NAUNA DEVI, 17.02.25-देश को खोखला कर रहे चिट्टे के खिलाफ सोमवार को श्री नैना देवी जी के विधायक रणधीर शर्मा ने एक जागरूकता रैली निकाली ! इस रैली के माध्यम से लोगो को चिट्टे जैसे बीमारी के प्रति जागरूक किया गया ! रणधीर शर्मा ने कहा कि हमारे क्षेत्र , प्रदेश और देश में आज चिट्टा एक भयंकर समस्या बन गया है जिसके कारण जहां युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है वहीँ अप्रत्यक्ष रूप से देश का भविष्य भी बर्बाद हो रहा है ! चिट्टा आज प्रमुख समस्या बन चुकी है और समाज के हर आदमी को इसके प्रति ध्यान देना होगा तभी इस समाज और देश को बचाया जा सकता है इसी के चलते उन्होंने आज यह जनजागरण अभियान चलाया है ! विधायक रणधीर शर्मा ने लोगो से अपील की है कि वह अपने बच्चो पर नजर रखे कि वह कब कहाँ जा रहे है किसके साथ जा रहे है ! बिना वजह से घर से बाहर तो नही जा रहे ताकि वह इस बीमारी से बच सके ! यदि किसी वजह से कोई इस दलदल में फंस चुका है तो उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाकर उसका इलाज करवाए ताकि वह इस दलदल से जल्द बाहर निकल सके ! उन्होंने प्रदेश सरकार से भी मांग की है कि चिट्टे के खिलाफ बने कानून को और सख्त किया जाए तथा जो भी व्यक्ति इस कारोवार में सलिप्त है उन्हें पकड कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये ! रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी लोगो को चिट्टे के प्रति जनजागरण अभियान चला कर सभी को इसके प्रति जागरूक करना होगा तभी इस दलदल से हमारी युवा पीढ़ी बच पायेगी ! उन्होंने लोगो से अपील की कि अगर कोई इस तरह का व्यक्ति जो अवैध नशे का कारोवार करता हो उसकी सुचना पुलिस को दे !ताकि यह जहर क्षेत्र में फैलने से रुक सके ! रणधीर शर्मा ने महिलायों को डस्टबिन भी आवंटित किये !प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा चलाये गए सवच्ता अभियान एक राष्ट्रीय आंदोलन का रूप ले चुका है। स्वच्छ भारत अभियान के संदेश ने लोगों के अंदर उत्तरदायित्व की एक अनुभूति जगा दी है। अब जबकि नागरिक पूरे देश में स्वच्छता के कामों में सक्रिय रूप से सम्मिलित हो रहे हैं, महात्मा गांधी द्वारा देखा गया ‘स्वच्छ भारत’ का सपना अब साकार होने लगा है।उन्होंने “न गंदगी करेंगे, न करने देंगे।” का मंत्र भी दिया। श्री नरेन्द्र मोदी ने नौ लोगों को स्वच्छता अभियान में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया और उनमें से हर एक से यह अनुरोध किया वो अन्य नौ लोगों को इस पहल में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। इस रैली में स्थानीय महिला मंडल की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ! इस रैली में श्री नैना देवी जी के मंडल अध्यक्ष नन्द लाल ठाकुर , बृज लाल ठाकुर ,शैलेंदर भड़ोल ,निभा ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग अपस्थित थे !