नगरोटा 27 मार्च। राज्य स्तरीय लिदबड़ मेले के उपलक्ष्य पर वीरवार को पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली की अगुवाई में ठारू से नगरोटा बस स्टैंड तक चामुंडा तथा ब्रजेश्वरी माता तथा नारदा शारदा मंदिर की ज्योतियों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई तथा बस स्टैंड पर ज्योतियों की स्थापना की गई। इस दौरान आकर्षक झांकियां भी निकाली गईं।
इस अवसर पर पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के लिए राज्य स्तरीय लिदबड़ मेले का राज्य स्तरीय होना गौरवान्वित पल है। उन्होंने कहा कि लिदबड़ मेले के साथ भावनात्मक संबंध है तथा इसी को मजबूती प्रदान करने के लिए मेले को भव्य रूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेले हमारी पुरातन संस्कृति के संवाहक रहे हैं।
लिदबड़ मेले ऐतिहासिक स्वरूप को संरक्षित करने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मेले में स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर अवसर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों के मनोरंजन के लिए झूलों इत्यादि की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही लोगों के लिए पेयजल तथा यातायात की उचित व्यवस्था के साथ साथ सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैंे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मेले में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें।
उन्होंने मेला कमेटी को राज्य स्तरीय उत्सव के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।इससे पहले एसडीएम मुनीष कुमार तथा सचिव सुभाष कुमार ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मेला कमेटी के सदस्यों सहित मानसिंह, प्रताप रियाड़, अरुण कटोच, अरुण कुमार सहित विभिन्न गणमान्य लोग शामिल रहे।