*अग्रोहा में सरकार द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं करवाएं जा रहे है- बजरंग गर्ग
*हरियाणा सरकार को अग्रोहा के विकास के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए- बजरंग गर्ग
*अग्रोहा में सर्विस लाईन पूरी तरह से टूटने के कारण हर रोज एक्सीडेंट हो रहे है- बजरंग गर्ग
*सरकार को तुरंत प्रभाव से सर्विस लाईन, सिवरेज लाईन व बरसाती नालों का काम करवाना चाहिए- बजरंग गर्ग
*सरकार को अग्रोहा के विकास के लिए अग्रोहा को उपतहसील बनानी चाहिए- बजरंग गर्ग
हिसार, 15.02.25-- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अग्रोहा में जनता व व्यापारियों द्वारा सरकार ने विकास कार्य ना करवाने के विरोध में जो धरना दिया जा रहा है। उस धरने का समर्थन करते हुए उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा में सरकार द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं करवाएं जा रहे है। हरियाणा सरकार को अग्रोहा के विकास के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए जबकि अग्रोहा में सर्विस लाईन पूरी तरह से टूटी हुई हैं। बरसाती नाले बंद पड़े है। थोड़ी सी बारिश होने पर बरसात का पानी सकड़ो पर खड़ा हो जाता है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा नैशनल हाइवे पर होने के कारण भारी यात्रा-यात्र रोड़ पर रहता है। अग्रोहा में सर्विस लाईन पूरी तरह से टूटने के कारण हर रोज एक्सीडेंट हो रहे है। जिस के कारण काफी लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हो चुके है। व्यापारी व ग्रामीणों द्वारा बार-बार प्रदर्शन धरने के बावजूद भी सरकार व प्रशासन के कानों में जु तक नही रेग रही है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से सर्विस लाईन, सिवरेज लाईन व बरसाती नालों का काम करवाना चाहिए। सरकार को अग्रोहा के विकास के लिए अग्रोहा को उपतहसील बनानी चाहिए। अग्रोहा धर्मनगरी थी और महाराजा अग्रसेन जी की राजधानी है। अग्रोहा में हर रोज हजारों लोग अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए व अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ईलाज करवाने आते है मगर बड़े शर्म से कहना पड़ता है कि सरकार द्वारा अग्रोहा में किसी प्रकार की मूलभूत सुविधा ना होने से आने जाने वाली जनता को बड़ी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बजरंग गर्ग ने सरकारी अधिकारियों को फोन करके अग्रोहा में रुके हुए विकास कार्य व सर्विस लाईन का काम पूरा करने के लिए कहा।इस अवसर पर रमेश गोदारा, ईश्वर सेठ, अनूप गोदारा, मनोज महता, केजी असीजा, पूर्व सरपंच बलवीर भामबू, लीलू राम मूडं, सुभाष गोदारा, दलीप चौहान, राजवीर भामबू, प्रमजीत जाखड़, रामकुमार ताखर, सतबीर कुंडलियां, लालचंद ढांका आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।