चण्डीगढ़, 25.11.24- : ईडब्लूएस स्मॉल फ्लैट्स कॉलोनी एसोसिएशन एवं महिला संकीर्तन मंडली, धनास द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें चतुर्थ दिवस में कथा व्यास स्वामी सूरज मिश्रा जी महाराज ने कहा कि भागवत कथा मरना सुधारती है और राम कथा जीना सिखाती है। आज श्री कृष्ण जन्म कथा में व्यास जी ने सुनाया कि जब-जब धर्म की हानि होती है तब तक भगवान इस धरा धाम पर अवतरित होते हैं। साधु पुरुषों का उद्धार करने के लिए और पापियों का नाश करने के लिए भगवान प्रत्येक युग में अवतरित होते हैं। महाराज जी ने बताया इस पावन कथा को सुनने से जीव का कल्याण होता है और अपने बच्चों को भी कथा सुनने के लिए साथ में लाना चाहिए क्योंकि न जाने कथा में कौन सी बता सुनकर उनका पूरा जीवन बदल जाये। इस अवसर पर भारतीय संस्कृति ज्ञान संस्था के अध्यक्ष अनूप सरीन और सुखदेव सिंह जी (पूर्व निदेशक, मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथ अफेयर्स) और प्रेम भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।