आगामी गेहूं खरीद सीजन से पहले मंडियों में बढ़ाएं प्लेटफार्म: डीसी
बोले, किसानों को पंजीकरण करवाने के लिए करें प्रेरित
मजदूरों की स्वास्थ्य जांच करवाने के भी दिए निर्देश
धर्मशाला 15 फरवरी। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सचिव ए०पी०एम०सी० को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी खरीद सीजन में ए०पी०एम०सी० की मण्डियों में प्लेटफॉर्म को बढाया जाए तथा सभी मण्डियों के प्रवेश द्वार व चारदिवारी लगाई जाए ताकि आवारा पशुओं से अनाज को कोई नुकसान न हो सके। शनिवार को उपायुक्त कार्यालय में जिला कागड़ा में स्थित अनाज मण्डियों में गेहूं खरीद हेतु विभिन्न विभागों जिसमें खाद्य आपूर्ति विभाग, भारतीय खाद्य निगम, ए०पी०एम०सी० तथा कृषि विभाग के अधिकारियों की समन्वय बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने स्थाई बिजली की व्यवस्था, शौचालय सुविधा तथा मण्डियों में भंडारण क्षमता को बढानें तथा रियाली मंडी में धर्मकांटा लगाने के निर्देश भी जारी किए। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय प्रबन्धक, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम धर्मशाला को निर्देश दिए कि वे आगामी गेहूं खरीद सीजन से पहले सभी मजदूरी कार्य करने वाले मजदूरों की स्वास्थ्य जांच करवाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त किसानों में जागरूकता अभियान चलाएं, ताकि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना पंजीकरण अनाज मण्डियों में करवा सके, और उन्हें अपनी फसल बेचने में कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त उन्हें निर्देशित किया कि वे उपमण्डलाधिकारी बैजनाथ के सहयोग से नई अनाज खरीद मंडी हेतु उचित स्थान का चयन करना सुनिश्चित करें।
इससे पहले जिला निंयत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति कांगड़ा द्वारा अनाज मण्डियों में भंडारण सम्बन्धित समस्याओं से अवगत करवाया तथा अनुरोध किया कि भंडारण क्षमता, व मूलभूत सुविधाओं को सदृड़ किया जाए, ताकि किसानों को अपना अनाज बेचने में कोई असुविधा न हो। इस बैठक में ए०पी०एम०सी० चेयरमैन श्री नरेंद्र मोंगरा, जिला नियंत्रक श्री पुरषोतम सिंह, उपनिदेशक, कृषि विभाग श्री कुलदीप धीमान, सचिव ए०पी०एम०सी० श्री दीक्षीत, क्षेत्रीय प्रबन्धक, हि०प्र०रा० ना०आ०नि० धर्मशाला श्री स्वर्ण सिंह, भारतीय खाद्य निगम से श्री मंयक कुमार ने बैठक में भाग लिया।
===================================
स्वर कोकिला वर्षा कटोच ने रेडिया किसान दिवस में बांधा समां
धर्मशाला, 15 फरवरी। आकाशवाणी धर्मशाला द्वारा शनिवार को विकास खंड रैत की ग्राम पंचायत गोडला में रेडिया किसान दिवस आयोजित किया गया इसमें लोक गायिका वर्षा कटोच अपने सुरों की छटा बिखेर कर समां बांधा इस अवसर उपस्थित दर्शकों ने इनके गीतों की थाप पर झूमकर इस कार्यक्रम का आनंद उठाया। इस अवसर पर पशु पालकों तथा किसानों की उपस्थिति में किसान वाणी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया इसमें उपस्थित किसानों तथा पशु पालकों ने विशेषज्ञों से संवाद कर अपनी समस्याओं का निदान भी पाया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रमुख गेरिंद्र सी ठाकुर, कृषि उपनिदेशक डा कुलदीप धीमान, पशु पालन विभाग से डा अभिषेक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग विकास पठानिया और सुरिंद्र ने दिया।
===================================
1 मई से शुरू होगी 8वीं आर्थिक जनगणना: अतिरिक्त उपायुक्त
धर्मशाला, 15 फरवरी। जिला काँगड़ा में 8वीं आर्थिक गणना 2025-26 से सम्बन्धित विशेष बैठक का आयोजन अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को किया गया, जिसमें जिला स्तरीय समन्वय समीति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। अनुसंधान अधिकारी जिला काँगड़ा स्वर्ण लता ने बताया कि गणना का क्षेत्रीय कार्य 1 मई 2025 से शुरू हो जाएगा और ये कार्य राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि राज्य स्तरीय समन्वय समिति की ओर से जारी निर्देशानुसार जिले में गणना का कार्य सुचारू रूप से सम्भव हो पाएगा। उन्होंने इस गणना के लिए विभिन्न बिन्दुओं को विशेष रूप से अलग-2 चर्चा कर सभी अधिकारियों को अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि इस गणना में घरेलू उद्यमों समेत सभी प्रतिष्ठानों को शामिल किया जाएगा। इसके साथ-साथ इसमें डेटा कैप्चर, सत्यापन रिपोर्ट निर्माण और प्रसार के लिए एक आई टी आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आर्थिक जनगणना 2025-26 के लिए इसके अतिरिक्त एन्यूमेरेटर के तौर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा वर्कर और सुपरवाइजर के लिए पटवारी, पंचायत सहायक व पंचायत सचिव की तैनाती कर दी जाएगी तथा इस गणना में सारा डेटा मोबाइल ऐप के माध्यम से एकत्रित किया जाएगा।