जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक आयोजित जिला परिषद अध्यक्ष डॉ. नीलम कुमारी ने की अध्यक्षता
चंबा, 24 जनवरी-जिला परिषद अध्यक्ष डॉ. नीलम कुमारी की अध्यक्षता में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक आज जिला के बचत भवन के सभागार में आयोजित हुई ।
बैठक में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित नए व पुराने मदों पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें जिला चम्बा को पर्यटन हब बनाने को लेकर विशेष विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में ज़िला परिषद सदयों के द्वारा ज़िला के विभिन्न अनछुए पर्यटन स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने और पर्यटन स्थलों को विकसित कर वहां पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न मदों पर चर्चा हुई। इसके अलावा स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, सड़क, शिक्षा व अन्य मामलों से संबंधित मद बैठक में मुख्य रूप शामिल रहें।
बैठक में अध्यक्ष डॉ. नीलम कुमारी ने सभी विभागों के अधिकारियों से जनहित के विभिन्न कार्यों को आपसी समन्वय स्थापित कर तय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि जिन विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा नही की जा सकी है उनके साथ पुनः बैठक की जाएगी ताकि लोगों की आ रही समस्याओं का निदान किया जा सके।उन्होंने कुछ मदों पर संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर संबंधित विभाग द्वारा उचित कार्रवाई कर शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए ।
बैठक में उपस्थित सभी जिला परिषद सदस्यों व सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के गत माह हुए आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन भी रखा।
बैठक में परिषद के सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी मनीष कुमार ने विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। परिषद की अन्य सदस्यों ने भी बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
बैठक में जिला अध्यक्ष कृषि उपज विपणन समिति ललित ठाकुर, जिला परिषद के विभिन्न सदस्य, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, खंड विकास अधिकारी भरमौर रमनवीर सिंह चौहान, मैहला बशीर खान, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, ज़िला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, उपनिदेशक कृषि डॉ भूपेंद्र सिंह ,अधिशासी अभियंता विद्युत प्रवेश ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दिनेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
=================================
लोक मित्र केंद्र में ई-केवाईसी करवाएं पंजीकृत कामगार: जिला श्रम कल्याण अधिकारी
चम्बा, 24 जनवरी-हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के सौजन्य से जिला कार्यालय चम्बा द्वारा पंजीकृत कामगारों की ई-केवाईसी की जा रही है।
जिला श्रम कल्याण अधिकारी श्वेता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पंजीकृत कामगारों की 31 मार्च तक ई-केवाईसी की जाएगी जिसमें कामगारों के आधार कार्ड का सत्यापन किया जाएगा।
उन्होंने सभी पंजीकृत कामगारों से आग्रह किया है कि वे अपने नजदीकी लोक मित्र केंद्र में जाकर अपना आधार कार्ड नंबर अपने मोबाइल नंबर से लिंक करवाना सुनिश्चित बनाएं ताकि कामगारों की भविष्य में हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभ लेने की पात्रता बनी रहे।