राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस के लिए बैजनाथ तैयार, किशोरी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
बोले... मुख्यमंत्री 70 करोड़ 26 लाख की छः परियोजनाएं करेंगे क्षेत्र को समर्पित
धर्मशाला, 24 जनवरी। बैजनाथ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। आयोजन में सम्मिलित होने वाले सभी दलों ने आज आयोजन स्थल में पूर्वाभ्यास कर अपनी तैयारियों को दुरुस्त किया। क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस का आयोजन बैजनाथ में होना क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जन-जन के नेता हैं। उन्होंने बैजनाथ के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य स्तरीय उत्सव हमारे बीच मनाने का निर्णय लिया है।
विधायक ने कहा कि पूर्ण राज्यत्व दिवस प्रदेश के हर व्यक्ति के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि इस दिवस के महत्व को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष बैजनाथ में पूरी गरिमा के साथ इसका आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 25 जनवरी सुबह 11 बजे बैजनाथ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में पहुंचकर यहां राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
*छः परियोजनाओं का होगा उद्घाटन शिलान्यास
किशोरी लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के बाद बैजनाथ की जनता को 70 करोड़ 26 लाख की सौगातें भी देंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 44 करोड़ रूपये की लागत से अमृत 2.0 सकीम के अन्तर्गत बैजनाथ-पपरोला शहर के लिए पेयजल योजना के निर्माण का शिलान्यास करेंगे। वे 9 करोड़ 23 लाख रूपये की लागत से स्थापित होने वाले 33/11 के.वी विद्युत उपकेंद्र बीड़ की नींव रखेंगे तथा 2 करोड़ 91 लाख रूपये से निर्मित होने वाली कुमारड़ा से माधोनगर नैन भंखेड़ सड़क के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ में 9 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री 5 करोड़ 12 लाख रूपये से निर्मित क्योरी (बीड़) और पैराग्लाइडिंग लैंडिंग साइट के नजदीक बनी दो पार्किंग का उद्घाटन कर उन्हें क्षेत्र को समर्पित करेंगे।
=================
रावमापा गोंदपुर बुल्ला में सड़क सुरक्षा अभियान पर जागरूकता शिविर आयोजित
ऊना, 24 जनवरी। ऊना जिला में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत क्षेत्रीय परिवहन विभाग ऊना ने शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गोंदपुर बुल्ला में जागरूकता शिविर आयोजित किया। शिविर की अध्यक्षता आरटीओ ऊना अशोक कुमार ने की।
शिविर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) अशोक धीमान ने स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना सुनिश्चित बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की अवलेहना, अत्यधिक तेज गति से वाहन चलाना और लापरवाही से आवेरटेक करना, अनेक दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। इसमें सुधार के लिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहकर पूरी सतर्कता बरतते हुए वाहन चलाने की सीख दी। साथ ही सडक दुर्घटनाओं में घायलों हुए व्यक्तियों की मदद करने की भी अपील की। उन्होंने बच्चों को जागरूक करते हुए जानकारी दी कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों हुए लोगों की मदद करने के उद्देश्य से गुड स्मार्टियंस नामक योजना आरंभ की गई है। इसमें सडक दुर्घटना में पीड़ित को हादसे के तुरंत बाद शुरुआती एक घंटे के भीतर गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाने का प्रयास करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र तथा 5000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की इस योजना का मकसद लोगों को सडक हादसों में घायलों की मदद करने और दुर्घटना में मृत्यु के मामलों में कमी लाना है। इस दौरान आरटीओ ने स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की अनुपालना सुनिश्चित बनाने की शपथ भी दिलाई।
शिविर में स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा नियमों पर भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग व प्रश्नोत्री प्रतियोगिताओं मंे बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य रामजी मोदगिल सहित समस्त स्कूली स्टाफ उपस्थित रहा।
====================================
शिक्षा भारती बीएड कॉलेज समूर कलां में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस
बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया जागरूक
ऊना, 24 जनवरी - शिक्षा भारती बीएड कॉलेज समूर कलां में शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) ऊना नरेंद्र कुमार ने की।
डीपीओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि भारत में प्रतिवर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि हमारा देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। वर्तमान समय में देश की बेटियों की लगभग हर क्षेत्र में हिस्सेदारी है, लेकिन अब भी ऐसे कई परिवार हैं जो बेटियों को जन्म नहीं देना चाहते। देश में बालिका दिवस मनाने के पीछे सबसे बड़ा उद्देश्य लड़कियों को सहायता और अलग-अलग तरीके के अवसर प्रदान करना है। राष्ट्रीय बालिका दिवस का महत्व बहुत अधिक है, यह बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के प्रति जागरूक करना है। इसके अलावा बालिकाओं के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में सभी लोगों को जागरूक करना भी उद्देश्य है।
कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान से संबंधित नाटक, स्लोगन राइटिंग व भाषण प्रतियोगिताएं करवाई गई तथा विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी शिव सिंह वर्मा, शिक्षा भारती बीएड कॉलेज समूरकलां के प्रधानाचार्य हंसराज, समस्त कॉलेज स्टाफ और मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्यरत जिला ऊना से ईशा चौधरी, रेखा रानी, श्रुति शर्मा, नवीन ठाकुर व रोहित कुमार उपस्थित रहे।