9-10 को हर बूथ पर चलेगा मतदाता पंजीकरण अभियान

हमीरपुर 08 नवंबर। जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण-2025 के तहत नए पात्र लोगों और किन्हीं कारणों से पूर्व में छूटे लोगों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल करने, अपात्र लोगों के नाम इन सूचियों से हटाने तथा मतदाता सूचियों में अशुद्धियों को दुरुस्त करने के लिए 9, 10, 23 और 24 नवंबर को जिला के हर मतदान केंद्र पर विशेष अभियान चलाया जाएगा।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण 29 अक्तूबर से 28 नवंबर तक किया जा रहा है। इसी के तहत 9-10 और 23-24 नवंबर को जिला के सभी 532 मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को सभी पात्र लोगों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी बूथ लेवल एजेंटों और आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है।
अमरजीत सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 13 और 26 नवंबर को शैक्षणिक संस्थानों में बीएलओ हेल्प डेस्क लगाए जाएंगे, जिनमें छूटे हुए विद्यार्थी अपने दस्तावेज बूथ लेवल अधिकारियों को जमा करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त पात्र लोग स्वयं भी अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाने के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप, वेबपोर्टल एनवीएसपी.इन nvsp.in या सीईओहिमाचल.एनआईसी.इन ceohimachal.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 28 नवंबर तक प्राप्त दावों या आपत्तियों का निपटारा 24 दिसंबर तक कर लिया जाएगा और 6 जनवरी को मतदाता सूचियां अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि अगले वर्ष एक अक्तूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने जा रहे युवा भी अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाने के लिए अग्रिम रूप से अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
=====================================
अवैध निर्माण पर टीसीपी ने दोबारा जारी किया नोटिस

हमीरपुर 08 नवंबर। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती राजस्व मोहाल लाहड़ के अंतर्गत बाईपास मट्टनसिद्ध के निकट जारी निर्माण कार्य का कड़ा संज्ञान लेते हुए नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) विभाग ने दोबारा नोटिस जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन अधिनियम-1977 की धारा 39 की उपधारा-2 के तहत जारी इस नए नोटिस में विभाग के प्लानिंग ऑफिसर ने इस निर्माण कार्य को अवैध बताते हुए इसे तुरंत गिराने तथा जमीन पर पूर्व की स्थिति बहाल करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में विभाग ने पहले हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन नियम-2014 के नियम 28 के तहत नोटिस जारी किया था, लेकिन निर्धारित अवधि के भीतर इसकी अनुपालना न होने के कारण अब प्लानिंग ऑफिसर ने दोबारा नोटिस जारी किया है।
===================================

नवोदय में 9वीं और 11वीं की खाली सीटों के लिए आवेदन 19 तक

हमीरपुर 08 नवंबर। जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान नौंवीं और ग्यारहवीं कक्षा में रिक्त सीटों को भरने के लिए पार्श्व प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 19 नवंबर कर दी गई है। ये आवेदन वेबसाइट सीबीएसईआईटीएमएस.एनआईसी.इन/2024 पर किए जा सकते हैं।
नवोदय विद्यालय के प्राचार्य विक्रम कुमार ने बताया कि अगर किसी विद्यार्थी को आवेदन में किसी भी तरह की दिक्कत आ रही है तो वह मोबाइल नंबर 82194-82550 या 89540-39120 पर संपर्क कर सकता है।

=================================

बड़ू, मोहीं, बरोहा, पुलिस लाइन में 10 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 08 नवंबर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 10 नवंबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते मोहीं, बड़ू, पॉलीटेक्निक कालेज, औद्योगिक क्षेत्र, बरोहा, जमली, कथाल, पुलिस लाइन और साथ लगते क्षेत्रों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

============================================

आईटीआई हमीरपुर में 14 को अलायंस जॉब एजेंसी लेगी साक्षात्कार
बद्दी, परवाणु और पंचकूला की प्रसिद्ध कंपनियों में भरे जाएंगे पद

हमीरपुर 08 नवंबर। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, परवाणु और पंचकूला की विभिन्न कंपनियों में कई पदों को भरने के लिए अलायंस जॉब एजेंसी 14 नवंबर को आईटीआई हमीरपुर में साक्षात्कार लेगी।
आईटीआई के प्रधानाचार्य ने बताया कि सिनर्जी कंपनी के पदों के साक्षात्कार में वैल्डर, फिटर और सभी मैकेनिकल टेªडों के फ्रेश आईटीआई डिप्लोमाधारक उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।
एमटी ऑटोक्राफ्ट कंपनी में फिटर, टर्नर, डीजल मैकेनिक, टैªक्टर मैकेनिक, एमएमवी और मशीनिस्ट के फ्रेश आईटीआई डिप्लोमाधारक उम्मीदवार पात्र होंगे।
माइलस्टोन कंपनी के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक या 3 वर्षीय डिप्लोमाधारक फ्रेश उम्मीदवार साक्षात्कार दे सकते हैं।
इंडिया सर्किट लिमिटेड कंपनी के लिए दसवीं पास, बारहवीं पास, आईटीआई डिप्लोमाधारक और इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमाधारक फ्रेश एवं अनुभवी उम्मीदवार पात्र होंगे।
कांटिनेंटल डिवाइसस इंडिया लिमिटेड कंपनी के लिए दसवीं पास, बारहवीं पास और आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक्स के फ्रेश उम्मीदवार साक्षात्कार दे सकते हैं।
साक्षात्कार के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 12 हजार से 20 हजार रुपये तक मासिक मानदेय दिया जाएगा। इसके अलावा ईपीएफ, ईएसआई, ओवर टाइम भत्ता, अन्य भत्ते, वर्दी, सुरक्षा किट, सस्ता खाना और कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
प्रधानाचार्य ने बताया कि इच्छुक युवा अपने बायोडाटा, समस्त मूल प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड और इन सभी दस्तावेजों की 3-3 छाया प्रतियों एवं 2 पासपोर्ट साइज फोटो सहित साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आईटीआई हमीरपुर के दूरभाष नंबर 01972-222609 पर संपर्क किया जा सकता है।
-0-