लंबाडग नदी बरोट में डाला गया 15,000 ब्राउन ट्राउट फिंगरलिंग्स का बीज
मंडी, 19 मार्च। मात्स्यिकी विभाग हिमाचल प्रदेश मत्स्य मण्डल मण्डी द्वारा बुधवार को लंबाडग नदी बरोट में 15,000 ब्राउन ट्राउट फिंगरलिंग्स का बीज सफलतापूर्वक डाला गया। इस अवसर पर जिला मण्डी के उपायुक्त अपूर्व देवगन, उपमंडल अधिकारी पधर सुरजीत सिंह, बीडीओ पधर विनय चौहान, ग्राम पंचायत बरोट के प्रधान रमेश ठाकुर, एडीएफ मण्डी श्रीमती नीतू सिंह और मत्स्य अधिकारी विमल गुलेरिया इस अवसर पर उपसिथत रहे।
यह ब्राउन ट्राउट की फिंगरलिंग्स विभागीय ट्राउट सरकारी फार्म बरोट में उत्पादित की गई थीं। इस प्रक्रिया का उद्देश्य क्षेत्र में ट्राउट एंग्लिंग पर्यटन को बढ़ावा देना और इसके माध्यम से स्थानीय एंग्लर्स की आय में वृद्धि करना और नदीय ट्राउट मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देना है। उपायुक्त ने इस दौरान सरकारी ट्राउट फार्म बरोट का भी भ्रमण किया और फार्म पर चल रही ट्राउट मत्स्य पालन गतिविधियों का जायजा लिया।
=================================
अग्निवीर ट्रेडमेन के 2025-2026 को पंजीकरण हेतु सहायता केन्द्र स्थापित

मंडी, 19 मार्च। भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय मंडी डीएस सामंत ने बताया है कि किसी भी उम्मीदवार को अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क/एस के टी और अग्निवीर ट्रेडमेन के 2025-2026 को पंजीकरण संबंधित कोई भी समस्या होने पर सेना भर्ती कार्यालय में बनाये गये सहायता केंद्र में सम्पर्क कर सकते है। सहायता केन्द्र आने वाले शुक्रवार और शनिवार को कार्यरत रहेगा। किसी अन्य दिन भी कोई समस्या होने पर सेना भर्ती कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को पंजीकरण करने में समस्या आ रही थी। इस समस्या का समाधान करने के लिए सहायता केन्द्र स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 12 मार्च से शुरू है और 10 अप्रैल तक होगा। निर्धारित अवधि में ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।
=================================

अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल और ट्रेडमैन का परिणाम घोषित
373 उम्मीदवार चयनित

मंडी, 19 मार्च। भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल डीएस सामंत ने बताया है कि पड्डल ग्राउंड मंडी में 18 नवंबर से 23 नवम्बर से 2024 तक मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिलों के लिए आयोजित सेना भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के परिणाम घोषित हो गया है। अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेडमैन में 373 उम्मीदवार चयनित हुए हैं। उम्मीदवार अपना परिणाम ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर लॉगइन कर के देख सकते है और सेना भर्ती कार्यालय के सूचना पट्ट में भी लगाया गया है। सभी सफल उम्मीदवारों को सेना भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा प्री-डॉक्यूमेंटेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसकी सूचना सफल उम्मीदवारों को दे दी जाएगी।