‘घरों की छतों पर लगा सकते हैं सौर ऊर्जा संयंत्र ’
बिजली बोर्ड के एसई और अन्य अधिकारियों ने टौणी देवी में लोगों को दी जानकारी

हमीरपुर 24 जनवरी। विद्युत उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने, उन्हें पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी प्रदान करने तथा घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रेरित करने हेतु बिजली बोर्ड लिमिटेड ने शुक्रवार को टौणी देवी में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम के दौरान बोर्ड के अधीक्षण अभियंता आशीष कपूर ने लोगों को अपने घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए प्रेरित किया तथा इस योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में भी बताया और लोगों की समस्याओं सुनीं। अधीक्षण अभियंता ने कई जनसमस्याओं का मौके पर ही निदान भी कर दिया। उन्होंने समृद्ध एवं सामर्थ्यवान उपभोक्ताओं से स्वेच्छा से बिजली की सब्सिडी छोड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने वाली विभिन्न कंपनियों बीएसजी सोलर ईको एनर्जीज, सोनी इलेक्ट्रिकल्स, स्टार सेल्स कंपनी, विजय ट्रेडिंग कंपनी और मिलनी टच कंपनी के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इन अधिकारियों ने लोगों को सौर ऊर्जा संयंत्र के बारे में तकनीकी जानकारी दी और लोगों के प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं को भी सुना।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता एनपी अबरोल, सहायक अभियंता दीपक चौहान, बोर्ड के अन्य अधिकारी, विभिन्न पंचायतों के प्रधान और अन्य लोग भी उपस्थित थे।

=========================================

धूमधाम से मनाया जाएगा 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

हमीरपुर 24 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग का स्थापना दिवस 25 जनवरी को हमीरपुर में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस वर्ष जिला स्तरीय समारोह शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में मनाया जाएगा, जिसमें एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
जिला निर्वाचन कार्यालय के तहसीलदार गुरभज सिंह राणा ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में हमीरपुर शहर एवं इसके आसपास के कुल 15 मतदान केंद्रों के बीएलओ, आम मतदाता तथा शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेंगे। समारोह में मतदाताओं को शपथ भी दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समारोह के अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र पर भी यह दिवस मनाया जाएगा।

=============================================

22 फरवरी तक बंद रहेगी समीरपुर-बाकर खड्ड-मतलाणा सड़क

हमीरपुर 24 जनवरी। समीरपुर के निकटवर्ती गांव मतलाणा के पास सड़क की आवश्यक मरम्मत के कारण समीरपुर-बाकर खड्ड-मतलाणा सड़क पर यातायात 22 फरवरी तक बंद कर दिया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश राहुल चौहान ने बताया कि गांव मतलाणा के पास क्षतिग्रस्त हुई सड़क का मरम्मत कार्य आरंभ किया गया है। इसके चलते समीरपुर-बाकर खड्ड-मतलाणा सड़क पर वाहनों की आवाजाही 22 फरवरी तक बंद की गई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक गांव संगरोह से बाकर खड्ड की ओर आवाजाही कर सकते हैं।
उन्होंने क्षेत्र के वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।

=====================================

नादौन में आईटीआई डिप्लोमाधारकों के साक्षात्कार 31 को

हमीरपुर 24 जनवरी। मोहाली की प्रसिद्ध कंपनी स्वराज इंजिन्स लिमिटेड में अप्रेंटिस के 500 पदों को भरने के लिए 31 जनवरी को सुबह साढे दस बजे उपरोजगार कार्यालय नादौन में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास और टर्नर, मशीनिस्ट, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर, मैकेनिक फिटर, एमएमवी डिप्लोमा, इलेक्ट्रिशियन, वैल्डर तथा पेंटर टेªड में से किसी एक ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा रखा गया है। अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 के बीच होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को 14,500 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर या कंपनी के मोबाइल नंबरों 99716-78002 और 93061-97730 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

=======================================

टौणी देवी की 12 टीबी मुक्त पंचायतों के प्रधानों को किया सम्मानित

हमीरपुर 24 जनवरी। स्वास्थ्य खंड टौणी देवी की 12 ग्राम पंचायतों बलोह, बारीं, भरनांग, भटेड़, गवारडू, कालेअंब, लग-कढ़ियार, लंबलू, पटनौण, उटपुर, स्वाहल और अमरोह को टीबी मुक्त घोषित किया गया है।
एसडीएम हमीरपुर संजीत सिंह ने शुक्रवार को इन सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर पंचायत प्रधानों को बधाई देते हुए एसडीएम ने कहा कि वे अपनी-अपनी पंचायतों को भविष्य में भी टीबी मुक्त बनाए रखने के लिए हमेशा अलर्ट रहें और आम लोगों को जागरुक करते रहें।
कार्यक्रम के दौरान टौणी देवी के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश रत्तू ने टीबी मुक्त अभियान में सहयोग के लिए प्रधानों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि 100 दिन के विशेष अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें सभी पंचायतों को कवर कर रही हैं तथा टीबी के रोगियों का पता लगाने के लिए टेस्ट कर रही हैं। खंड चिकित्सा अधिकारी ने सभी प्रधानों से आग्रह किया कि अगर वे टीबी के टेस्ट के लिए विशेष शिविर लगवाना चाहते हैं तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें।
==================================================

हमीरपुर की बेटियों ने केक काटकर मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बेटा-बेटी में भेदभाव खत्म करने की अपील की

हमीरपुर 24 जनवरी। जिला कार्यक्रम अधिकारी हमीरपुर के सौजन्य से बाल विकास परियोजना हमीरपुर के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड-4ए में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। बालिकाओं ने केक काटकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पर्यवेक्षक एवं संरक्षण अधिकारी प्रदीप कुमार चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य लड़कियों के अधिकार, शिक्षा और कल्याण को बढ़ावा देना है। 2008 में महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया यह दिवस लड़कियों को सशक्त बनाने और उन्हें लैंगिक भेदभाव से मुक्त वातावरण प्रदान करने की दिशा में जागरुकता बढ़ाने का काम करता है। कार्यक्रम में लगभग 30 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। बालिकाओं को विभाग की ओर से गिफ्ट भी दिए गए।
इसके अलावा शिविर में उपस्थित अन्य प्रतिभागियों जिसमें बच्चों की माताएं तथा दादी इत्यादि सभी को जिला कार्यक्रम अधिकारी हमीरपुर के कार्यालय से कल्पना ठाकुर, नीतू राठौर तथा निशा ने उपस्थित महिलाओं को बेटियों को उचित स्तर तक शिक्षा में उनका समर्थन करने तथा समाज से बेटियों के प्रति भेदभाव को खत्म करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए सभी वगों को साथ मिलकर प्रयास करने के लिए आह्वान किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय कार्यकर्ता नीला तथा सविता और सहायिकाएं वीना देवी तथा वंदना देवी भी उपस्थित थीं।
========================================
गेहूं में पीले रतुआ से बचाव के लिए करें उपाय: कृषि उपनिदेशक

हमीरपुर 24 जनवरी। कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. शशिपाल अत्री ने जिला के किसानों को गेहूं की फसल को पीले रतुआ रोग से बचाने के लिए ऐहतियाती कदम उठाने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में गेंहू की फसल में बीते कई सालों के दौरान पीले रतुआ रोग का संक्रमण देखा गया है। इससे गेहूं की पैदावार में कमी देखने को मिलती है। पीले रतुआ को कई इलाकों में धारीदार रतुआ के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने बताया कि इसका प्रकोप दिसंबर के मध्य और जनवरी के बीच दिखाई देता है। ठंड तथा अधिक नमी के मौसम में इसकी ज्यादा आशंका रहती है।
यह रोग पत्तों पर छोटे-छोटे पीले फफोलों के रूप मे कतारों में शिराओं के मध्य प्रकट होता है। इस रोग का प्रकोप अधिक होने पर पौधे को हाथों से छूने पर धारियों से फफूंद के बीजाणू पीले रंग के पाउडर की भांति हाथों पर लगते हैं। प्रभावित खेत में थोड़ा चलने पर कपड़ों पर पीले दाग भी लग जाते हैं। उपनिदेशक ने बताया कि मार्च के अंत तक पीली धारियां काली धारियों में बदल जाती हैं। फसल में अधिक प्रकोप होने पर यह रोग तने और बालियों तक फैल जाता है। यह रोग पौधों की प्रकाश संश्लेषण क्रिया को प्रभावित करता है तथा गेहंू की पत्तियां समय से पहले सूख जाती हैं और दाने सिकुड़़ जाते हैं।
इस रोग के प्रबंधन के लिए कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र हमीरपुर ने किसानों को इस रोग के लक्षण दिखते ही खेत में फफूंदनाशक दवाई प्रोपिकोनाजोल 25-ईसी का छिड़काव करने की सलाह दी है। एक मी.ली. फफूंदनाशक प्रति लीटर पानी में घोल कर 30 लीटर घोल प्रति कनाल की दर से खेतों में छिड़काव करें। रोग के फैलने पर हर 15 से 20 दिनों में अंतराल पर छिड़काव दोहराएं।
उपनिदेशक ने कहा कि किसान खेतों का समय-समय पर निरीक्षण करें। धूप की कमी, ठंड तथा अधिक नमी की परिस्थितियों में इस रोग की अधिक आशंका रहती है।
उन्होंने बताया कि बुवाई के लिए गेहूं की रोग प्रतिरोधी किस्में जैसे एचपीडब्ल्यू 360, एचपीडब्ल्यू 368, एचपीडब्ल्यू 373 और एचडी 3086 का प्रयोग किया जाना चाहिए और अगली बुवाई के लिए रोग ग्रसित खेतों से बीज नहीं रखना चाहिए।
=======================================
स्टाफ नर्स के 16 पदों पर होगी भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों की बैचवाइज भर्ती

हमीरपुर 24 जनवरी। स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के 16 पदों पर भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के कोटे से बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जा रही है।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस भर्ती में सामान्य वर्ग के भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए 11 पद होंगे, जिनके लिए दिसंबर 2014 तक के बैच की अभ्यर्थी पात्र होंगी। अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के भूूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए 2-2 पद हैं, जिनके लिए दिसंबर 2015 तक के बैच की अभ्यर्थी पात्र होंगी। अनुसूचित जनजाति के भूूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए एक पद है, जिसके लिए दिसंबर 2019 तक के बैच की अभ्यर्थी पात्र होंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि बैचवाइज भर्ती में भाग लेने के लिए रोजगार कार्यालय में पंजीकरण आवश्यक है। उन्होंने जिला के पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने नाम नजदीकी रोजगार कार्यालय की लिस्ट में जरूर देखें और लिस्ट में नाम न होने की स्थिति में 28 जनवरी 2025 से पहले विभाग की वेबसाइट ईईएमआईएस.एचपी.एनआईसी.इन eemis.hp.nic.in पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण सुनिश्चित करें। पात्र अभ्यर्थी नजदीकी रोजगार कार्यालय में भी 29 जनवरी 2025 तक अपना नाम सूची में दर्ज करवा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आवेदक अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय या जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222318 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
=========================================
लोक निर्माण विभाग में जूनियर ड्राफ्ट्समैन की बैचवाइज भर्ती

हमीरपुर 24 जनवरी। लोक निर्माण विभाग में जूनियर ड्राफ्ट्समैन (सिविल) के 6 पद बैचवाइज भर्ती के आधार पर भरे जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस भर्ती में सामान्य वर्ग के दो पदों के लिए वर्ष 2006 तक के बैच के अभ्यर्थी पात्र होंगे। सामान्य ईडब्ल्यूएस वर्ग के 2 पदों के लिए वर्ष 2020 बैच और अनुसूचित जाति डब्ल्यूएफएफ (स्वतंत्रता सेनानी परिवार के पात्र परिजन) के एक पद के लिए दिसंबर 2024 तक के बैच के अभ्यर्थी पात्र होंगे।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि बैचवाइज भर्ती में भाग लेने के लिए रोजगार कार्यालय में पंजीकरण आवश्यक है। उन्होंने जिला के पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने नाम नजदीकी रोजगार कार्यालय की लिस्ट में जरूर देखें और लिस्ट में नाम न होने की स्थिति में 28 जनवरी 2025 से पहले विभाग की वेबसाइट ईईएमआईएस.एचपी.एनआईसी.इन eemis.hp.nic.in पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण सुनिश्चित करें। पात्र अभ्यर्थी नजदीकी रोजगार कार्यालय में भी 29 जनवरी 2025 तक अपना नाम सूची में दर्ज करवा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आवेदक अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय या जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222318 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

============================================

झगड़यानी स्कूल की छात्राओं को बताया मासिक धर्म स्वच्छता का महत्व

हमीरपुर 24 जनवरी। बाल विकास परियोजना हमीरपुर के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झगड़यानी में ‘वो दिन’ योजना के अंतर्गत जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता तथा एनीमिया की रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई। शिविर की अध्यक्षता क्लस्टर सचिव कैप्टन बिहारी लाल शर्मा ने की।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशा मस्ताना ने किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली विभिन्न सावधानियों, व्यक्तिगत स्वच्छता और खान-पान इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म शर्म का नहीं, बल्कि गर्व का विषय है।
उन्होंने लड़कियों को एनीमिया से बचने के लिए पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी। डॉ. आशा मस्ताना ने कहा कि खाना खाने से पहले और शौच जाने के बाद हाथों को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें जंक फूड की जगह पौष्टिक व घर का बना हुआ खाना खाना चाहिए तथा मौसमी फल-सब्जियों का प्रयोग नियमित रूप से करना चाहिए।
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जानकारी दी। उन्होंने कम लिंगानुपात की समस्या तथा समाज पर इसके दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया। प्रधानाचार्य प्रताप सिंह रणौत ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग का धन्यवाद किया तथा बच्चों को कार्यक्रम में दी गई जानकारी का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।