चण्डीगढ़, 15.02.25- : माघ पूर्णिमा पर सेक्टर-35 के बंग भवन में श्री नारायण पूजा का विशेष आयोजन किया गया। पुरोहित सुनील चैटर्जी ने भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा-अर्चना कर कथापाठ किया। उसके बाद पुष्पांजलि और शांतिजल देकर श्रद्धालुओं को भोग प्रसाद बांटा। पुरोहित सुनील ने बताया, श्री हरि की पूजा करने का विधान सुख, शांति और स्वस्थ शरीर के लिए है जिससे परिवार में समृद्धि आए। पूजा में पांच के क्रम में चीजें नारायण पूजा में चढ़ाई जाती हैं। जैसे पांच पान पत्ते, पांच सुपारी, पांच जनेऊ, पांच केले व मिठई और पांच सिक्के। शास्त्रों में माघ पूर्णिमा की बहुत महत्ता बताई गई है। यह माना जाता है कि इस दौरान भगवान श्री हरि, माता लक्ष्मी, और चंद्र देव की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इसलिए भगवान श्री हरि और मां लक्ष्मी को स्थापना करके नारायण पूजा की जाती है।