बड़े आयोजनों में भीड़ का सही प्रबंधन अत्यंत आवश्यक : अमरजीत सिंह
उपायुक्त ने भीड़ प्रबंधन पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का किया समापन
हमीरपुर 04 अप्रैल। किसी भी धार्मिक या अन्य बड़े आयोजनों अथवा बड़े धार्मिक स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ के दौरान आवश्यक प्रबंध करने तथा भगदड़ जैसी आपदाओं से बचाव के उपायों के संबंध में अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा यहां हमीर भवन में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को संपन्न हो गई।
कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करते हुए उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि किसी भी तरह के बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने तथा ऐसे मौकों पर भगदड़ जैसी घटनाओं से बचाव के लिए क्रॉउड मैनेजमेंट यानि भीड़ का सही प्रबंधन अत्यंत आवश्यक होता है। इसके लिए प्रशासन, पुलिस और आयोजकों को पहले से ही आवश्यक प्रबंध करने चाहिए तथा आपदा प्रबंधन तंत्र के तहत बनाए गए इंसीडेंस रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) में क्रॉउड मैनेजमेंट का भी प्रावधान होना चाहिए।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के रिसोर्स पर्सन कर्नल (सेवानिवृत्त) वीएन सुपनेकर की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला हमीरपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर में हर वर्ष लगने वाले मेलों, अन्य धार्मिक समागमों, राजनीतिक रैलियों और अन्य आयोजनों के दौरान भीड़ के प्रबंधन की दिशा में यह कार्यशाला बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने सभी प्रतिभागी अधिकारियों-कर्मचारियांे से कहा कि वे कार्यशाला में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्रों के आईआरएस में अवश्य समाहित करें, ताकि किसी भी तरह की आपात परिस्थिति से सुनियोजित ढंग से निपटा जा सके।
इस अवसर पर कर्नल (सेवानिवृत्त) वीएन सुपनेकर ने भीड़ प्रबंधन के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। एडीएम राहुल चौहान ने उपायुक्त और मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया तथा कार्यशाला में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियों को जिला एवं उपमंडल स्तर पर आईआरएस में शामिल करने पर जोर दिया।
=====================================
पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस में भरे जाएंगे 26 पद, साक्षात्कार 10 को
हमीरपुर 04 अप्रैल। प्रसिद्ध कंपनी पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जिला हमीरपुर की 26 ग्राम पंचायतों मुंडखर, अणु, दड़ूही, उखली, बड़ा, पनोह, बणी, चमनेड, लंबलू, मझियार, कोहला, लोढर, बलोह, दंगड़ी, बोहनी, खैरी, डुग्घा, पटेरा, गौना, डाडू, पंधेड़, बफड़ीं, टिब्बी, ढनवान, बल्ह और करहा में अप्रेंटिस रखने जा रही है। इन पदों के लिए 10 अप्रैल को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि आवेदक स्नातक होना चाहिए तथा उसकी आयु 19 से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित युवाओं को कंपनी की ओर से प्रतिमाह 15 हजार रुपये वेतन और प्रति कैंप पर 500 रुपये भत्ता दिया जाएगा।
किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत पात्र उम्मीदवार हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाण पत्र और अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कंपनी के मोबाइल नंबर 7986745354 या जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर संपर्क कर सकते हैं।
=====================================
‘वनों को बचाएं, इनमें आग न लगाएं’
गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों से दिया वन संरक्षण का संदेश
हमीरपुर 04 अप्रैल। वनों को आग से बचाने और इसके प्रति आम लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग और अन्य विभागों के सहयोग से आयोजित किए गए विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध त्रिवेणी कला संगम के लोक कलाकारों ने सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत लंबरी और ग्राम पंचायत चबूतरा में, जबकि साहिल म्यूजिकल ग्रुप के लोक कलाकारों ने भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत चंबोह तथा ग्राम पंचायत भौंखर में लोगों को गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को वन एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इन जागरुकता कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि और अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
===============================================
‘वनों को बचाएं, इनमें आग न लगाएं’
गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों से दिया वन संरक्षण का संदेश
हमीरपुर 04 अप्रैल। वनों को आग से बचाने और इसके प्रति आम लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग और अन्य विभागों के सहयोग से आयोजित किए गए विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध त्रिवेणी कला संगम के लोक कलाकारों ने सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत लंबरी और ग्राम पंचायत चबूतरा में, जबकि साहिल म्यूजिकल ग्रुप के लोक कलाकारों ने भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत चंबोह तथा ग्राम पंचायत भौंखर में लोगों को गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को वन एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इन जागरुकता कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि और अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।