शिमला: 27.03.25-आज पूर्वाह्न 10:30 बजे क्रिसेंट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टुटू जिला शिमला तथा बहारा विश्वविद्यालय कैथलीघाट के करीब 103 बच्चों ने विधान सभा सचिवालय पहुँचकर सदन के अन्दर बजट सत्र के 14वें दिन की कार्यवाही को देखा। कार्यवाही देखने से पूर्व इन छात्रों ने विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप पठानियां से कौंसिल चैम्बर के बाहर मुलाकात की। इस अवसर पर बच्चों से संवाद करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि आज के युवाओं में संसदीय प्रणाली तथा संवैधानिक व्यवस्था के प्रति जिस तरह से उत्साह बढ़ रहा है वह काबिले तारिफ है। उन्होने कहा कि नित दिन 100 से ज्यादा बच्चे विधान सभा की कार्यवाही देखने आ रहे हैं और सदन की कार्यवाही में गहरी रूचि ले रहे हैं यह आने वाले समय के लिए प्रजातान्त्रिक प्रणाली की मजबूती का सबब है।

पठानियां ने कहा कि विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका सरकार के तीन अंग हैं। ये तीनों मिलकर शासन का कार्य करते हैं तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनता का कल्याण करने में योगदान देते हैं। संविधान यह सुनिश्चित करता है कि ये सभी एक –दूसरे से तालमेल बना कर काम करें और आपस में संतुलन बनाए रखें। संसदीय व्यवस्था में कार्यपालिका और विधायिका एक-दूसरे पर आश्रित हैं, विधायिका कार्यपालिका को ने केवल नियंत्रित करती है बल्कि उससे नियंत्रित भी होती है।

उन्होने कहा कि कार्यपालिका सरकार का वह अंग है जो विधायिका द्वारा स्वीकृत नीतियों और कानूनों को लागू करने के लिए जिम्मेदार है। कार्यपालिका प्राय: नीति निर्माण में भी भाग लेती है। जबकि न्यायपालिका का मूल काम हमारे संविधान में लिखे कानून का पालन करना और करवाना है तथा कानून का पालन न करने वालों को दंडित करने का अधिकार भी इसे प्राप्त है।

इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने छात्रों को आज होने वाली कार्यवाही से अवगत

करवाते हुए उन्हें सदन की कार्यवाही को देखने के लिए भी आमंत्रित किया। उन्होने सभी छात्र – छात्राओं को अपनी ओर से अनंत शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

(हरदयाल भारद्वाज)

संयुक्त निदेशक एवं मुख्य प्रवक्ता,

हि0प्र0 विधान सभा।