सोलन-दिनांक 04.04.2025
आपदा जोखिम न्यूनीकरण के उद्देश्य के साथ आपदा जागरूकता दिवस का आयोजन

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि आपदा जोखिम न्यूनीकरण के उद्देश्य के साथ आज यहां आपदा जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एन.डी.आर.एफ) राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एस.डी.आर.एफ) तथा स्कूली बच्चों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया।
जागरूकता कार्यक्रम में एन.डी.आर.एफ 14वीं वाहिनी जसूर (नूरपुर) और एस.डी.आर.एफ के जवानों द्वारा उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों तथा स्कूल के बच्चों को आग की घटना, भूस्खलन तथा भूकंप के आने पर उससे बचाव व राहत कार्याे पर आधारित मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आगज़नी जैसी घटना घटित होने पर राहत व बचाव के संबंध में त्वरित उठाए जाने वाले विभिन्न प्रभावी कदमों की तैयारियों को सुनिश्चित करना है ताकि इस प्रकार की आपदा के समय में प्रभावित लोगों के बचाव के लिए समय रहते प्रभावी कदम उठाकर जान माल के नुकसान को कम किया जा सके।
उन्होंने कहा कि आपदा जोखिम न्यूनीकरण अभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। ताकि लोगों को आपदा से बचाव व आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपदा के समय सबसे पहले स्थानीय लोग ही मौके पर पहुंचते हैं। इसलिए आम लोगों का आपदा के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है। यदि आम लोग आपदा के प्रति जागरूक होंगे तो आपदा के समय होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
इससे पहले स्कूल के बच्चों द्वारा उपायुक्त कार्यालय से होटल पैरागॉन, पुराना उपायुक्त कार्यालय तथा पुराना बस अड्डा से वापस उपायुक्त कार्यालय तक आपदा जागरूकता रैली भी निकली गई।
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन, उपमंडलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, डॉ. शालिनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व स्कूली बच्चे इस अवसर पर उपस्थित थे।.

======================================

सोलन-दिनांक 04.04.2025
15 अप्रैल को ज़िला स्तरीय समारोह ठोडो मैदान में

उपयुाक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां 15 अप्रैल, 2025 को आयोजित किए जाने वाले ज़िला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि मुख्यातिथि सर्वप्रथम शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यातिथि द्वारा प्रातः 11.00 बजे ठोडो मैदान में ध्वजारोहण किया जाएगा।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि 15 अप्रैल को हिमाचल के गठन का यह पर्व सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। इसमें पुलिस व गृह रक्षक जवानों, एन.सी.सी, एन.एस.एस, स्काउट्स एंड गाइड्स सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं परेड में भाग लेंगे। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों व अन्य संस्थानों की ओर से हिमाचल तथा विशेष तौर पर सोलन की लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
उपायुक्त ने सभी सम्बन्धित विभागों को इस समारोह के सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने शहीदी स्मारक की साफ-सफाई, बैठने की समुचित व्यवस्था, मंच तथा मैदान की सजावट सहित अन्य सभी प्रबंध समय रहते पूर्ण करने को भी कहा।
बैठक का संचालन कार्यकारी सहायक आयुक्त नरेंद्र चौहान ने किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन राजकुमार चंदेल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शालिनी, जिला पंचायत अधिकारी जोगिंदर प्रकाश राणा सहित विभिन्न सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।