शैक्षणिक संस्थानों में नए मतदाताओं के लिए 26 नवंबर को हेल्प डेस्क किए जाएंगे स्थापित
धर्मशाला 25 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनाँक 01.01.2025 कीे अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 करवाया जा रहा है। जिला कांगड़ा के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों क्रमशः 6-नुरपुर, 7-इन्दौरा (अ0जा0), 8-फतेहपुर, 9-ज्वाली, 10-देहरा, 11-जसवां प्रागपुर, 12-ज्वालामुखी, 13-जयसिंहपुर (अ0जा0), 14-सुलह, 15-नगरोटा, 16-कांगड़ा, 17-शाहपुर, 18-धर्मशाला, 19-पालमपुर तथा 20-बैजनाथ (अ0जा0) में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप में प्रकाशन कर दिया गया है, तथा फोटोयुक्त मतदाता सूचियाँ जनसाधारण के निःशुल्क निरीक्षण तथा दावे/आक्षेप प्राप्त करने हेतू दिनाँक 28 नवम्बर, 2024 तक उपरोक्त समस्त स्थलों पर उपलब्ध रहेगी। कोई भी पात्र नागरिक फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय, धर्मशाला के कॉल सेन्टर मंे निःशुल्क टेलीफोन सेवा 01892.1950) पर कार्यालय समयावधि प्रातः 10ः00 बजे से साँय 5ः00 बजे तक लैण्डलाईन या मोवाईल फोन से सम्पर्क कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हि0प्र0, द्वारा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित् करने के लिए अभियान को सम्पूर्ण रूप से सफल बनानें हेतू दिनाँक 26 नवम्बर, 2024 को जिला काँगड़ा के समस्त निजी / सरकारी शिक्षण संस्थानों (जैसे कि मेडिकल कॉलेज, आई.टी.आई., महाविद्यालयों इत्यादि) में मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी शिक्षण संस्थानों में नये मतदाताओं के नाम दर्ज करने हेतू विशेष हैल्प डैस्क स्थापित किये गये हैं, ताकि उक्त समस्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत वच्चों के नामों का पंजीकरण सुनिश्चित् किया जा सके, ताकि किसी भी राज्य/जिला का अध्ययनरत पात्र मतदाता अपना दावा या जानकारी सम्बन्धित अधिकारी से प्राप्त कर सकता है। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस.डी.एम.), जिला काँगड़ा द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों के साथ पहले ही वैठक की जा चुकी है। अतः जिला कांगड़ा के समस्त नागरिकों, राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों, महिला मण्डलों एवं युवक मण्डलों से यह आह्वान किया जाता है कि वह दिनांक दिनाँक 26 नवम्बर, 2024 को शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत वच्चों को इस बारे प्रेरित करें तथा दिनांक 26 नवम्बर, 2024 को जिनके मत बनने हैं वह पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो, निवास स्थान का पता/आयु सम्बन्धी प्रमाण-पत्र देकर अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।

==================================

युवा उत्सव में भाग लेने के लिए 30 नवंबर से पहले करें आवेदन
धर्मशाला में तीन दिसंबर को आयोजित होगा युवा उत्सव
धर्मशाला, 25 नवंबर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जिला कांगड़ा में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के सभागार में 03 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी नेहरू युवा केंद्र की प्रतिनिधि नीलम चौधरी ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में लेखन, चित्रकला, फोटोग्राफी, भाषण, लोक नृत्य प्रतियोगिता एवं विज्ञान मेला भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहने वाले विजेता को पांच हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 2500 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 1500 रूपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। लोक नृत्य प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहने वाले को सात हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले को पांच हजार तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले को तीन हजार रूपये की धनराशि नगद पुरस्कार के रूप में दी जाएगी इसके साथ ही लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहने वाले को 2500 रूपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 1500 रूपये तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले को 1000 रूपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। विज्ञान मेला में के एकल वर्ग में पहले स्थान पर रहने वाले को तीन हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले को दो हजार तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले को 1500 की राशि नगद ईनाम के रूप में दी जाएगी। विज्ञान मेला के समूह वर्ग में पहले स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को सात हजार, दूसरे स्थान पर रहने वालों को पांच हजार तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले विजेताओं को तीन हजार की राशि नगद पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। जिला स्तर चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक युवाओं को 30 नवंबर से पहले नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला में पंजीकरण करवाना जरूरी होगा इसके साथ ही इन प्रतियोगिताओं में 15 से लेकर 29 वर्ष तक के युवा ही भाग ले सकते हैं। युवा उत्सव से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र के जिला कार्यालय धर्मशाला में संपर्क किया जा सकता है या दूरभाष नंबर 01892-224984 पर भी सुबह दस से सांय पांच बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

==================================

स्वनिधि योजना के तहत टेंपल रोड मैकलोडगंज में आयोजित होगा शिविर
धर्मशाला, 25 नवंबर। नगर निगम के संयुक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला नगर निगम द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्वनिधि भी और स्वाभिमान भी थीम पर पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा इसका शुभारंभ 26 तथा 27 नवंबर को टेंपल रोड पार्किंग मैकलोडगंज से किया जाएगा। उन्होेंने बताया कि इन शिविरों का उदेद्श्य स्टीट वेंडर्स को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़कर उनके जीवन में आर्थिक तथा सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इन शिविरों में स्वनिधि से समृद्वि योजना के तहत स्टीट वेंडर्स को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मानधन योजना, प्रधानमंत्री मातृबंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लाभार्थी शिविरों में पहुंचकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना पंजीकरण सुनिश्चित करवाएं।