सोलन- दिनांक 17.02.2025

डॉ. शांडिल 18 फरवरी को सोलन विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल 18 फरवरी, 2025 को सोलन विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं।
डॉ. शांडिल 18 फरवरी, 2025 को प्रातः 11.30 बजे राजकीय महाविद्यालय सोलन में वार्षिक पारितोषिक समारोह में मुख्यतिथि होंगे।
==================================
सोलन दिनांक 17.02.2025

सोलन ज़िला में राष्ट्रीय लोक अदालत 08 मार्च को

ज़िला एवं सत्र न्यायालय सोलन परिसर तथा कण्डाघाट, अर्की, कसौली और नालागढ़ न्यायालय परिसर में 08 मार्च, 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन की सचिव आकांक्षा डोगरा ने दी।
आकांक्षा डोगरा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मामलों का निपटारा समझौते के आधार पर किया जाएगा। लोक अदालत में आपराधिक कंपाउंडेबल अपराध, चेक बाऊंस मामले, मोटर व्हीकल चालान के मामले, धन वसूली के मामले इत्यादि पर सुनवाई कर निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त लोक अदालत में सड़क दुर्घटना क्लेम के मामले, श्रम विवाद, बिजली और पानी के बिल, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण, वेतन, भत्तों और सेवानिवृति से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई कर निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मोटर व्हीकल चलान से सम्बन्धित मामलों में जुर्माना राशि को व्यक्ति https://vcourts.gov.in की साइट पर जाकर चुका सकते हैं।
ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन की सचिव ने कहा कि जो मामले अब तक न्यायालय में दायर नहीं हुए हैं, ऐसे मामलों का भी लोक अदालत में निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में समय व धन की बचत होती है। लोक अदालत में न्यायालय शुल्क नहीं लगता और पुराने मुकदमे का न्यायालय शुल्क वापिस हो जाता है। लोक अदालत में किसी पक्ष को सजा नहीं होती।
उन्होंने कहा कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपने मामलों के निपटारे के लिए 08 मार्च, 2025 से पूर्व ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय सोलन व ज़िला के सभी न्यायालयों में सादे कागज़ पर आवेदन कर सकता है। जिस अदालत में मामला विचारधीन है उस अदालत में भी आवेदन दिया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01792-220713 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
==============================
धनेटा, सिल्ह, मझीण तथा साथ लगते क्षेत्रों में 19-20 को बाधित रहेगी बिजली

हमीरपुर 15 फरवरी। विद्युत सब स्टेशन अणु के सहायक अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि 19 और 20 फरवरी को नादौन के विद्युत सब स्टेशन में उपकरणों को बदलने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते 11केवी फीडर धनेटा, सिल्ह, मझीण और इनके साथ लगते क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 से शाम 5 बजे तक पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता ने बताया कि 11केवी फीडर नादौन, भूंपल, बड़ा, कोहला, सेरा, जलाड़ी और इनके साथ लगते क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान उक्त क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
=============================
फसल विविधीकरण को अपनाएं, नकदी फसलें उगाएं
विकास खंड नादौन के गांव कोहला के किसानों को अधिकारियों ने किया प्रेरित

नादौन 17 फरवरी। कृषि विभाग की हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना चरण-2 के अंतर्गत विकास खंड नादौन की कनवर्जेंस स्कीम कोहला में एक जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में जायका परियोजना के निदेशक डॉ. सुनील चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. सुनील चौहान ने किसानों को फसल विविधकरण, जायका वेजीटेबल गार्डन, उत्कृष्टता केंद्र बड़ा, जैविक कृषि और पशु पालन के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने किसानों को फसल विविधीकरण को अपनाने तथा नकदी फसलेें उगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान किसानों को घीया, करेला और शिमला मिर्च की पौध भी निःशुल्क प्रदान की गई।
जायका परियोजना के खंड प्रबंधक जीत राम, वरिष्ठ सलाहकार बलजीत सिंह संधू, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम से राजेंद्र कुमार और अन्य अधिकारियों ने भी किसानों का मार्गदर्शन किया।
शिविर में कृषि विकास एसोसिएशन कोहला के प्रधान गुलवंत सिंह, पूर्व प्रधान धर्मवीर सिंह, जायका परियोजना के कृषि विकास अधिकारी विवेक शर्मा, कृषि विशेषज्ञ किरण कुमारी, कृषि प्रसार अधिकारी नेहा ठाकुर, अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसानों ने भी भाग लिया।