सोलन-दिनांक 07.04.2025
उचित मूल्य की दुकानों के लिए 17 अप्रैल तक करें आवेदन
ज़िला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सोलन श्रवण कुमार हिमालयन ने कहा कि विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत पड़ग के गाव पड़ग, विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत बागा के गांव टोरटी निकट टोरटी मंदिर, वार्ड नम्बर 03 तथा ग्राम पंचायत कोटलू के गांव कोटलू, विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत बारियां के गांव महुआ, ग्राम पंचायत बायला के गांव बायला तथा ग्राम पंचायत बहेड़ी के गांव गुनाहखुर्द और विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत जाबली के गांव राजड़ी के वार्ड नम्बर 05 में उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए इच्छुक व्यक्ति व संस्थाएं उपरोक्त स्थान पर नई उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए ऑनलाईन माध्यम से वांछित सूचना व अन्य दस्तावेज वेबसाईट ईएमईआरजीआईएनजीएचआईएमएसीएचएएलडॉटएचपीडॉटजीओवीडॉटआईएन (emerginghimachal.hp.gov.in)पर अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आवेदन वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल, 2025 निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि आवेदन केवल ऑनलाईन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक व व्यक्तिगत आवेदनकर्ता की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए अधिक जानकारी के लिए वांछित औपचारिकताओं के सम्बन्ध में इच्छुक व्यक्ति व संस्थान किसी भी कार्यालय दिवस में कार्यालय आकर या कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-224114 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
=====================================
सोलन-दिनांक 07.04.2025
प्रशिक्षक बनने के लिए 15 अप्रैल तक करवाए पंजीकरण
यूको आरसेटी सोलन तथा आरसेटी राज्य नियंत्रक द्वारा भावी प्रशिक्षकों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में कौशल प्रशिक्षक प्रमाणन कार्यक्रम के लिए 15 अप्रैल, 2025 तक पंजीकरण किया जा सकता है। यह जानकारी यूको ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान सोलन की निदेशक मीनू बारिया ने दी।
मीनू बारिया ने कहा कि डेयरी फार्मिंग और वर्मी कम्पोस्ट बनाना, कृषि उद्यमी, औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती, सब्जी नर्सरी प्रबंधन और खेती, वाणिज्यिक बागवानी, पॉली हाउस और शेड नेट खेती, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, घर पर बना अगरबत्ती निर्माता, मुलायम खिलौने निर्माता एवं विक्रेता, जूट उत्पाद उद्यमी, वस्त्र चित्रकला उद्यमी (कढ़ाई और कपड़ा पेटिंग), पोशाक आभूषण उद्यमी, मोमबत्ती बनाना, पापड़, आचार और मसाला पाउडर बनाना, महिला दर्जी, फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी, बांस एवं बेंत शिल्प बनाना, ब्यूटी पार्लर प्रबंधन, कम्प्यूटरीकृत लेखा, एलएमवी मालिक चालक तथा दुकानदार प्रशिक्षण एवं प्रामणिकरण के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इच्छुक प्रतिभागी यूको आरसेटी के कार्यालय, समीप ज़िला कल्याण भवन (पुराना बस अड्डा से चम्बाघाट मार्ग पर स्थित) में 15 अप्रैल तक अपना पंजीकरण करवा सकते है। उन्होंने कहा कि प्रमाणिकरण के लिए पात्र शैक्षणिक योग्यता तथा 05 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रमाणन कार्यक्रम में ज्ञान परीक्षण, प्रस्तुतिकरण तथा विषय कौशल मौखिक परीक्षा शामिल होगी।
मीनू बारिया ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए ओवदक कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-227936 तथा मोबाईल नम्बर 94592-60183, 94592-49459, 98171-54585 तथा निदेशक यूको आरसेटी के मोबाईल नम्बर 89884-39397 तथा ईमेल आईडी एसओएलएनडॉटआरएसईटीआईएटदरेटजीमेलडॉटकॉम (solan.rseti@gmail.com ) पर सम्पर्क कर सकते हैं।