नगरोटा, 15 फरवरी। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आर.एस बाली ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती पर विशेष बल देते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 15 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में किसानों को सशक्त और ग्रामीण आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरू की गई हैं। शनिवार को लुहना तथा सदू बरग्रां में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि खेती की लागत को कम करने किसानों की आय एवं उत्पादकता को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आगामी दस वर्षों में राज्य को ‘समृद्ध और आत्मनिर्भर’ बनाने के लिए आत्मनिर्भर हिमाचल की परिकल्पना की है। हमारी सरकार ‘समृद्ध किसान समृद्ध हिमाचल’ के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार ने रोजगार को बढ़ावा देने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना के तीसरे चरण के तहत राजीव गांधी प्राकृतिक खेती स्टार्ट-अप योजना की शुरूआत की गई है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार ने हाल ही में सात जिलों में बागवानी और सिंचाई परियोजनाओं के लिए 1,292 करोड़ रुपये की योजना शुरू की है।
उन्होंने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र की पंचायतों के समग्र विकास करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने लूहना से बड़ोह सड़क निर्माण करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे इससे हजारों लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया गत दो वर्षों में लूहना और सदू बरग्रां पंचायत में सड़क, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल तथा विद्युत की बेहतर सुविधा के लिए लगभग 10 करोड़ रूपये व्यय किए गए हैं।
*’यह रहे उपस्थित’
इस दौरान एसडीएम नगरोटा बगवां मुनीश शर्मा, मान सिंह, प्रताप रियाड़, अरुण कटोच, अधिशाषी अभियंता राजीव शर्मा, विवेक ठाकुर, कमल चैधरी, बीडीओ लतिका, बीडीओ सुरजीत सिंह, तहसील कल्याण अधिकारी सुभाष चंद, प्रधान वीना, प्रधान अर्चना देवी, उपप्रधान दिलीप सिंह, पूर्व बीडीसी चेयरमैन निशा देवी, शशि, देसराज, गायत्री, पंचायत प्रतिनिधि, महिला मंडल, युवा क्लब के सदस्य सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।