BILASPUR, 25.09.24-जिला प्रशासन बिलासपुर ने स्पर्श कार्यक्रम के अंतर्गत अडिप तथा व्योश्री योजना के माध्यम से मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुखाला में वृद्धजनों/दिव्यांजनों हेतु आकलन शिविर का आयोजन किया गया ! जिसमे दिव्यांगजनों को उनकी दिव्यांगता के आधार पर तथा वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण/ कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाने हेतू आकलन किया गया ! इस आंकलन शिविर में 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण हेतु 54 लोगो का आकलन किया गया जबकि 25 दिव्यांगों का उनकी दिव्यांगता के अनुसार आकलन किया गया !

इस बारे में जाकारी देते हुए जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अमित कुमार ने बताया कि यह शिविर तहसील कल्याण अधिकारी बबिता बंसल की देख रेख में संपन्न हुआ ! जिसमे बीएमओ मारकंड डा सिंगला जुखाला स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक शर्मा , जुखाला पंचायत के प्रधान जगदीश ठाकुर , कोटला पंचायत की प्रधान पूनम शर्मा , सुई सुराहड़ पंचायत प्रधान अरुणा शर्मा , निहारखन बासला पंचायत प्रधान बुधि सिंह सहित कई लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ! इसके साथ ही क्षेत्र की आशा वर्कर , आंगनवाडी कार्यकर्ता सहित स्वयंसेवियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाई ! अमित कुमार ने बताया कि इसी कड़ी में सोमवार को बिलासपुर के किसान भवन में आकलन शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे 18 व्योश्री तथा 14 दिव्यांगों का आकलन किया गया ! इसके साथ ही वहा पर दिव्यंगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए मेडिकल बोर्ड के समक्ष 56 लोगो ने आवेदन किया था ।वुधवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह भराडी में इस आकलन शिविर का आयोजन किया जा रहा है ! जहाँ पर इस शिविर में दिव्यंगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए मेडिकल बोर्ड भी बैठेगा !