सोलन -दिनांक 19.10.2024

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) की बैठक आयोजित

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव की अध्यक्षता में आज यहां कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) की बैठक आयोजित की गई।
अजय यादव ने कहा कि आत्मा के लिए वर्ष 2024-25 ज़िला कृषि कार्य योजना के अंतर्गत 1,44,99,434 रुपए बजट स्वीकृत किया गया। उन्होंने कहा कि बजट की राशि में से विभिन्न कार्यों के लिए 36,40,347 रुपए व्यय किए जा चुके हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि बजट में कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन विभाग के अतिरिक्त विश्वविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र की नवीनतम तकनीक को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि आत्मा का उद्देश्य किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ करना, किसानों के प्राकृतिक उत्पादों का सही मूल्य दिलवाना तथा अधिक से अधिक किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
अजय यादव ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से ज़िला सोलन के लिए कृषि किसान सलाहकार समिति का अध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर को चुना गया।
बैठक में किसानों के रसायन मुक्त उत्पाद विक्रय करने के लिए उचित स्थान चिन्हित करने पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
इस अवसर पर उपस्थित किसानों ने अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए।
परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. योगराज चौहान ने बैठक का संचालन किया।
इस अवसर पर खण्ड कृषि सलाहकार समिति सोलन के अध्यक्ष हरदेव, खण्ड कृषि सलाहकार समिति धर्मपुर के अध्यक्ष मोहन कश्यप, खण्ड कृषि सलाहकार समिति कुनिहार के अध्यक्ष हरीश कुमार, खण्ड कृषि सलाहकार समिति नालागढ़ की अध्यक्ष सीमा देवी सहित किसान उपस्थित थे।

=======================================

सोलन -दिनांक 19.10.2024

हर्षवर्द्धन चौहान 21 अक्तूबर को बद्दी के प्रवास पर


उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान 21 अक्तूबर, 2024 को ज़िला सोलन के बद्दी के प्रवास पर आ रहे हैं।
हर्षवर्द्धन चौहान 21 अक्तूबर, 2024 को प्रातः 11.00 बजे बद्दी के मखनुमाजरा स्थित बद्दी यूनिवर्सिटी ऑफ इमर्जिंग साईस एण्ड टेकनोलॉजी में आयोजित फार्मा लैब केम एक्सपो बद्दी फार्मा एण्ड लैब एक्सबिशन में मुख्यातिथि होंगे।

========================================

सोलन- दिनांक 19.10.2024

21 अक्तूबर को आपदा प्रबंधन पर पत्रकारों के लिए कार्यशाला

अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन अजय यादव ने कहा कि 21 अक्तूबर, 2024 को प्रातः 10.30 बजे स्थानीय मीडिया के लिए आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
अजय यादव ने कहा कि 21 अक्तूबर, 2024 को आयोजित होने वाली आधे दिन की कार्यशाला ज़िला परिषद कार्यालय के सभागार में होगी। उन्होंने कहा कि कार्यशाला का विषय ‘आपदा प्रबंधन में मीडिया की भूमिका’ होगा।
उन्होंने सभी पत्रकारों से कार्यशाला में भाग लेने का आग्रह किया।

=====================================

सोलन -दिनांक 19.10.2024

23 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त सूचना के अनुसार 11 के.वी. सोलन नम्बर 01 तथा 02 एवं एमइएस फीडर की आवश्यक मुरम्मत के दृष्टिगत सोलन के कुछ क्षेत्रों में 23 अक्तूबर, 2024 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 23 अक्तूबर, 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक आईटीआई, पराशर कॉम्प्लेक्स, चिल्ड्रन पार्क, पुराना उपायुक्त कार्यालय, मॉल रोड (पुराना उपायुक्त कार्यालय चौक से मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी आवास तक), अमर होटल, सिटी प्लाजा, हिमानी होटल, पैरागोन होटल, हिमालयन पाइप, सिंघला नर्सिंग होम, सेर क्लीन, क्लीन, सनी साइड, अमित अपार्टमेंट, डीएवी स्कूल सनी साइड एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसी प्रकार हवेली, शांडिल निवास, सेंट ल्यूक्स स्कूल, एसआइएलबी, जौणाजी मार्ग, नडोह धाली, शूलिनी नगर, शक्ति नगर, क्षेत्रीय अस्पताल, शिल्ली मार्ग, मोहन कॉलोनी, शूलिनी माता मंदिर, दुर्गा क्लब, नरसिंह मंदिर, अस्पताल मार्ग, चौक बाजार, गंज बाजार, बाण मोहल्ला, मधुबन कॉलोनी, कोटलानाला, ऑफिसर कालोनी, साहनी कॉम्प्लेक्स, ठोडो मैदान, लक्कड़ बाजार, राजगढ़ मार्ग, नगर निगम सोलन, डांग कॉम्प्लेक्स, सर्कुलर रोड, रेनॉल्ट शोरूम, जवाहर पार्क, हरि मंदिर, धोबीघाट एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसी दिन एमइएस क्षेत्र, अपर बाजार, मालरोड, पुराना बस अड्डा से आईटीआई गेट, दूरभाष केन्द्र, पांडे हाउस, माइक्रोवेब, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, बिन्दल कॉलोनी, लोअर बाजार, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, नेगी कॉलोनी, आनन्द काम्प्लेक्स कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि किन्हीं अपरिहार्य कारणों तथा खराब मौसम के कारण उपरोक्त तिथि तथा समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

==============================================

सोलन-दिनांक 19.10.2024

23 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कण्डाघाट से प्राप्त सूचना के अनुसार 33/11 के.वी. उप विद्युत केन्द्र कण्डाघाट के रखरखाव के दृष्टिगत कण्डाघाट के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उप केन्द्र कण्डाघाट के सहायक अभियंता ने दी।
उन्होंने कहा कि 23 अक्तूबर, 2024 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक वाकनाघाट, छावशा, डुमैहर, कोट, क्वारग, कोठी भारा, आंजी ब्राहमणा, सैंज, गोग, कैथलीघाट, शालाघाट, बीशा, बाशा, सुरो, जे.पी. विश्वविद्यालय, कण्डाघाट, चायल, दोची, मिलिट्री स्कूल, जीतनगर, आलमपुर, भलावग, हिन्नर, कुरगल, मिहानी, बिन्नू, तुन्दल, साधुपुल, दुमटी, कोटला, चौरा, परौथा, हाथों, पलेच, हाउसिंग बोर्ड, एयर फोर्स कालोनी, डुबलू, टिक्कर, नगाली, मिनी सचिवालय तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।
.0.