दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं संबंधित विभाग
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने दिए निर्देश
हमीरपुर 25 नवंबर। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने तथा इन्हें विभिन्न योजनाआओं के माध्यम से लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को उपमंडल भोरंज के गांव पपलाह की हिमाचल दिव्यांग कल्याण सभा की ओर से प्राप्त मांग पत्र पर उपायुक्त ने ये निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सभा के उपाध्यक्ष रोशन लाल को भरोसा दिया कि दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए जिला में विशेष प्रावधान किए जाएंगे। उनके लिए उपमंडल एवं तहसील स्तर पर ही मेडिकल जांच शिविर और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।
उपायुक्त ने 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के आयोजन को लेकर भी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। हिमाचल दिव्यांग कल्याण सभा के उपाध्यक्ष रोशन लाल ने सभा की मांगों के प्रति संवेदनशीलता और तत्परता के लिए उपायुक्त का आभार व्यक्त किया।
======================================
सभी शिक्षण संस्थानों में लगाएं बीएलओ हेल्प डेस्क: अमरजीत सिंह
हमीरपुर 25 नवंबर। जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के तहत सभी पात्र लोगों और विशेषकर युवाओं के नाम इन सूचियों में शामिल करने के लिए 26 नवंबर को सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, आईटीआई, नर्सिंग संस्थानों, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान और सरकारी एवं गैर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में बीएलओ हेल्प डेस्क लगाए जाएंगे।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अन्य अभिहित अधिकारियों तथा शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी विद्यार्थियों के पंजीकरण के लिए आवश्यक प्रबंध करें, ताकि सभी पात्र युवाओें के नाम मतदाता सूचियों में शामिल किए जा सकें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने 27 नवंबर को सुबह 11 बजे तक बीएलओ हेल्प डेस्क तथा इनमें पात्र युवाओं के पंजीकरण से संबंधित रिपोर्ट पूरी रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र पर प्रेषित करने के भी निर्देश दिए हैं।
========================================
बड़सर में सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के साक्षात्कार 29 को
हमीरपुर 25 नवंबर। एसआईएस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई, बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती के लिए 29 नवंबर को सुबह 11 बजे उपरोजगार कार्यालय बड़सर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। दसवीं फेल या पास तथा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर हो, इन पदों के लिए पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 16,500 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। जिला रोजगार अधिकारी ने इच्छुक उम्मीदवारों से साक्षात्कार के लिए 29 नवंबर को सुबह 11 बजे उपरोजगार कार्यालय बड़सर में उपस्थित होने की अपील की है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है।