उपायुक्त ने यातायात नियंत्रण केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया
मंडी, 4 अप्रैल। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज नेरचौक-मनाली फोरलेन पर बिंद्रावणी के समीप बने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के यातायात नियंत्रण केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया।
उपायुक्त ने इस नियंत्रण केंद्र के तहत प्रदान की जाने वाली सुविधाओं एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिगत किए गए प्रबंधों की जानकारी भी प्राप्त की। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि इस यातायात नियंत्रण केंद्र के माध्यम से बिंद्रावणी में फोरलेन पर स्थित दो सुरंगों के भीतर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न पहलुओं पर निरंतर निगरानी रखी जाएगी। इन सुरंगों में कई तरह के सेंसर लगाए गए हैं जो किसी भी आपात स्थिति में नियंत्रण कक्ष को संदेश भेजने में सक्षम हैं। सुरंगों में तापमान मापने, दृश्यता (विजिबिलिटी) तथा प्रदूषण इत्यादि के स्तर को मापने के लिए अलग-अलग सेंसर लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त इन सुरंगों में आग इत्यादि की घटना से बचाव तथा इसकी निगरानी के लिए भी समुचित प्रबंध किए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति में वाहन चालकों एवं यात्रियों तक संदेश पहुंचाने के लिए ध्वनि प्रसार यंत्र भी स्थापित किए गए हैं। इसके माध्यम से आवश्यक संदेश यात्रियों तक पहुंचाने के साथ ही उनसे वार्तालाप भी संभव हो सकेगा। इसके लिए एसओएस प्रणाली का उपयोग किया जाता है।
इस अवसर पर उपायुक्त ने नियंत्रण कक्ष परिसर में एक पौधा भी रोपित किया। इसके उपरांत उन्होंने बिंद्रावणी से लेकर चक्कर तक फोरलेन पर सुगम परिवहन के दृष्टिगत विभिन्न सुरक्षा उपायों एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।
शुभारंभ के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उच्चाधिकारी भी उपस्थित थे।
=======================================
धाड़ा क्षेत्र में 5 से 7 अप्रैल तक विद्युत आपूर्ति रहेगी आंशिक तौर पर बाधित
मंडी, 04 अप्रैल। सहायक अभियंता, विद्युत उप-मंडल-2 मंडी सुनील शर्मा ने आज यहां बताया कि विद्युत अनुभाग रंधाड़ा में 5, 6 तथा 7 अप्रैल को उच्चतम आवेग की लाइनों में लगी लकड़ी की कडियों को बदलने का कार्य किया जायेगा, जिस कारण इन दिनों सुबह 10 से सायं 5 बजे तक गजनोहा, लोहारदी, नटनेड़, रंधाड़ा, साई, अलाथू, बेहल, पैड़ी, जगनाह, तांदी, पतरौण तथा कोठीगैहरी में बीच-बीच में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
=============================
थूनाग कस्बे में संशोधित अधिसूचना जारी कर पार्किंग और नो पार्किंग जोन निर्धारित
भारी माल वाहनों से सुबह 8ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक नहीं होगी लोडिंग और अनलोडिंग
मंडी, 4 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट मंडी अपूर्व देवगन ने एसडीएम थूनाग की अनुशंसा पर थूनाग कस्बे में संशोधित अधिसूचना जारी कर पार्किंग और नो पार्किंग जोन निर्धारित किए हैं। यह अधिसूचना 15 मई, 2018 की निरंतरता में जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार थूनाग में बस स्टॉप एरिया में बसों को 15 मिनट से अधिक रुकने की अनुमति नहीं होगी। लंबे ठहराव वाली बसंे शहर के बाहर पार्क करना होगी। भारी माल वाहनों की लोडिंग और अनलोडिंग सुबह 8ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक नहीं की जाएगी। सभी दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं भी रात 8ः00 बजे से सुबह 6ः00 बजे के बीच ही सामान अनलोड कर सकेंगे।
अधिसूचना के तहत सीएचसी थूनाग के पास 3 एलएमबी कार तथा 2 टैक्सी, लालू मोड़ के पास 5 एलएमबी कार तथा 5 टू व्हीलर, फ्रूट वाइन शॉप के पास 4 एलएमबी कार तथा 1 एलएमबी टैक्सी, सिद्दु राम के घर के पास 3 एलएमबी कार, मास्टर तुले राम की दुकान के पास 3 एलजीवी, डोला राम की दुकान के पास 3 एलएमबी कार, टेक सिंह की दुकान के पास 2 एलएमबी कार तथा 1 एलजीवी, ईश्वर मेडिकल स्टोर से सुंगा की दुकान तक 3 एलएमबी कार, पीतांबर की दुकान से उचित मूल्य की दूकान तक 5 एलएमबी कार तथा 1 एलजीवी, पुष्पराज हार्डवेयर की दुकान के नजदीक दो एचजीवी तथा दो एलजीवी, वर्षा आश्रालय से जंजैहली की ओर 7 एलएमबी, गुलाब वेजिटेबल शॉप के सामने 12 टू व्हीलर और 1 एलएचवी, रेन शैल्टर से लोक निर्माण विश्राम गृह की ओर 4 एलएमवी गाड़ियों की पार्किंग निर्धारित की गईं है।
अधिसूचना में गुलाबु वेजिटेबल शॉप से पुल की ओर 12 एलएमवी टैक्सी, मेन बाजार लालु स्वीट शॉप के सामने एक बस, नानक चंद की दुकान के आगे एक बस, गैस एजेंसी के सामने एक एलजीवी तथा एक एलएमवी, मुरारी के घर के समीप 3 एलएमवी, कृषि कार्यालय के सामने 5 टू व्हीलर, शोभा राम की दुकान के आगे 5 एलएमवी, जियो ऑफिस के सामने 2 एलएमवी कार, दयार राम के घर से टेलीफोन पोल तक 3 एलएमवी कार, केशव राम के घर के सामने एक एलएमवी कार, अमर भोजनालय के सामने 10 दोपहिया वाहन, नए पुल (निर्माणाधीन) के सामने 3 एलएमवी कार, एसबीआई के सामने एक एलजीवी 3 दोपहिया वाहन, बाला राम के घर से मंडी की ओर 7 एलएमवी 2 एलजीवी, कोठी नाला से मंडी की ओर 5 एचजीवी तथा 3 बसें पार्क की जा सकती हैं।