डीसी ने अणु में की अग्निवीर भर्ती की तैयारियों की समीक्षा
सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड और कालेज परिसर का निरीक्षण करके अधिकारियों को दिए निर्देश

हमीरपुर 27 नवंबर। अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में आयोजित होने वाली भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के लिए सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं।
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बुधवार को जिला के प्रशासनिक अधिकारियों, सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), डिग्री कालेज और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ अणु ग्राउंड एवं डिग्री कालेज परिसर का निरीक्षण करके भर्ती रैली के लिए सभी आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि भर्ती रैली में बड़ी संख्या में युवा पहुंचेंगे। इनके अलावा भर्ती रैली के लिए कई सैन्य अधिकारी और उनकी पूरी टीम भी यहां होगी। सेना की भर्ती टीम और अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से भी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। उपायुक्त ने साई, डिग्री कालेज और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भर्ती रैली के लिए प्रबंधों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। भर्ती स्थल और इसके आस-पास पेयजल, शौचालय, बिजली, परिवहन तथा अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं पर्याप्त रूप से होनी चाहिए।
उन्होंने सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के अधिकारियों से कहा कि वे आयोजन स्थल और इसके आस-पास किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधों के बारे में सहायक आयुक्त, एसडीएम, साई और डिग्री कालेज के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करें, ताकि आवश्यकतानुसार व्यवस्था की जा सके।
इस अवसर पर सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने रैली के लिए निर्धारित आवश्यक प्रबंधों एवं सुविधाओं का ब्यौरा साझा करते हुए प्रशासन से सहयोग का आग्रह किया। इस मौके पर सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, एसडीएम संजीत सिंह, साई के उपनिदेशक मनोज अवती, डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद पटियाल, उपप्रधानाचार्य डॉ. शशि शर्मा, प्राध्यापक संजय कानूनगो और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

==================================

आयुर्वेद चिकित्सक करेंगे प्रकृति परीक्षण, डीसी-एसपी से की शुरुआत
आयुर्वेदिक डायगनॉस्टिक तकनीक है प्रकृति परीक्षण

हमीरपुर 27 नवंबर। आयुष विभाग ने प्रदेशव्यापी अभियान के तहत जिला हमीरपुर में भी 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक प्रकृति परीक्षण अभियान आरंभ किया है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. बृजनंदन शर्मा और विभाग के अन्य चिकित्सकों ने बुधवार को उपायुक्त अमरजीत सिंह और एसपी भगत सिंह ठाकुर का प्रकृति परीक्षण (स्वास्थ्य की जांच) करके इस अभियान की शुरुआत की।
उपायुक्त और एसपी ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि प्रकृति परीक्षण एक आयुर्वेदिक डाइगनॉस्टिक तकनीक है, जिसके माध्यम से हमें अपने शरीर की प्रकृति के बारे में पता चलता है और उसी के अनुसार हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान बेहतर ढंग से रख सकते हैं। इसी के अनुसार हम अपनी आम दिनचर्या में खान-पान भी तय कर सकते हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त और एसपी का आभार व्यक्त करते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ. बृजनंदन शर्मा ने बताया कि प्रकृति परीक्षण अभियान की शुरुआत जिला के सर्वोच्च अधिकारियों से होने से आम लोग भी प्रकृति परीक्षण के लिए प्रेरित होंगे और आयुष विभाग का यह अभियान सफल साबित होगा।

==================================

एचपीआरसीए ने घोषित किए 4 पोस्ट कोड्स के फाइनल रिजल्ट

हमीरपुर 27 नवंबर। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने बुधवार को 4 अलग-अलग पोस्ट कोड के लिए हुई डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद कुल 6 पदों के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए।
आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामर पोस्ट कोड 966, हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट एवं पीटीआई पोस्ट कोड 968 और असिस्टेंट केमिस्ट पोस्ट कोड 987 के एक-एक पद और प्रिजरवेशन असिस्टेंट पोस्ट कोड 1006 के तीन पदों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करके फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ये परिणाम आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन hprca.hp.gov.in पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

========================================

बाल विवाह के विरोध की शपथ ली

हमीरपुर 27 नवंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग ने बुधवार को आईटीआई हमीरपुर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने आईटीआई के प्रशिक्षुओं और समस्त स्टाफ को बाल विवाह का विरोध करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है। इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना चाहिए।

=====================================

भोरंज में सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के साक्षात्कार 30 को

हमीरपुर 27 नवंबर। एसआईएस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई, बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती के लिए 30 नवंबर को सुबह 11 बजे उपरोजगार कार्यालय भोरंज में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। दसवीं फेल या पास तथा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर हो, इन पदों के लिए पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 16,500 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। जिला रोजगार अधिकारी ने इच्छुक उम्मीदवारों से साक्षात्कार के लिए 30 नवंबर को सुबह 11 बजे उपरोजगार कार्यालय भोरंज में उपस्थित होने की अपील की है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
-0-