*"Our government has been formed, and the first thing we will do is inaugurate the escalator at the Ambala Cantonment Civil Hospital on Monday" - Cabinet Minister Anil Vij

*Vij's warning to officers - "Only those officers who work will remain here" - Anil Vij

*"We have begun inspecting the ongoing development projects as soon as the elections over" - Vij

*"I have worked and will continue to work, that has been my slogan" - Vij

*"The stubble burning case is being heard in the honorable Supreme Court" - Vij

*"The father-son duo used to go to sleep imagining themselves as Chief Ministers, but people rejected them" - Vij

*"It seems the Congress party is about to shut down" - Vij

*"Now that the elections are over, everyone will focus on the membership campaign" - Vij

*"Anil Vij proudly said on every media platform that the BJP government will form for the third time as well" - Vij


Chandigarh/Ambala, October 19- Haryana Cabinet Minister Anil Vij today said that "Our government has been formed, and now the first thing we will do is inaugurate the escalator that has been installed at the Civil Hospital in Ambala Cantonment on Monday." Repeating his warning to offices, Vij said that "Only those officers who work will remain here."

Sh.Vij was responding to questions asked by media persons today. He arrived at Ambala's T-point in his usual style, where BJP workers expressed their happiness by distributing sweets to the public.

*"I have worked and will continue to work, that has been my slogan" - Vij

Sh.Vij stated that as soon as the elections ended, he began inspecting the ongoing development projects and instructed officers to complete the tasks swiftly. He mentioned that for the first time, an escalator has been installed at the Ambala Cantonment Civil Hospital, which will be inaugurated on Monday. Reiterating his warning to officers, Vij said that his slogan has been "I have worked and will continue to work," and only those officials who align with this slogan will remain here.

*"The stubble burning case is being heard in the honorable Supreme Court" - Vij

Responding to former Chief Minister Bhupinder Singh Hooda’s statement that the government is intimidating farmers over stubble burning and Congress leader Randeep Surjewala's remark that if the government does not retract this decision, the Congress will protest, Cabinet Minister Anil Vij retaliated, saying, "The stubble burning case is being heard in the honorable Supreme Court. Now, Mr. Hooda has woken up late. The decision will be taken based on the Supreme Court's orders."

*"The father-son duo used to go to sleep imagining themselves as Chief Ministers, but people rejected them" - Vij

Reacting to Surjewala’s call for protests, Vij said that "Protest all you want for the next five years because the public has already rejected you. When you needed the people, they did not stand with you. Despite your claims of anti-incumbency, the father-son duo used to go to sleep imagining themselves as Chief Ministers, but the people rejected them."

*"It seems the Congress party is about to shut down" - Vij

After the Congress lost the state assembly elections and Congress leader Captain Ajay Yadav resigned from all his positions, Anil Vij remarked that "Looking at the state of Congress, it seems their shop is about to shut down, and perhaps some others might follow Captain’s lead."

*"Now that the elections are over, everyone will focus on the membership campaign" - Vij

The BJP has now launched its active membership campaign, with Prime Minister Narendra Modi being the first to enroll as an active member. On this, Vij said that "Ours is an organizational party, and everyone must become a member. There are different rights for members and active members. Only active members can hold a post. Now that the elections are over, everyone will focus on the membership campaign."

*"Anil Vij proudly said on every media platform that the BJP government will form for the third time as well" - Vij

Commenting on the Congress's infighting over the Chief Minister's position earlier and now over the position of Leader of the Opposition, Vij said that "There’s nothing, but they’re still fighting" He added that the opposition doesn't understand the pulse of the people, while Anil Vij confidently claimed on every media platform that the BJP government would be formed for the third time, without any alliances, because he understands the people's sentiments. He said that, "If a doctor fails to read the pulse of the patient, he should close his clinic."

========================================

ध्येय के साथ चलने वाला आदमी अपनी मंजिल तक पहुंचता है : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

शिक्षण संस्थानों का मकसद देश के लिए अच्छा, काबिल व संस्कारिक नागरिकों का निर्माण करना है : मंत्री अनिल विज

एसडी कालेज में आयोजित 47वें जोनल यूथ फेस्टिवल में बतौर मुख्यतिथि शिरकत करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कालेज को अपनी पहली ग्रांट से 10 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की

चंडीगढ़/अंबाला, 19 अक्टूबर – हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि बिना ध्येय के चलने वाला आदमी कहीं नहीं पहुंचता, मगर जो ध्येय के साथ चलता है वह मंजिल तक पहुंचता है। जितने भी शिक्षण संस्थान है इनका मकसद देश के लिए अच्छे, काबिल व संस्कारिक नागरिकों का निर्माण करना है और जब ऐसा होगा उस देश का मुकाबला कोई नहीं कर सकेगा।

श्री विज आज शाम एसडी कॉलेज, अंबाला छावनी में 47वें जोनल यूथ फेस्टिवल में बतौर मुख्यतिथि संबोधन दे रहे थे।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जोनल यूथ फेस्टिवल में विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यों का प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें देश भक्ति और राष्ट्र के अनुरूप कार्यक्रम भी करने चाहिए। उन्होंने कहा कि डांस डिस्को में भी होता है और सांस्कृतिक भी होता है। विचार व शक्तियां दोनों है, मगर चुनना हमने है कि हम किसको चुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस यूथ फेस्टिवल में आकर उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है। उनके समय कालेज में यूथ फेस्टिवल होते थे तो वह इन्हें चाव से देखते थे। उन्होंने कहा कि यूथ फेस्टिवल में युवाओं को भाग लेना चाहिए और यह भी काफी जरूरी है।

इस दौरान श्री विज कार्यक्रम का आयोजन कर रहे एसडी कालेज को अपनी मंत्री कोटे की पहली ग्रांट से 10 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। इससे पहले, एसडी कालेज में पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज का कालेज प्रिंसिपल राजिंद्र राणा, प्रो. नवीन गुलाटी, नीलइंद्रजीत संधु, प्रिंसिपल अनुपमा आर्या व अन्य ने स्वागत किया। विद्यार्थियों ने कई कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जिनकी कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सराहना की। कालेज प्रबंधन समिति की ओर से मंत्री अनिल विज को पगड़ी पहनाकर व शॉल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

इस कालेज में आता हूं तो ऐसे लगता है कि मानों समय रुक गया हो : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में चुनाव संपन्न हुए है और चुनाव के दौरान बहुत व्यस्त कार्यक्रम रहा और इसके उपरांत उन्हें जब एसडी कालेज में आयोजित कार्यक्रम में आने का निमंत्रण मिला तो उनकी खुशी की सीमा नहीं थी। उन्होंने कहा कि वह इसी कालेज के विद्यार्थी रहे हैं और जब भी वह इस कालेज में आते हैं तो ऐसे लगता है कि मानों समय रुक गया हो। उनकी आंखों के सामने 1968 का दृश्य चलने लगता है जब स्कूल से पास होने पर उनकी मां एसडी कालेज में एडमिशन कराने के लिए उन्हें लेकर आई थी। उनका तब नॉन-मेडिकल में एडमिशन कराया गया और आज वह जो भी है वह इसी कालेज की वजह से हूं। इसी कालेज में वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हुए और कॉलेज के महासचिव भी बने। इस बार जब वह सातवीं बार चुनाव जीते तो नतीजा निकलने पर सबसे पहले उन्हें एसडी कॉलेज के उनके उस समय के प्रोफेसर गोपाल किशन का फोन आया जिन्होंने उन्हें बधाई दी।

युवाओं को देश का अच्छा राजनेता बनने का भी सपना देखना जरूरी है : विज

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम जब आजाद हुए तब प्रजातांत्रिक व्यवस्था को स्वीकार किया। हमें कई वर्षों की गुलामी के बाद आजादी का दिन देखने को नसीब हो रहा था। आजादी के लिए भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव सिंह, नेता जी सुभाष चंद्र बोस व अनेकों सैनिक शहीद हुए। उस समय प्रजातांत्रिक पद्धति को अंगीकार किया गया और इस पद्धति से कई लोग चुनकर आते रहे। उन्होंने एक बार विधानसभा में कहा था कि अपने बारे में अगर कुछ सुनना है तो रेलवे स्टेशन, बस, गाड़ी, चाय की दुकान व अन्य स्थान पर थोड़ी देर खड़े हो जाए कि लोग तुम्हारे बारे क्या सोचते हैं। इसलिए वह जिस भी शिक्षण संस्थान में जाते हैं वह एक बात अवश्य कहते हैं कि आप इंजीनियर, डाक्टर व अन्य कुछ बनने के सपने देखते हो, मगर कोई यह सपना भी देखे कि वह इस देश का अच्छा राजनेता भी बनूंगा। उन्होंने कहा कि आज अच्छे राजनेताओं की भी जरूरत है।

अम्बाला छावनी की जनता को सैल्यूट करता हूं जिन्होंने मुझे सातवीं बार विधायक बनाया : विज

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि वह सातवीं बार अम्बाला छावनी से विधायक बने है और वह अम्बाला छावनी के निवासियों को सेल्यूट करते हैं जिन्होंने उन्हें विधायक बनाया। उन्होंने कहा कि एसडी कालेज में चल रहा यूथ फेस्टिवल उर्जा का स्त्रोत व शक्ति कुंज है। किसी भी देश को मोल्ड करने की ताकत उस देश के यूथ में हैं। यूथ ठीक दिशा में चले यह भी जरूरी है ताकि वह नकारात्मकता की ओर न जाए और गलत कार्यों में न शामिल हों और देश के अच्छे नागरिक बनें। नागरिक बनने के लिए केवल किताबी ज्ञान काफी नहीं है उन्हें अन्य क्षेत्रों में भी उत्थान करना चाहिए ताकि उनके अंदर कला को उभारा जा सके।