शिमला:28.03.25-आज दिनाँक 28 मार्च, 2025 को पूर्वाह्न 10:30 बजे बजट सत्र के आखिरी दिन नवोदय विद्यालय ठियोग के 76 बच्चों ने विधान सभा सचिवालय पहुँचकर कौंसिल चैम्बर के बाहर विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां से मुलाकात की। इस अवसर पर नवोदय विद्यालय ठियोग के अध्यक्ष एवं जिलाधीश शिमला अनुपम कश्यप स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता शौनिक तथा पुलिस अधीक्षक जिला शिमला संजीव गांधी भी मौजूद थे। इस अवसर पर जिलाधीश शिमला एवं विद्यालय के अध्यक्ष अनुपम कश्यप तथा प्रधानाचार्य संगीता शौनिक ने पठानियां को स्कूल की गतिविधियों, कार्यक्रमों तथा वर्ष भर की उपलब्धियों के बारे विस्तृत जानकारी दी तथा विद्यालय मे पढ़ रहे छात्रों के प्रदर्शन का भी ब्यौरा दिया। विधान सभा अध्यक्ष को अवगत करवाते हुए विद्यालय के चेयरमैन अनुपम कश्यप ने कहा कि सभी छात्र विधान सभा की कार्यवाही देखने के इच्छुक थे तथा आपकी अनुमति से आज यह सम्भव हो पाया है।

इस अवसर पर बच्चों से संवाद करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि जब विधान सभा सदस्य अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र से चुनकर आते हैं तो वह सब मिलकर विधान सभा का गठन करते हैं। जिनकी संख्या ज्यादा होती है वह सरकार बनाते हैं तथा जिनकी संख्या कम होती है वह विपक्ष की भूमिका निभाते हैं। सरकार का मुखिया मुख्य मंत्री होता है तथा मंत्रीपरिषद के सदस्य भी सरकार में शामिल होते हैं। हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री समेत 12 मंत्रीपरिषद सदस्यों का प्रावधान है।

पठानियां ने कहा कि हमारी संसदीय प्रणाली संघीय ढाँचे पर आधारित है जिसमें राज्य तथा संघ शामिल हैं। इस अवसर पर छात्रों ने विधान सभा अध्यक्ष से कई प्रश्न भी पूछे जिसका उन्होने सिलसिलेवार जवाब दिया। इस अवसर पर कुछ पत्रकारों से बात करते हुए पठानियां ने कहा कि जिस तरह छात्र – छात्राएँ तथा युवा सदन की कार्यवाही देखने के लिए आकर्षित हो रहे हैं तथा हर रोज 100 के करीब विद्यार्थी यहाँ सदन की कार्यवाही देखने आ रहे हैं यह लोकतान्त्रिक प्रणाली की मजबूती का सबब है तथा युवाओं का इस प्रणाली में अटूट विश्वास है।

12 जून, 2023 को आयोजित किए गए बाल सत्र पर छात्रों के साथ संवाद के दौरान पठानियां ने कहा जिस तरह बाल सत्र में बच्चों ने अपना अभिनय एक मुख्यमंत्री, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर तथा मंत्रीपरिषद के सदस्य के रूप में किया वह अविस्मरणीय तथा आश्चर्यचकित करने वाला था क्योंकि जिन ज्वलंत विषयों को उन्होने उठाया और उस पर चर्चा उपरान्त समाधान खोजने का प्रयास किया वह अनुकरणीय एवं सराहनीय था। बाल सत्र आयोजन के पीछे कारण था कि सभी इस प्रणाली को जाने, समझें तथा इससे रूबरू हों ताकि इस प्रणाली के महत्व को हर जन तक पहुँचा सकें। विधान सभा अध्यक्ष ने सभी को सदन की कार्यवाही देखने के लिए आमंत्रित किया तथा सभी को अपनी ओर से अनंत शुभकामनाएँ दी।

(हरदयाल भारद्वाज)

संयुक्त निदेशक एवं मुख्य प्रवक्ता,

हि0प्र0 विधान सभा।