मेडिकल डिवाइस पार्क खोलेगा उन्नति के नए द्वार

सोलन, 08.11.24- के नालागढ़ उपमण्डल की ग्राम पंचायत मंझोली के घीड़ तथा तैलीवाला गांव में प्रदेश सरकार द्वारा मेडिकल डिवाइस पार्क का निर्माण किया जा रहा है।
प्रदेश सरकार द्वारा मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्माण पर 349.83 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है। मेडिकल डिवाइस पार्क के बनने से जहां राज्य की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी वहीं प्रदेश के युवाओं के लिए यह पार्क वरदान सिद्ध होगा। पार्क लगभग 1623 बीघा भूमि पर निर्मित किया जा रहा है। मेडिकल डिवाइस पार्क के पहले चरण का कार्य पूर्ण हो चुका है, दूसरे चरण का कार्य अंतिम पड़ाव पर है। मेडिकल डिवाइस पार्क में कैंसर केयर, रेडियोथेरेपी, रेडियोलाजी एंड इमेजिंग, इंप्लांटेबल तथा दंत चिकित्सा, स्टेंट व हड्डी जोड़ने सहित अन्य करीब 150 चिकित्सा उपकरणों का उत्पादन किया जाएगा।
मेडिकल डिवाइस पार्क की भूमि को समतल करने के लिए लगभग 83.39 करोड़ रुपए, पार्क के मार्गों के निर्माण पर 31.35 करोड़ रुपए, पानी निकासी कार्य पर 12.46 करोड़ रुपए, विद्युत वितरण नेटवर्क पर 25.05 करोड़ रुपए तथा जलापूर्ति के लिए 7.79 करोड़ रुपए प्रदेश सरकार द्वारा व्यय किए जा रहे हैं।
मेडिकल डिवाइस पार्क में 3डी डिजाइन, रैपिड प्रोटोटाइप तथा टूलिंग लैब पर 27.91 करोड़ रुपए, सॉफ्टवेयर, डाटा ऐनालिटिक्ट ज़ोन तथा इंटरनेट ऑफ मेडिकल थिंग्स (आई.ओ.एम.टी.) लैब पर 14.2 करोड़ रुपए तथा एक बड़े केन्द्रीय गोदाम पर 22.2 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं।
‘वन स्टॉप डेस्टिनेशन’ के रूप में विकसित किए जा रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में प्रयोगशालाएं और केन्द्र सुविधाएं होंगी, जो एक केन्द्रीकृत स्थान पर विधिक प्रकार के परीक्षणों को सुव्यवस्थित करेंगी। इस रणनीतिक दृष्टिकोण का उद्देश्य विनिर्माण लागत को कम करना, चिकित्सा उपकरणों के उपयोग को अनुकूलित करना और देशभर में चिकित्सा उपकरण निर्माण के लिए एक मज़बूत पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना है।
प्रदेश सरकार द्वारा इस मेडिकल डिवाइस पार्क में लगभग 120 औद्योगिक प्लांट विकसित किए जाएगें, जिस पर देश व विदेश के विभिन्न उद्योग चिकित्सा उपकरणों का निर्माण करेंगे इन उद्योगों के स्थापित होने से लगभग 10 हजार लोगों को रोज़गार मिलेगा।

देश में सोलन ज़िला के बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र ने औद्योगिक क्षेत्र के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बी.बी.एन. क्षेत्र जहां हिमाचल का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है वहीं यह क्षेत्र एशिया में फार्मा हब के रूप में भी जाना जाता है। क्षेत्र में देश की लगभग 35 प्रतिशत दवाओं का उत्पाद होता हैं।
हिमाचल प्रदेश में मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्माण होने से जहां बीबीएन क्षेत्र को फार्मा हब के रूप में जाना जाता है, वही इसके निर्माण के बाद इस क्षेत्र की चिकित्सा उपकरण निर्माण में भी पहचान बनेगी।

============================

सोलन दिनांक 08.11.2024

09 व 11 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी


हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 33/11 के.वी. उप-केन्द्र औच्छघाट के रखरखाव के दृष्टिगत 09 व 11 नवम्बर, 2024 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 09 नवम्बर, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक नंदल, गवाहली, नगाली, दौलांजी, कालाघाट, टटुल, शूलिनी विश्वविद्यालय, मंझोली एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि इसी दिन दोपहर 02.00 से सांय 05.00 बजे तक नौणी बाजार, शमरोड़, रंगाह, धारों की धार, कोईघाट, बदलेच एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 11 नवम्बर, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक औच्छघाट, जटोली, कोठों, बावरा, कुन्डला, मंझगांव एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि इसी दिन दोपहर 02.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक दीपक एग्रो, पंडाह, थुरान, जोहड़ी, नौणी विश्वविद्यालय एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि किन्ही अपरिहार्य कारणों तथा खराब मौसम के कारण उपरोक्त तिथि तथा समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

=============================

सोलन दिनांक 08.11.2024

12 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 33/11 के.वी. उप-केन्द्र कथेड़ के रखरखाव के दृष्टिगत 12 नवम्बर, 2024 को सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न समय पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 12 नवम्बर, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक आई.टी.आई, पराशर कॉपलेक्स, चिल्ड्रन पार्क, पुराना उपायुक्त कार्यालय, मॉल रोड़ (पुराना उपायुक्त चौक से मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी आवास), अमर होटल, सिटी प्लाजा, हिमानी होटल, पैरागॉन होटल, हिमालयन पाइप, सिंगला नर्सिंग होम, सेर क्लीन, क्लीन, सन्नी साईड, अमित अपार्टमेंट, डी.ए.वी. स्कूल सन्नी साईड एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रातः 10.30 बजे से प्रातः 11.00 बजे तक न्यू कथेड़, 132 के.वी. उप-केन्द्र, क्लीन, हाउसिंग बोर्ड, डिग्री कॉलेज, साईटिस्ट कालोनी, कोटलानाला, तहसील कार्यालय, धोबीघाट, डाईट, खलिफा लॉज, पाजो, टैंक रोड़, फोरेस्ट रोड़, चौरीघाटी, सेरी, गलानग, खनोग, मतीयूल एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 12 नवम्बर, 2024 को प्रातः 11.00 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक सेंटर प्राईम मॉल (हवेली), शांडिल निवास, सैंट ल्यूक स्कूल, एस.आई.एल.बी., जौणाजी रोड़, नडोह धाली, शूलिनी नगर, शक्ति नगर, क्षेत्रीय अस्पताल, शिल्ली रोड़, मोहन कालोनी, शूलिनी माता मंदिर, दुर्गा क्लब, नरसिंह मंदिर, अस्पताल रोड़, चौक बाजार, गंज बाजार, बान महोल्ला, मधुबन कालोनी, कोटलानाला, ऑफिसर कालोनी, साहनी कॉपलेक्स, ठोडो मैदान, लक्कड़ बाजार, राजगढ़ मार्ग, एम.सी., डंग कॉपलेक्स, सर्कुलर रोड़, रेनॉल्ट शो रूम, जवाहर पार्क, हरी मंदिर, धोबीघाट एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे एम.ई.एस. क्षेत्र, अप्पर बाजार, मॉल रोड़, पुराना बस अड्डा, आई.टी.आई. गेट, टेलीफोन एक्चेज, पाण्डे हाउस, माइक्रोवेव, जवाहर पार्क, लोक निर्माण विभाग कालोनी, बिन्दल कालोनी, लोअर बाजार, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, बान महोल्ला, नेगी कालोनी, आनन्द कॉपलेक्स कालोनी एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 12 नवम्बर, 2024 को दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे ब्रूरी, कथोग, दधोग, डाउंसी, सलोगड़ा, मनसार, शिवालय मंदिर, पड़ग, कोठों, मेला मैदान, हरट, जल शक्ति विभाग 1, 2, 3 स्टेज ग्रेनी, नेरी, झोखरी, माथिया, गलोथ, टिक्कर, गण की सेर, कोणार्क होटल के आस-पास का क्षेत्र, जराश, बसाल मार्ग पर एस.बी.आई. बैंक, मेहर कालोनी के कुछ क्षेत्र, चम्बाघाट गुरूद्वारे के उपर का क्षेत्र, प्राथमिक स्कूल के नजदीक पार्वती निवास एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि इसी दिन दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक हिमाचल पथ परिवहन निगम वर्कशॉप, सेंटर प्राईम मॉल, गरीब बस्ती, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, चम्बाघाट चौक के कुछ क्षेत्र, बसाल मार्ग, बावरा, सूर्य किरण कालोनी, कथेड़, बसाल, कालाघाट, हाउसिंग बोर्ड बसाल, सेरी, पट्टी, धाला, डांगरी, गारा, धरोट, ज्यूण, आंजी सलुमणा एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 12 नवम्बर, 2024 को दोपहर 01.00 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक न्यू कथेड़, पुलिस लाईन, जेल, सब्जी मण्डी, कथेड़, चामुण्डा कालोनी, आई.टी.आई. के समीप एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि इसी दिन दोपहर 01.30 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक एन.आर.सी.एम. करोल विहार, बेर पानी, बेर गांव, बेर खास, फोरेस्ट कालोनी, चम्बाघाट चौक, हिमालयन पाइप, दामकड़ी, जौणजी, सेर चिराग, कोटला, मशीवर, दयारग बुखार, रोमीबस्सी, हदेची, शेरपा रिसोर्ट, बालूघाटी, बयाला, चंगर, शिल्ली, फशकना, अश्वनी खड्ड, बजलोग, शिल्ली स्थित जल शक्ति विभाग की योजना, रिड़िधार, कनाह बजनाल, नडोह, उपायुक्त आवास एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
राहुल वर्मा ने कहा कि इसी दिन दोपहर 02.00 बजे से दोपहर 02.30 बजे तक सूर्य विहार, खुन्ड़ीधार, पेट्रोल पंप शामती, क्वागड़ी, माहत इंडिया, धराजंटी, बदोखर, चिल्ला, बागर, दमरोग, आंजी, बलाणा एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 12 नवम्बर, 2024 को दोपहर 02.30 बजे से सांय 03.00 बजे तक शिवालिक बाईमेटल कंट्रोल प्राईवेट लिमिटिड में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि किन्ही अपरिहार्य कारणों तथा खराब मौसम के कारण उपरोक्त तिथि तथा समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

==========================
ट्राउट मछली पालकों के लिए बरोट में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
मंडी, 08 नवम्बर। शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान निदेशालय, भीमताल उत्तराखंड के सौजन्य से अनुसूचित जाति उप योजना के तहत 7 नवम्बर को बरोट में जिला मंडी के अनुसूचित जाति के ट्राउट मत्स्य कृषकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं फार्म इनपुट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी सहायक निदेशक, मत्स्य, मत्स्य मंडल, मंडी नीतू सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान मछली पालकों को रेनबो ट्राउट मछली पालन से जुड़ी विभिन्न बारीकियों जैस ट्राउट फार्म प्रबंधन, मत्स्य आहार, ट्राउट मछली में लगने वाली बीमारियों तथा उनका निदान एवं उपचार इत्यादि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई, ताकि मछली पालक कृषक मछली पालन में सफलता के साथ-साथ इसे और अधिक लाभप्रद बनाने में सक्षम हो सकंे।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीसीएफआर के विशेषज्ञों वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 रेनू जेठी, वैज्ञानिक डॉ. आदिल के साथ-साथ मत्स्य निदेशालय बिलासपुर में कार्यरत उप-निदेशक चंचल ठाकुर, उप-निदेशक, पतलीकूहल अरूणकांत ने भी मछली पालकों को महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।
इस अवसर पर प्रत्येक मछली पालक को मछली फार्म में प्रयुक्त होने वाले दस हजार रुपये मूल्य के जरूरी उपकरण निःशुल्क प्रदान किए गए ।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला के अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले 25 प्रगतिशील ट्राउट मछली कृषकों ने भाग लिया।

===========================

चंबा 8 नवंबर 2024,
आंगनबाडी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका के साक्षात्कार स्थगित

उपमंडल डलहौजी के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में 03 पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और 03 पद आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पड़े पदों के लिए कार्यालय उपमंडल अधिकारी (नागरिक) डलहौजी में 29.11.2024 को रखे गए साक्षात्कार प्रशासनिक कारणों से आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिए गए हैं यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी चुवाड़ी धर्म वीर ने दी है।