सामर्थ्य में अब एयर होस्टेस कोर्स के लिए भी मिलेगी आर्थिक मदद

ऊना, 15 फरवरी। ऊना जिला प्रशासन ने अपनी युवा और महिला कल्याण के लिए समर्पित पहल सामर्थ्य के दायरे को और व्यापक बनाते हुए अब इसमें लड़कियों को एयर होस्टेस कोर्स के लिए भी आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया है। उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिले के गरीब परिवारों की लड़कियों को एयर होस्टेस कोर्स के लिए एक लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इससे एयर होस्टेस बनने का सपना देखने वाली गरीब परिवारों की बच्चियों को एयरलाइंस सेक्टर में एक सशक्त और सफल करियर बनाने में मदद मिलेगी।

*आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए ये हैं शर्तें

इस कार्यक्रम के तहत गरीब परिवारों की लड़कियां (जिनके पिता जीवित नहीं हैं या 60 प्रतिशत से अधिक शारीरिक रूप से अक्षम हैं) आवेदन कर सकती हैं। प्रार्थी की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय 60 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रार्थी की आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और वे जिला ऊना के स्थायी निवासी होने चाहिए। प्रार्थी ने किसी अन्य योजना का लाभ नहीं लिया हो। योजना के तहत चयनित लड़कियों को एयर होस्टेस कोर्स के लिए एक लाख रुपये तक की राशि प्रदान की जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त कार्यालय के कक्ष नंबर 413 में संपर्क किया जा सकता है।=============================

‘सहयोग’ पहल से निर्माण श्रमिकों को अपना पंजीकरण और दावा फॉर्म भरना हुआ आसान

ऊना, 15 फरवरी। श्रम कल्याण अधिकारी अमन शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में ‘सहयोग’ नामक नई पहल की शुरुआत की गई है जिसका उद्देश्य क्षेत्र में काम करने वाले निर्माण श्रमिकों को उनके पंजीकरण और दावा फॉर्म भरने में सहूलियत प्रदान करना है। यह पहल श्रमिकों की स्थिति का अनुभव करने के बाद शुरू की गई है ताकि वे बिना समय और पैसे खर्च किए अपने घर पर ही इन फॉर्मों को भर सकें। उन्होंने बताया कि ऊना जिले की प्रत्येक पंचायत में जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जा रहें है ताकि कोई भी निर्माण श्रमिक श्रम कल्याण कार्यालय में पंजीकरण करवाने से न छूटे और हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे। सहयोग पहल के तहत शैक्षणिक संस्थानों से शुरुआत की गई है और ऊना जिले के सभी सरकारी और निजी आईटीआई में जागरूकता शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।

अमन शर्मा ने बताया कि पहले राज्य भर में निर्माण श्रमिकों को पंजीकरण और दावा फॉर्म भरने के लिए जिला और ब्लॉक कार्यालय जाना पड़ता था, जिससे उनका समय और पैसा बर्बाद होता था। इस ‘सहयोग’ पहल के से अब श्रमिक या उनके बच्चे घर पर ही इन फॉर्मों को भर सकते हैं, और उन्हें कार्यालय आने-जाने की आवश्यकता कम हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर एक वीडियो श्रृंखला शुरू की गई है, जिसमें बिंदुवार तरीके से दिखाया गया है कि इन फॉर्मों को कैसे भरना है और संदर्भ के लिए नमूना भरा हुआ फॉर्म भी दिया गया है। यह वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध हैं, और कोई भी श्रमिक इन्हें देखकर पंजीकरण और दावा फॉर्म (वित्तीय सहायता के लिए) भरने में मदद ले सकता है।
अमन शर्मा ने कहा कि इस पहल का मुख्य मकसद अंतिम छोर पर बैठे श्रमिकों तक हर संभव तरीके से लाभ पहुंचाना है ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। सभी निर्माण श्रमिक जो इस पहल का लाभ उठाना चाहते हैं, वे यूट्यूब पर जाकर “श्रम कल्याण कार्यालय ऊना” या लेबर वेलफेयर ऑफिस ऊना सर्च करके संबंधित वीडियो के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

==============================

धनेटा, सिल्ह, मझीण तथा साथ लगते क्षेत्रों में 18-19 को बाधित रहेगी बिजली

हमीरपुर 15 फरवरी। विद्युत सब स्टेशन अणु के सहायक अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि 18 और 19 फरवरी को नादौन के विद्युत सब स्टेशन में उपकरणों को बदलने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते 11केवी फीडर धनेटा, सिल्ह, मझीण और इनके साथ लगते क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 से शाम 5 बजे तक पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता ने बताया कि 11केवी फीडर नादौन, भूंपल, बड़ा, कोहला, सेरा, जलाड़ी और इनके साथ लगते क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान उक्त क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

========================================

SOLAN,15.02.25

100 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 21 फरवरी को

मैसर्ज़ हेटरो लैब्स बद्दी में 25 तथा मैसर्ज़ मैकलियोड्स फार्मास्यूटिकल्स बद्दी के 75 फ्रेशर ट्रैनी पदों पर भर्ती के लिए 21 फरवरी, 2025 को उप रोज़गार कार्यालय बद्दी (मॉडल कैरियर सेंटर) नज़दीक गुरूद्वारा संडोली ज़िला सोलन में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।
जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पदों के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता डी.फार्मा, बी.फार्मा, एम.फार्मा, एम.एस.सी. केमिस्ट्री, आई.टी.आई. मैकेनिकल, डिप्लोमा मैकेनिकल तथा आयु 21 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. से प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभाग के पोर्टल पर कैंडिडेट लॉग इन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्र व दस्तावेज़ सहित उप रोज़गार कार्यालय बद्दी (मॉडल कैरियर सेंटर) नज़दीक गुरूद्वारा संडोली में 21 फरवरी, 2025 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए आवेदक को कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि आवेदक अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01792-227242, मोबाईल नम्बर 70186-01250 तथा 98169-28706 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

=====================================

सोलन दिनांक 15.02.2025

वॉलीबाल में विशेष चयन परीक्षण धर्मशाला में 25 से 27 फरवरी तक

राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र धर्मशाला, ज़िला कांगड़ा में 25 से 27 फरवरी, 2025 तक वॉलीबाल में आवासीय आधार पर लड़कियों के लिए विशेष चयन परीक्षण आयोजित की जा रही है। यह जानकारी केन्द्र प्रभारी राकेश जस्सल ने दी।
उन्होंने कहा कि विशेष चयन परीक्षण के लिए इच्छुक खिलाड़ियों को 25 फरवरी, 2025 को प्रातः 08.00 बजे भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र, खेल परिसर, निकट क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला, ज़िला कांगड़ा में उपस्थित होना होगा।
उन्होंने कहा कि चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र में वॉलीबाल खेल में प्रशिक्षकों के विशेषज्ञ पैनल द्वारा कोचिंग दी जाएगी, खेल किट प्रदान की जाएगी, प्रशिक्षण अवसंरचना एवं उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे तथा प्रतिस्पर्धात्मक एक्सपोज़र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चयनित खिलाड़ियों को शैक्षिक खर्च, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा तथा खेल विज्ञान कर्मचारियों के माध्यम से नवीनतम वैज्ञानिक सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि अंतिम चयन भारतीय खेल प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार योग्यता, सीटों की उपलब्धता तथा आयु सत्यापन परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
राकेश जस्सल ने कहा कि रिपोर्टिंग के समय खिलाड़ियों को जन्म तिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, खेल उपलब्धि प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की मूल प्रतियां एवं प्रत्येक की दो-दो स्व प्रमाणित फोटो प्रतियां साथ रखनी होंगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अपने पासपोर्ट साईज के 04 फोटो भी साथ रखने होंगे।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए सहायक वॉलीबाल प्रशिक्षक अंकुश कुमार के मोबाईल नम्बर 98161-07438 तथा सहायक वॉलीबाल प्रशिक्षक अंजलि के मोबाईल नम्बर 87085-53893 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
केन्द्र प्रभारी ने कहा कि चयन परीक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को खान-पान एवं रहने की सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी।