चण्डीगढ़, 29.03.25- : मारवाड़ी महिला सम्मेलन, चण्डीगढ़ की सजृन शाखा के अध्यक्ष प्रेम लता शाह की अध्यक्षता में गणगौर महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर मारवाड़ी महिलाओं द्वारा गणगौर महोत्सव के गीत गौर ए गणगौर माता खोल ए किवाड़ी, बाहर ऊबी थारी पूजण वाली इत्यादि कई गीत गाकर तथा मेहंदी, हल्दी, कुमकुम आदि से 16 श्रृंगार करके रश्मि, गुंजन, स्वीटी, ज्योति, बीना रावत, सीमा, संतोष रावत सुशीला गुप्ता, लता, आरती, संतोष टटार सहित सभी उपस्थित महिलाओं ने विधि विधान से पूजा इत्यादि कर के गणगौर का त्यौहार धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका रश्मि निनानी ने बताया कि यह त्यौहार राजस्थान का सबसे बड़ा त्यौहार होता है। राजस्थान में जगह-जगह मेले लगते हैं। इसकी पूजा होली पूजन के अगले दिन से शुरू होता है जो 16 दिन तक चलती है। इसको कुंवारी एवं शादी के पहले साल वाली लड़कियां पूजा करती है और चैत्र के तीसरे नवरात्रि तीज को सभी सुहागन महिलाएं मिल जुल कर एक साथ गणगौर पूजती हैं। उसके बाद गणगौर का विसर्जन किया जाता है।