चण्डीगढ़, 19.03.25 : उत्तर प्रदेश वेलफेयर एसोसिएशन, चण्डीगढ़ के एक शिष्टमंडल ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाक़ात कर उनक साथ चण्डीगढ़ में उत्तर प्रदेश भवन बनाने के लिए चर्चा की। उत्तर प्रदेश से संबंध रखने वाले राज्यपाल ने एसोसिएशन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएस पाठक, चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, महासचिव लक्ष्मी शंकर चतुर्वेदी एवं राहुल द्विवेदी, सचिव हरिशंकर वर्मा, जिला अध्यक्ष राजेश कुमार मौर्या व् मीडिया प्रभारी सुनील कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।