन्धित निम्न आबकारी यूनिटों को आबंटन हेतू प्रस्तुत किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त राज्य कर व आबकारी विभाग चंबा द्वारा दी गई है।
उन्होंने बताया कि भरमौर यूनिट की कीमत
10,78,90,179 टेंडर फीस 2,00,000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 21,57,804 है। खज्जियार यूनिट की कुल कीमत 6,42,15,023 टैंडर फीस 100000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 12,84,300 है।
उदयपुर यूनिट की कुल कीमत 5,43,96,119 टैंडर फीस 50,000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 10,87,922 है।
चम्बा यूनिट की कुल कीमत 10,29,79,118 टैंडर फीस 2,00,000
तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 20,59,582 है। साहू यूनिट की कुल कीमत 4,52,00,068 टैंडर फीस 50,000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 9,04,001 है।
धरयाली यूनिट की कुल कीमत 6,55,62,450 टैंडर फीस 100000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 13,11,249 है।
लूणा यूनिट की कुल कीमत 5,52,39,296
टैंडर फीस 50,000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 11,04,785 है।
डल्हौजी यूनिट की कुल कीमत 8,68,39,352 टैंडर फीस 200000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 17,36,787 है।
गोली यूनिट की कुल कीमत 4,46,32,313
टैंडर फीस 50,000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 8,92,646 है।
बनीखेत यूनिट की कुल कीमत 5,98,49,830 टैंडर फीस 50,000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 11,96,997 है।
चुवाड़ी यूनिट की कुल कीमत 8,93,44,769 टैंडर फीस 200000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 17,86,895 है।
हटली यूनिट की कुल कीमत 3,16,59,910 टैंडर फीस 50,000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 6,33,198 है।
सिहंता यूनिट की कुल कीमत 6,50,38,204 टेंडर फीस 100000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 13,00,764 है।
तीसा यूनिट की कुल कीमत 5,54,44,453
टेंडर फीस 50,000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 11,08,889 है।
सुण्डला यूनिट की कुल कीमत 5,64,79,783 टेंडर फीस 50,000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 11,29,596 है।
सलूणी यूनिट की कुल कीमत 5,98,88,120 टेंडर राशि 50000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 11,97,762 है।