जिला प्रशासन पहुंचा करसोग की ग्राम पंचायत सरत्योला के दुर्गम गांव मांजू, मगाण
करसोग 27 नवम्बर, 2024-माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार गठित जिला स्तरीय कमेटी ने आज अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर की अध्यक्षता में उपमंडल करसोग की दूरदराज ग्राम पंचायत सरत्योला में बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा के दृष्टिगत क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय कमेटी के सभी सदस्य सरत्योला से 4 घंटे का लगभग 15 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर ग्राम पंचायत सरत्योला के दूरदराज गांव मांजू ज़कलीन से होते हुए मगाण पहुंचे तथा ग्रामीणों की समस्याओं से रुबरु हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क और शिक्षा संबंधी विभिन्न परेशानियों को अतिरिक्त उपायुक्त महोदय के समक्ष रखा।
ग्राम पंचायत सरत्योला में ग्रामीणों ने समिति को पानी और सड़क की समस्या और बच्चों के लिए सुबह और शाम स्कूल टाइम के दौरान बस सेवा सुचारू रूप से चलाने संबंधी मांग से अवगत करवाया।
मगाण गांव के लोगों ने बिजली और सड़क की समस्या से अवगत करवाया। ग्रामीणों ने मांग रखी कि लो वोल्टेज की समस्या का शीघ्र अति शीघ्र समाधान किया जाए साथ ही मांजू गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग भी प्रमुखता से रखी।
रोहित राठौर ने ग्रामीणों की समस्याओं का निपटारा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला मांजू का निरीक्षण भी किया। इसके उपरांत कमेटी ग्राम पंचायत परलोग पहुंची और वहां मौजूद लोगों की समस्याओं को जाना।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी नागरिक करसोग गौरव महाजन, तहसीलदार करसोग वरुण गुलाटी, कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी चुराग रविकांत, कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी करसोग नरेंद्र कुमार, जिला पंचायत अधिकारी मंडी अंचित डोगरा,उप निदेशक कृषि विभाग मंडी डॉ. राम चंद्र, उप निदेशक आयुष विभाग मंडी जोन डॉ आनंदी,अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडी सर्कल अनिल शर्मा, उप निदेशक पशुपालन विभाग जिला मंडी अजय राज सिंह कटवाल,जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश ठाकुर,जिला विकास अधिकारी मंडी विवेक चौहान ,उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी विजय गुप्ता,उप निदेशक उच्च शिक्षा मंडी सुशील कुमार शर्मा,अधीक्षण अभियंता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड सर्कल मंडी अरुण शर्मा, उद्यान विकास अधिकारी चुराग डॉ. मोनिका शर्मा, सीनियर मैनेजर एसजेवीएनएल एचआर सुन्नी डैम प्रवीण गुप्ता, उप प्रबंधक एसजेवीएनएल सुन्नी डैम हरिकांत, प्रधान ग्राम पंचायत सरत्योला तिलक चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत परलोग गायत्री देवी,उप प्रधान ग्राम पंचायत सरत्योला विनोद कुमार, उप प्रधान ग्राम पंचायत परलोग सोमकृष्ण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
=================================
दिव्यांग और वृद्धजनों को नि शुल्क उपकरण वितरण के लिए मूल्यांकन शिविर 16 दिसम्बर को

धर्मशाला, 27 नवम्बर। जिला रेडक्रॉस सोसायटी, धर्मशाला द्वारा कृत्रिम अंग निर्माण निगम, मोहाली के सहयोग से दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों की सहायतार्थ 16 दिसम्बर, 2024 कोे बचत भवन देहरा में प्रातः 11 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा ने बताया कि इस शिविर में पात्र दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए पंजीकरण किया जाएगा। दिव्यागजनों के सहायतार्थ ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी, चलने की छड़ें और अन्य सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए पंजीकरण किया जाएगा।
वहीं वरिष्ठ नागरिकों के सहायतार्थ कमोड के साथ व्हील चेयर, चलने की छड़ें, कुर्सी के साथ चलने की छड़ी, फोल्डिंग वॉकर, तिपाई और टेट्रापॉड, घुटने का ब्रेस, एलएस बेल्ट, स्पाइनल सपोर्ट, कुशन, श्रवण यंत्र एवं कमोड वाली कुर्सी इत्यादि प्रदान करने के लिए मूल्यांकन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पात्र दिव्यांगजन अपनी जरूरत के सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र, सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु चिकित्सक का परामर्श तथा आय प्रमाण पत्र (मासिक 22,500 रूपये से कम), आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ लाना जरूरी है।
वृद्धजनों के लिए आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (मासिक 15000 रूपये से कम), आधार कार्ड के साथ साथ पते का प्रमाण पत्र जैसे राशन कार्ड की प्रतिलिपि, मतदाता पहचान पत्र आदि लाना आवश्यक है। इस शिविर की अधिक जानकारी के लिए सचिव, जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा के 01892-224888, 94188-32244 पर संपर्क कर सकते हैं।

================================

29 को टांडा रेंज में फायरिंग अभ्यास

धर्मशाला, 27 नवम्बर। सहायक आयुक्त सुभाष गौतम ने बताया कि टांडा फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना द्वारा 29 नवम्बर प्रातः 6 बजे से शाम 6 बजे तक फायरिंग का अभ्यास किया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत कोहाला, कच्छयारी, खोली, घुरकड़ी के लोगों से इस दौरान फायरिंग रेंज में स्वयं न जाने तथा मवेशियों को भी न भेजने की अपील की है, जिससे किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि से बचा जा सके।